क्या आप best good night shayari देख रहे है? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी यहाँ हमने आपके लिए best good night shayari in hinsi लिखी हुई है जिनको आप अपने स्टेटस, स्टोरी या अपने चाहने वाले को भेज सकते है।
रात को सोने से पहले हम सबको good night तो बोलते ही है लेकिन अगर ये ही good night shayari के माध्यम से बोले तो केसा रहेगा। तो अब बिना ज्यादा वक्त बर्बाद किये सीधे भड़ते है good night shayari की तरफ।
रात को सोने से पहले हम सबको good night तो बोलते ही है लेकिन अगर ये ही good night shayari के माध्यम से बोले तो केसा रहेगा। तो अब बिना ज्यादा वक्त बर्बाद किये सीधे भड़ते है good night shayari की तरफ।
Best Good Night Shayari
नींद तो बचपन में आती थी, अब तो बस…. शादी के ख्वाब ही आते हैं।
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है, प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है, अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे, नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का, शायद नजर से हमारी बात हो जाए, इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का, शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
ख्वाब वो नहीं होते, जो हम सोते समय देखते हैं, बल्कि ख़्वाब वो होते हैं, जो हमें सोने नहीं देते… गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स
जब शाम उतरती है, क्या दिल पर गुज़रती है, एक प्यारी सी आस मेरे दिल में उतरती है.... Good Night….!!!
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए, हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए, एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है, बस पलकों का परदा गिरा लीजिए। Good नाईट
ऐ पलक तू बन्द हो जा, कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी, दिन तो ऐसे ही निकल जाता है, कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में, ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए, अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का, जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए। शुभरात्रि।
Best Good Night Hindi Shayari
जब भी मुझे सुलाने के लिए रात आती है, मैं तो सो नहीं पाती तोरात खुद ही सो जाती है, जब भी पूछती हूँ तो दिल से यही आवाज आती है, आज अपनी जान को याद कर लूँ ये रात तो रोज ही आती है …गुड नाईट स्वीटहार्ट!
दिल से मजबूर हो कर इस उम्मीद में सो जाता हूँ . जो हकीकत में नहीं मिलते शायद वो ख्वावों में मिल जाएं। .. Good Night.!!
मुझको छूके पिघल रहे हो तुम, मेरे हमराह जल रहे हो तुम। चाँदनी छन रही है बादल से, जैसे कपड़े बदल रहे हो तुम। पायलें बज रही हैं रह रह कर, ये हवा है कि चल रहे हो तुम। नींद भी टूटने से डरती है, मेरे ख़्वाबों में ढल रहे हो तुम। ?
अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है, अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए, एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए, आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था, आँख बंद की और उसी सपने में खो गए। शुभरात्रि।
देखो फिर से काली रात आ गई, शुभ रात्रि कहने की बात याद आ गई, मैं तो बैठा था तारों की पनाह लिए, चाँद पर नज़र पड़ी तो तुम्हारी याद आ गई…. गुड़ नाईट!
अपनी नींदों में खो कर कहीं भूल न जाना हमें, तुम्हारी दुआओं की मुन्तज़िर रहती है हमारी सुबह अक्सर ..!
जी चाहता हें तुम से प्यारी सी बात हो, हसीन चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो, फिर रात भर यही गुफ्तगू रखें हम दोनों, तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो!
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है, लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
Good Night Shayari with Images
रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर, बादलों में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बन कर, खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा, तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बन कर। शुभरात्रि।।
लगता है जैसे कुछ होने वाला है, कोई मीठे-मीठे ख़्वाबों में खोने वाला है, ऐ चाँद ज़रा कर दे अपनी चांदनी थोड़ी सी कम, मेरा कोई अपना अब कोई सोने वाला है !! शुभ रात्रि मेरे दोस्त !
तुम किसी खूबसूरत अहसास का एहसास हो. मेरी ज़िन्दगी की एक खूबसूरती तलाश हो. Good Night..!!
मुस्कान तेरे होटों से कभी जाए ना, आँसूं तेरे पलकों पे कभी आये ना, पूरा हो तेरा हर ख्वाब और जो पूरा ना हो वोह ख्वाब कभी आये ना! GOOD NIGHT
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है, और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।
अपना हमसफ़र तुम बना लो मुझे, तुम्हारे ही साया हूँ, अपना लो मुझे, ये रातों का सफर और आसान हो जायेगा, खुद आ जाओ मेरे ख्वाबों में या बुला लो मुझे !! गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स!
कितना सताती है किसी की बेबस यादें, ऐ रात अब तो गुज़र जा के अब रहा नहीं जाता।
सितारों को आँखों में महफूज रखना, बड़ी देर तक रात ही रात होगी, मुसाफिर हैं हम, मुसाफिर हो तुम भी, किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी। ?
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है, रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।
Good Night Shayari in Hindi
रात का चाँद ऊपर आसमान में निकल आया है, साथ में ये अपने तारों की बारात लाया है, ज़रा बाहर निकल कर तो देखो ऊपर गगन में, ये मेरी ओर से तुम्हे गुड नाईट कहने आया है …
वो कह के गया था अब तो सिर्फ ख़्वाबों में मुलाकात होगी। कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हमसे तो हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे।
रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो, जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो, याद करना हमें उस पल में.. जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो! GN ??
हो अगर मंजूर तुम्हे तो सपनो में आऊं तुम्हारे, हो अगर मंजूर तुम्हे तो दिल को छू जाऊं तुम्हारे, बनकर तकिया आज मैं तुम्हारा, हो अगर मंजूर तुम्हे तो साथ सो मैं जाऊं तुम्हारे !!!
तेरी क़सम अभी तक सोये नहीं है हम, रोने का दिल करता है मगर रोये नहीं है हम, याद भी न आएं तुम्हारी और सो जाएँ हम, इतने बेवफा अभी तक हुए नहीं है हम।
जिस दिन सपनो में उनका दीदार हो जाता है, उस रात सोना दुस्वार हो जाता है, मरता हे कोई हम पर भी, ये सोच कर अपने आप से प्यार हो जाता है ?
हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है, हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है।
हर सपना ख़ुशी का पूरा नहीं होता, कोई किसी के बिना अधूरा नहीं होता, जो चाँद रोशन करता है हर रात को वो चाँद भी तो हर रात पूरा नहीं होता।
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो, ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो। शुभ रात्रि.....
Good Night Shayari
निगाहो पे दस्तक देने को एक सपना आने वाला है, खबर मिली है वो सपना सच होने वाला है, हमने कहा है कि उनकी पलकों पे जाना क्योंकि, हमारा प्यारा सा दोस्त अभी सोने वाला है.
जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है, रात होते ही वो पलकों में उतर आता है, मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ, वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है, बनकर रूह मेरे जिस्म में उत्तर जाओ तो अच्छा है, किसी रात तुम्हारी गोद में अपना सर रखकर सो जाऊं, उस रात की कभी भी सुबह ना हो तो अच्छा है !!
अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ, किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ, कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है, ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।
शाम क्या ढली रोशनी को भूल गए तुम, चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए तुम, माना कुछ देर मैंने तुमसे बात नहीं की, तो क्या मुझे याद करना ही भूल गए तुम !! शुभ रात्रि मेरे दोस्त !!
सितारे जगमगाने के लिए रात का इंतज़ार करते हैं, और हम आपकी एक मुलाकात का इंतज़ार करते है, आपकी हमे याद आती है या नही ये हमे अंदाज़ा नही, लेकिन इस दिल के ख्याल आपकी ही याद का इंतज़ार करते हैं।
ऐसे खाली पलकें बंद करने से नींद नहीं आती, सोते वही लोग हैं जिहने किसी की याद नहीं आती !!
इस जमाने को छोड़ो और मीठे सपनो में खो जाओ, किसी को अपना बनाने की कोशिश करो या किसी के हो जाओ, अगर ये सब कुछ आपसे न हो सके तो दुखी न होना, अब अपना चादर तकिया लो और सो जाओ।
ए मेरी आँखों तुम अब बंद हो जाओ, सपनो में तो उनसे मुलाक़ात हो जाएगी, इंतज़ार तो कल सुबह फिर से शुरू होगा, काम से काम ये रात तो आराम से बीत जायेगी !! गुड नाईट !!
Best Hindi Good Night Shayari
रात को चुपके से आती है एक परी, कुछ मीठे सपने लाती है एक परी, कहती ही सपनो के आगोश में सो जाओ, अपने सारे गम भुला कर अब सो जाओ।
चमकते हुए चाँद को भी नींद आने लगी, तुम्हारी हँसी से दुनिया जगमगाने लगी, देख कर तुम्हे हर कली गुनगुनाने लगी, अब तो फैंकते-फैंकते मुझे भी नींद आने लगी !!
ख्वाब वो नही होता है जो हमे सोतें हुए दिखाई देता है, ख्वाब तो वो होता है जो हमे सोने नही देता है।
जरूर तारों की भी कोई कहानी होगी, चाँद की दुनिया भी बहुत सुहानी होगी , यूं ही नहीं है ये गगन इतना सुन्दर, जरूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी !!! गुड नाईट !!
हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे.. ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो। शुभ रात्रि
मैंने एक सुनहरा सा सपना सँजोया था, उस रात बहुत गहरा अँधेरा था, और फिर मुझे उस चाँदनी ने होले से जगाया था, और उसे देख कर मैं बहुत देर तक मुस्काया था।
दिल की किताब में गुलाब उसका था, रात की नींदों में ख़्वाब उसका था, जब मैंने पूछा कि कितना प्यार करते हो मुझे , मर जाएंगे आपके बिना जवाब उसका था !! गुड नाईट !!
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.