प्यार मजबूत होता जब वो आपके पास होता है लेकिन वही प्यार एक कहानी होती है जब one sided होता है। one side love में प्यार बहुत हद से ज्यादा होता है क्यूंकि आपको पता होता है की सामने वाला पसंद करे या ना करे लेकिन आप उसे बहुत पसंद करते है। हर किसी को अपनी लाइफ में कम से कम एक बार तो one sided love होता है क्यूंकि ये किसी से पूछकर नहीं होता।
One sided love की एक खास बात होती है। इसे वही करता है जिसे जिस्म का लालच नहीं होता और ना ही किसी के मोह का क्यूंकि उसे बस मोह होता है तो उसके प्यार को हमेशा खुश देखने का। दुनिया में ऐसे बहुत लोग है जो अपनी गर्लफ्रेंड नहीं बनाते लेकिन एक क्रश जरूर बनाते है।
अगर आप भी किसी से बेपनाह मोहब्बत करते है तो आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ हमने आपके लिए best one sided love quotes लिखे है। जिनको पढ़कर आपको अपने क्रश की याद आ जाएगी और आपके मन में उसके प्रति प्यार और भड़ जायेगा। तो बिना वक्त बर्बाद किये भड़ते है best one sided love quotes in Hindi की ओर ।
One Sided Love Quotes
तेरी मुस्कान देखकर में खुद मुस्कुराता हूँ, आगर तू रो दे न तो तेरी कसम में जीते जी मर जाता है।
प्यार करता हूँ तुमसे इसी वजह से इकरार नहीं करता। डर लगता है की कहीं तुम मुझसे दूर ना हो जाओ।
में तुझसे इकरार नहीं करता हूँ क्यूंकि मुझे तेरी रूह से मोहब्बत है ना की तेरे जिस्म से।
में तुझसे इकरार नहीं करता हूँ क्यूंकि मुझे तेरी रूह से मोहब्बत है ना की तेरे जिस्म से।
तू किसी और को चाहती है लेकिन में तुझपे मरता हूँ , जनता हूँ शायद तू मेरी नहीं हो सकती लेकिन फिर भी तुझसे बहुत मोहब्बत करता हूँ।
तू आज किसी और की है कल वो भी किसी और का होगा। लेकिन में और मेरा प्यार तेरे लिए कभी काम ना होगा।
तू चाहे मुझे अपनाये या ना अपनाये लेकिन मेरे ख्यालो की रानी तो तू ही रहेगी।
तू मेरी बेस्ट फ्रेंड है ये सारा संसार कहता है लेकिन तू मेरे लिए क्या है ये तो में ही जनता हूँ।
जनता हूँ तेरे और मेरे बिच में एक long distance friendship है लेकिन पता नहीं क्यों में तुझे हर रोज अपने ख्याबो में हूँ।
शायद तू मुझे न मिले लेकिन ऐसा तो किसी किताब में नहीं लिखा की जो चीज मिल न सकती हो उसके बारे सोचना भी नहीं चाहिए।
Pain One Sided Love Quotes in Hindi
जब तुझसे एक तरफा मोहब्बत की थी तभी decide कर लिया था की तू मिले या न मिले लेकिन मेरी मोहब्बत काम नहीं होगी।
सब मुझे बोलते है की भाई तू कभी किसी से प्यार क्यों नहीं करता। अब में उन्हें कैसे बताऊ की जो एक तरफा प्यार करते है वो हर किसी पर नहीं मरते।
मेरे जीवन की बस एक ही कहानी है। सुरु तेरे नाम से होती है ख़तम सपनो पर।
दूर से ही देखकर तुझको खुश हो जाया करते है। क्या करे दिल तुझे देखे बिना धड़कता ही नहीं।
अगर देख लूँ तेरा चेहरा तो दिन अच्छा गुजर जाता है। एक तरफा प्यार की यही तो खासियत है की बिना बात किये ही दिल खुश हो जाता है।
तू बस हमेशा खुश रहा कर, तेरे खुश रहने से मुझे नींदे बहुत अच्छी अति है।
काश जो हम चाहते वो हमें मिल सकता। तो भगवन से बस ही चीज मांगता और वो होती तेरी smile.
खुदा ने अगर अप्सरा बनाई होती तो वो भी तुझसे खूबसूरत नहीं होती।
मन्नत तो यही है खुदा से की तू मेरी हो या ना हो लेकिन तुझे तेरी मोहब्बत जरूर मिले।
हमने तो सोचा था की हम उनके बहुत करीब लेकिन पास गए तो पता चला की उन्होंने पहले ही अपना सब कुछ किसी और को दान कर दिया है।
One Sided Love Shayari in Hindi
मोहब्बत बहुत खूबसूरत होती है जब वो एकतरफा हो।
एक तरफ़ा प्यार की बात ही कुछ और होती है उसकी यादों मैं दिन कट जाते है और दुआओ मैं सारी रात।
जो कह दिया वो...... अल्फाज थे। जो कह न सके वो जज्बात वो... जज्बात थे। जो कहते कहते न कह पाए वो..... एहसास थे।
तुम मनो या ना मनो लेकिन जो मोहब्बत तुमसे की है वो ना किसी से की थी और न करेंगी।
तुम दोस्त ऐसे आये जिंदगी मई, की हम यह ज़माना ही भूल गए, तुम्हे याद आये न आये हमारी कभी, पर हम तो तेरे बगैर जीना ही भूल गए।
चाय सा इसक है तुमसे!!! अगर सुबह शाम ना मिले तो सर दर्द रहता है.....
मुझे फुर्सत ही कहाँ की मौसम सुहाना देंखू। तेरी यादों निकलूं तब तो जमाना देखूं।
तेरे बाद हम जिसके होंगे उस रिश्ते का नाम मज़बूरी होगा।
तू ही मिल जाये मुझे बस इतना ही काफी है, मेरी हर सांस ने बस ये ही दुआ मांगी है, जाने क्यूँ दिल खिंचा चला जाता है तेरी तरफ, क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है।
कांच सा नाजुक इश्क है मेरा और उसपर पत्थर सा दिल है तेरा!!
One Sided Love Status in Hindi
जान तो उस वक्त निकलती है जब अपना प्यार किसी और का जिक्र अपनी बातों में करता रहे।
ना काशी, मथुरा, वृन्दवन इस तन का तीर्थ है तेरा मन।
बस तुम्हे पाने की तमन्ना नहीं रही.. मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते है।
ये इश्क़ आसान नहीं है, इसमें टूटना भी पड़ता है और टूट कर भी हँसना पड़ता है।
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है, वर्ण दोस्ती मोहब्बत से कम नहीं होती।
जितना तुझे किसी ने चाहा भी ना होगा, उतना तो मैंने सिर्फ तुझे याद किया है।
मजबूरिया उसकी थी, तनहा मुझे कर दिया।
एक तरफ़ा ही सही प्यार प्यार है उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है...
बदनामी में भी कर सकता हूँ तेरी पर उसमे तोहिं मेरे इश्क़ की होगी।
कौन कहता है के दुरी मिट जाती है मोहब्बत, मिलने वाले तो ख्याल में भी मिला करते है।
Best One Sided Love Quotes in Hindi
ज़िंदगी मैं प्यार क्या होता है? यह उस शख्स से पूछो, जिसने दिल टूटने के बाद भी इंतज़ार किया हो..
जिंदगी ने पूछा की सपना क्या होता है ? हक्कीकत बोली की बंद आँखों में जो अपना होता है, खुली आँखों में वही सपना होता है..
तुझे पाने की उम्मीद खो दी है पर इश्क़ आज भी जिन्दा है।
प्यार ऐसा ही होता है.. होता किसी और का है लेकिन ले कोई ओर जाता है।
कोई एहसान करदे इतना बताकर की भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वालों को।
वो इश्क़ ही क्या जो किसी के चेहरे से हो, मजा तो तब है जब इश्क़ किसी के बातो हो...!!
वो इश्क़ ही क्या जो किसी के चेहरे से हो, मजा तो तब है जब इश्क़ किसी के बातो से हो...!!
गलती हमसे न जाने क्या हुई वो हमें ऐसे भूल गए जैसे कभी पहचानते ही नहीं थे।
सुनो जिसका दर था वही हुआ, बेपनाह मोहब्बे हो गयी न तुमसे।।
कभी तुम्हारी याद आती है, कभी तुम्हारे ख्वाब आते है. मुझे सताने के तरीके तो तुम्हे बेहिसाब आते है..
Sad One Sided Love Quotes in Hindi
जरूरी नहीं इश्क़ में बाँहों सहारे ही मिले, किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है...
जिंदगी बहुत खुबडूसरत हो जाती है, जब साथ देने वाला धोकेबाज न हो..!!
है इश्क़ तो फिर असर भी होगा, जितना है इधर उधर भी होगा।
बहुत रोयेगा जिस दिन मैं याद आउंगी उसे, और कहेगा - एक पागल थी, जो सिर्फ मेरे लिए पागल थी।
आसान है क्या ऐसी मोहब्बत करना जिसके बदलने मोहबत न मिले।
एक लम्हा, सौ सवाल और सो में सिर्फ तेरा ख्याल।
उसे उसकी खूबसूरती पर जरा सा भी गुरुर नहीं, खुदा कसम उसकी ये सादगी मुझे बिलकुल मंजूर नहीं।
तेरा न मिलना, मेरा नसीब ही सही लेकिन मेरी क़िस्मत में लिखा है, तुझे टूट कर चाहना।
पता नहीं कब आएंगे वो दिन जब हम तुम्हे सुबह मिस नहीं बल्कि किश किया करेंगे।
तू वो चाँद है जिसे में पाना नहीं चाहता... पर तुझे देखने एक मौका गवाना भी ना मिले हम वो एक तरफ़ा प्यार हो तुम।
Emotional One Sided Status in Hindi
रब से जो मांगी थी वो दुआ हो तुम, मिलके भी ना मिले हम वो एक तरफ़ा प्यार हो तुम।
हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को... क्या पता किस पल तेरा आना हो जाये।
मतलबी नहीं में बस दूर हो गया हूँ... उन लोगो से जिन्हे मेरी कदर नहीं।
एक बार भी नहीं रोका उसने, शायद उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था।
मैंने देखा है उसे, मुझे मुस्कुरा कर देखते हुए।
कुछ मोहब्बते इसलिए भी अधूरी रह जाती है ताकि उनके परिवार खुश रह सके।
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे खुदा..... ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ ही देता है।
तुम्हे पा लेने के अलावा एक और चाहत मेरी, में जब भी जन्म लूँ बस तुमसे ही प्यार करू....
न जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे है।
सिर्फ याद बनकर न रह जाये प्यार मेरा कभी कभी कुछ वक्त के लिए आया करो।
रूठ जाने के बाद कसूर चाहे किसी का भी हो बात का आगाज वही करेगा जिसे बेपनहा मोहब्बत हो।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको ये one-sided love quotes in hindi पसंद आया होगा और आपको अपनी मोहब्बत की याद जरूर आयी होगी। अगर आयी हो तो हमें कमेंट में लिख के जरूर बातये और इसे अपने स्टेटस और प्रोफाइल पे लगाकर अपना एक तरफा प्यार को महसूस करे।
हमारा best one sided love quotes in hindi को लिखने का मतलब आपको अपने मेहबूब की यादों से रूबरू करना था और मुझे लगता है की मेने इन one sided love status की मादा से आपको आपके मेहबूब यादो से रूबरू कराया। अगर आप भी one sided quote लिखते है तो हमें कमेंट में जरूर बताये और अपना लिखा शेयर करे। अगर हमको आपका लिखा पसंद आया तो है हम उसको अपने इस लेख में जरूर लिखेंगे।
हमारा best one sided love quotes in hindi को लिखने का मतलब आपको अपने मेहबूब की यादों से रूबरू करना था और मुझे लगता है की मेने इन one sided love status की मादा से आपको आपके मेहबूब यादो से रूबरू कराया। अगर आप भी one sided quote लिखते है तो हमें कमेंट में जरूर बताये और अपना लिखा शेयर करे। अगर हमको आपका लिखा पसंद आया तो है हम उसको अपने इस लेख में जरूर लिखेंगे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.