Poor People Quotes - गरीबी हिंदुस्तान की ऐसी बीमारी है जिसका इलाज ही शायद किसी के पास हो। इसमें किसी का दोष नहीं है। अगर आप Poor People Quotes देख रहे है तो हमारे साथ बने रहिये क्युकी इस लेख में मेने poor people से जुडी साडी बातों को quotes के द्वारा दर्शाने की कोसिस करि है। तो बिना आपका ज्यादा वक्त बर्बाद किये सीधे भड़ते है Poor People Quotes की तरफ। इस लेख को पूरा पढ़िएगा जिससे आप poor people की सारी चीजे quotes के द्वारा जान पाए।
Poor People Quotes
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है, दरख्तों तुम्हारा इम्तहान बाकी है, वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं, उन्ही की आखों में अब तक ईमान बाकी है, बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर, मकान गिरवी है और लगान बाकी है।
गरीब वह है, जिसका खर्च आमदनी से ज्यादा है। – बूएयर
अपने मेहमान को पलकों पे बिठा लेती है, गरीबी जानती है घर में बिछौने कम हैं।
गरीब वे इन्सान हैं, जो अपने को गरीब मानते हैं, गरीबी गरीब समझने में ही है। – एमर्सन
गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में, भी तो भगवान खुद बिक जाते हैं बाजारों में।
वह गरीब नहीं जिसके पास कम धन है, परंतु गरीब वह है जिसकी अभिलाषाएँ बढ़ी हुई हैं। – डेनियल
छीन लेता है हर चीज़ मुझसे ऐ खुदा, क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है।
उस इन्सान से ज्यादा गरीब कोई नहीं है, जिसके पास केवल पैसा है। – एडबिन पग
बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक, गरीब बच्चा हूँ बात-बात पर जिद नहीं करता।
Hindi Poor People Quotes
भगवान गरीब को गरीब रखकर आजमाता है कि वह हिम्मत रखता है या नही | – विनोबा भावे
गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है, इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है, चेहरे कई बेनकाब हो जायेंगे, ऐसी कोई बात ना पूछो तो अच्छा है।
गरीब होना और गरीब मालूम पड़ना यह कभी उन्नति न करने का एक निश्चित मार्ग है। – गोल्डस्मिथ
खिलौना समझ कर खेलते जो रिश्तों से, उनके निजी जज्बात ना पूछो तो अच्छा है, बाढ़ के पानी में बह गए छप्पर जिनके, कैसे गुजारी रात ना पूछो तो अच्छा है।
गरीबी मेरा अभिमान है। – गांधीजी
भूख ने निचोड़ कर रख दिया है जिन्हें, उनके तो हालात ना पूछो तो अच्छा है, मज़बूरी में जिनकी लाज लगी दांव पर, क्या लाई सौगात ना पूछो तो अच्छा है।
गरीबों के अलावा कुछ ही ऐसे इन्सान हैं, जो गरीबों के विषय में सोचते हैं। – एल. ई. लण्डन
तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है, दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है।
जरा सी आहट पर जाग जाता है वो रातो को, ऐ खुदा गरीब को बेटी दे तो दरवाज़ा भी दे।
Poor People Quotes in Hindi
चेहरा बता रहा था, के मारा है भूख ने, सब कह रहे थे के कुछ खा के मर गया।
कैसे मोहब्बत करूँ, बहुत गरीब हूँ सहाब, लोग बिकते हैं, और मैं खरीद नहीं पाता।
सहम उठते हैं कच्चे मकान पानी के खौफ़ से, महलों की आरज़ू ये है कि बरसात तेज हो।
उन घरों में जहाँ मिटटी के घड़े रहते हैं, कद में छोटे मगर लोग बड़े रहते हैं।
अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी, जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है।
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिश मेरी, चंद सिक्कों की खातिर तू ने क्या नहीं खोया है, माना नही है मखमल का बिछौना मेरे पास, पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हसते हुए, यकीनन खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं होता।
कैसे बनेगा अमीर वो, हिसाब का कच्चा भिखारी, एक सिक्के के बदले जो बीस-कीमती दुआएं देता है।
निर्धनता का भाव रखकर हम समृद्धि को अपने मानसक्षेत्र की ओर कैसे आकृष्ट कर सकते हैं ? – स्वेट मार्डन
गरीबी विनम्रता की परीक्षा और मित्रता की कसौटी है। – हैजलिट
कासले निर्धनता सहने योग्य न होना लज्जाजनक बात है, लेकिन अपने कार्यों द्वारा उसे कैसे भगाना है, यह न जानना और भी शर्मनाक है। – पेरीक्लीज
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.