Ad Code

Quotes on Lord Shiva / Shiva Quotes

Quotes on Shiva - Are you looking the best shiva quotes? If yes so I can surely say that you also worship of Shiva. Shiva is only a god that gives us power and increase the courage inside us. 

There are so many names of shiva like Bhole, Shiv Shankar and many more. When I was in school. I used to go for Kanwar Yatra. It was a great experience. If you also have done that so please let me know in the comment section. 

According to books and sastra, Shiva is known as the destroyer within Trimurti. People find him on mount Kailash because our ancestors say and the sastra says, Maha shiv lives on Kailash. 

Millions of people go for Kedarnath Yatra. According to sastra, The shiv lives in Kedarnath Temple. When you go inside the temple. You'll see big ice and people say the shiv lives in that ice. 

So without wasting more time let's drive into the best Quotes on Shiva. Stay Tunned with me till the end so you can read all quotes on shiva 


Quotes on Shiva in Hindi 

Quotes on Shiva in Hindi


किसी की बुनियादे हिला दूँ वो भक्त हूँ में महाकाल का। 

जिसका दमन छुआ हो खुद भोले ने, उसका क्या कोई बिगड़ सकता है। 

Quotes on Shiva in Hindi


में भक्त हूँ भोले का और ये मेरी आत्मा कहती है। 

दुश्मनो को युद्द में हरा दूँ, एक दरिंदे को उल्टा लटका दूँ. ये गर्म आता है महाकाल से। 

जान मेरी महाकाल, शान मेरी महाकाल। जय भोले 

जो जापे महाकाल का नाम, उसका महाकाल करे हर वक्त नाम। 


मुसीबत आना है काम इस संसार का, मगर में भी ज़िद्दी हूँ क्युकी मेरे ऊपर हाथ है खुद महाकाल का। 

देवो के देव महादेव है वो कोई गली में बिकने वाले ब्रांड नहीं। 

Quotes on Shiva in Hindi

जिसने संसार बनाया उनका में पुजारी हूँ. हाँ मेरे मन में बास्ते है शिव क्युकी  में उनका  सच्चा पुजारी हूँ।  

पूरा संसार बोलता है की भाई अब रात हो गई "सोले" लेकिन मेरे मुँह से तो बस एक ही नाम निकलता है वो है "जय भोले". 

जिसने विश को भी अमृत बना कर पिया हो, में उस परमात्मा का पुजारी हूँ। 

Shiva Quotes in English

Shiva Quotes in English

Only when Shiva is united with Shakti does he have the power to create - Soundarya

Shiva is Chidambaram, like the inner sky. Shiva is the inner sky of consciousness - Sri Sri Ravi Shankar

Don't turn blue all over now. - Amish Tripathi

Shiva Quotes in English

I am Shiva, Destroyer of Worlds. - Tucker Max

Creating music is a wonderful way to celebrate our devotion for Lord Shiva. - Amish Tripathi

Shiva danced the world into existence... that's a very nice thought. - Michael Tippett

Being a seeker means no matter what the Vedas said, what Krishna or Shiva said, you have to know the truth in your own experience. - Jaggi Vasudev


Poetry on Shiva in Hindi

आदि हो तुम, अंत भी तुम्हीं हो
कभी पतझड़ तो कभी बसंत भी तुम्हीं हो
अज्ञानता के भवसागर में
ज्ञान हो तुम, और ज्ञाता भी तुम्हीं हो..

देव हो तुम, देवाधिदेव भी तुम्हीं हो
कभी जन्मदाता तो कभी कालरुपि भैरव भी तुम्हीं हो
जीवन-मृत्यु के भंवर में
मोक्ष हो तुम, भव और सर्व भी तुम्हीं हो..

वामदेव हो तुम, महादेव भी तुम्हीं हो
कभी सुखाड़ तो कभी सैलाब भी तुम्हीं हो
सुख दुःख के उलझनों में
शाश्वत सुखदाता हो तुम, और सदाशिव भी तुम्हीं हो..

संभव हो तुम, असम्भव भी तुम्हीं हो
कभी विपदा तो कभी उत्सव भी तुम्हीं हो
सहज-असहज सारे क्षणों में
यात्रा हो तुम, और पड़ाव भी तुम्हीं हो..

परिपूर्णता हो तुम, अकाल भी तुम्हीं हो
कभी निष्प्रभ तो कभी उज्ज्वल भी तुम्हीं हो
गति और सुगति के आवर्तन में
शंकर हो तुम, और महाकाल भी तुम्हीं हो..

शून्य हो तुम, शिखर भी तुम्हीं हो
कभी शम्भू तो कभी महीश्वर भी तुम्हीं हो
भक्ति और प्रेम के समावेश में
भक्तवत्सल हो तुम, और चन्द्रशेखर भी तुम्हीं हो..

काया हो तुम, आत्मा भी तुम्हीं हो
कभी मृत्युंजय तो कभी अजन्मा भी तुम्हीं हो
सृजन और संहार के चक्र में
अनेकात्मा हो तुम, और परमात्मा भी तुम्हीं हो..

सत्य हो तुम, सनातन भी तुम्हीं हो
कभी वैरागी तो कभी भगवान भी तुम्हीं हो
प्रेम और प्राप्ति की प्रक्रिया में
आधार हो तुम, और समाधान भी तुम्हीं हो..

अव्यक्त हो तुम, सामप्रिय भी तुम्हीं हो
कभी प्रेमी तो कभी अहिर्बुध्न्य भी तुम्हीं हो
प्रकृति और संतुलन के मध्य में
प्रजापति हो तुम, और सर्वमान्य भी तुम्हीं हो..

शिवाप्रिय हो तुम, अम्बिकानाथ भी तुम्हीं हो
कभी गंगाधर तो कभी भूतनाथ भी तुम्हीं हो
दया और कूुणा के भाव में
कृपानिधि हो तुम, और भोलेनाथ भी तुम्हीं हो..

- Sahil Bhardwaj 

Hindi Lord Shiva Poetry 

श्वास की अवधि पूरी करके
उसी गंगा तट पर खो जाऊँ
जिसका तुम  आलेप  करो
वही चिताभस्म मैं हो जाऊँ

कण-कण में जहाँ शंकर है
वही घाट बनारस हो जाऊँ
वर दो तुम ! मैं गंगा-काशी
मैं मोक्ष प्रदायक कहलाऊँ

पँचतीरथी या हो राजप्रयाग
मैं अंतकाल में तुमको पाऊँ
शिव-शिव का उच्चारण हो
और 'शिवमयी' मैं हो जाऊँ

बिल्व धतूरों की माला संग
मैं अस्सी घाट की भोर बनूँ
शंख , मृदंग, घन्टाध्वनी हो
मैं महाआरती का शोर बनूँ

यदि तेज भरो तुम मुझमें
वही महातपा मैं हो जाऊँ
नमः शिवाय का हो गुंजन
हिम शिखरों को दहकाऊं

जो कंठ में तेरे शरण मिले
वही 'वासुकि नाग' बनूँ मैं
तेरा एक आदेश मिले जो
प्रलय का अट्टाहास बनूँ मैं

जटाजूट में शरण मिले तो
सुरसरिता की धार बनूँ मैं
तुमसे उद्गम , तुममें संगम
हर प्रवाह को पार करूँ मैं

हो प्रमथगण या प्रेत पिशाच
कैलास शिखर पर रह जाऊँ
शिव दर्शन हो शिव वंदन हो
'शिवभक्त' हमेशा कहलाऊँ!

- जया मिश्रा 'अन्जानी"

Q&A

Why mostly boys/men follow Lord Shiva?

Lord Shiva is an idol of boys/men because Shiva is Sakti of power and Shiva is only a god that gives men power and a symbol of power for men.

Does Shiva Exist?

According to sastra, Shiva exists and according to science, something is in the nature that gives people hope, power when they worship of god.

Closing Lines:-

I hope you like this article where I have tried to share the best shiva quotes in Hindi and English as well. If you like this article so please share these quotes on shiva to your friends, family member, relatives and social media so your followers can also read these quotes.

I have tried to provide you with the best quotes on shiva but still, If you have any query related to this shiva quotes article so please feel free to comment. I will try to respond as soon as possible. 


Also, Check:- 

Reactions

Post a Comment

0 Comments