Ad Code

Love Poem in Hindi / प्यार भरी कविता

Love Poem in Hindi - प्यार एक ऐसी चीज है जिसका मूल्य सिर्फ वही जनता है जो इसे करता है। प्यार एक respect है, प्यार एक जादू की झप्पी है, प्यार एक उसके छूने वाला नशा है, प्यार एक गलो पे मिली वो पप्पी है, प्यार उसका रोना है प्यार उसका चुप करना है, प्यार उसका बाबू कहकर पुकारना है प्यार उसके इश्क़ में दुब जाना है और न जाने क्या। 

सफल होना अच्छा है लेकिन अगर सफल होने के बाद भी आपके पास आपको प्यार करने वाला नहीं है तो उस सफलता का कोई मूल्य नहीं।  लोग कहते है की प्यार नहीं करना चाहिए अगर आप कुछ बड़ा बनना चाहते है तो, चलो मान लिया की वो सही कहते है लेकिन सफल होने के बाद भी प्यार की जरूरत पड़ती है न।  

अगर आपका भी कोई मेहबूब है तो आज के इस लेख में आपको ऐसे कुछ love Poem in Hindi मिलेंगी जिन्हे आप अपने मेहबूब को सुना सकते है और उनके और करीब आ सकते है।  

Love Poem कब प्रयोग करे?

बहुत सरे लोग Love Poem की ताकत को नहीं जानते। Poem यानि की कविताओं के अंदर वो शक्ति होती है जो किसी के भी मन को भा सके।  कविताओं के अंदर भाव होता है जो सीधा सामने वाले व्यक्ति के मन को छूटा है और वो अंदर से बहुत प्रसन्न हो जाता है। Love Poem को अगर आपको उपयोग करना है तो में कहूंगा की आप अपने मेहबूब को एक poem सुनाया करे जिससे की उसके अंदर आपके प्यार की कमी न हो।  

जब भी आपकी मेहबूब आपसे गुस्सा हो तो Love Poem सुनाये वो झट से मान जाएगी और जब भी आपके पास पैसे न हो उसके लिए गिफ्ट देने के लिए तो दो लाइन Love Poem हमारी सुना दे वो उसमे ही बहुत खुश हो जाएँगी।    

Love Poem in Hindi / प्यार भरी कविता

तो चलिए में आपको लेकर चलता हूँ हमारी Love Poem in Hindi यानि की प्यार भरी कविता की तरफ। आगे भड़ने से पहले मेरा एक  निवेदन है की आप इन प्यार भरी कविताओं को आखिर तक पढ़े जिससे की आपको बहुत साडी अच्छी अच्छी कविताये मिल पाए अपने मेहबूब को सुनाने के लिए।  


ये एहसास है दिल का
बदनाम हो रही है,
बड़ी बेवफा है ज़िन्दगी,
तेरे नाम हो रही है।
इलज़ाम ज़माने का ले के
मुहब्बत ईनाम हो रही है।
पल दो पल की बात नही
तेरी हसरते जुनूं में,
उम्र तमाम हो रही है।
Love Poem

मेरी ख़ामोशी को अ्फ़ाल़ बना लेना;
मेरे ऑयुओं को तुम साज़ बना लेना ।
कोश पड़ा हैँ नीबन का पन्ना,
अपनी क़लम से मेश इतिहास बना लेना।

कहीं मिल जाए मुझको वी उसे फिर से मनाना हैं,
तेरी मैं राह तकता हूँ यही फिर से बताना हैं ।
वही यादें वही बातें व चाहत से भरी बातें,
कहीं से हूँढ ला करके तुझे फिर से सुनाना हैं।।

रख हौसला के जिंदगी
फिर सवर जाएगी
पतझड़ के बाद बागों मे
फिर बहारें आएगी...।

बरखा बरसती है
कुछ इस तरह आजकल
की आंचल तो भीग जाता है,
पर मन नही।
तेरी यादों के सावन
बरसते है आखों से
इस बरसात का तो अब
कोई अंत नहीं ..।
Love Poem in Hindi

खामोशिया मेरी लफ्ज़ो से ज्यादा शोर मचाती है,
कैसे लिखू कि कितनी याद आती है..

शायद महफ़िल में उसका मुस्कुराना होता ही है मुझे साधने के लिए,
तभी तो जुल्फ़ खोल देती है वो बस मेरा दिल बाँधने के लिए ..।

दिल को जिस की आरजू है तुम वो गीत गुन गुना देना,
मेरे करीब आकर मुझे सीने से लगाकर बस अपनी धड़कन सुना देना।

नज़रे फेर ली, मुंह मोड़ लिया तुमसे।
और आंखे बंद की तो तुम नजर आए,
तुमसे दूर तो हूं,
पर तुम्हे खुद में साथ लेके चलू।
Love Poem

में बनु वो पल,
तुम्हेजिस पल की जरुरत हो।
राहु साथ हर वक्त, 
तुम्हे,जिस वक़्त की तलाश हो।
चाहूं तुम्हें इस कदर, 
जिस,चाहत की तुम्हे आरजू हो।
हो सके तो उम्रभर रहू अकेला, 
बनु में वो अक्ष, जो बिन तुम्हारे अधूरा हो।।

भूल गए हो तो मुस्करा लो,
जैसे बचपन में करते थे हर छोटी बात पर,
आज भी हस्ते हुए उतने ही खूबसूरत लगते हो।।

हसरत पूरी ना हो तो ना सही,
ख्वाइश करना कोई गुनाह तो नहीं।।
Love Poem in Hindi

बेवफाई की हवाएं हमें भी निकली थी भेद कर...
जब गुजरी हम दोनों से तो प्यार बाटती फिर रही घर घर..

ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं,
मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो,
तलाश ख़तम हो जाती है...!

कभी मेरी अदा पे हुई तवज्जह, कभी लगी उसे मेरे जिस्म।
और जब हुई तो हुई उसे मेरे बचपने से मोहब्बत।।

अगर लफ़्ज़ों से सब बयान कर दोगे तो नज़रों की क्या जरूरत,
अगर तुझे हम नहीं,, हमरी सूरत पसंद आई... तो दिल की क्या जरूरत ।।
मगर जो भी हो, जब भी तू अपनी वो मासूम नज़रों से मुझे देखे,
तब मेरी हर सास बोले.. मुझे तेरी जरूरत ।।

मुझे वो लड़की का इंतजार हर जो मेरे
कामयाबी के दिन मेरे साथ नहीं,
मेरे नाकामयाबियों के दिनों में,, मेरे साथ रहे ।।
अगर इंतजार करना हर तो भी चलेगा क्योंकी,
कामयाब दिन ,और कामयाब दिनों तक पहुचाने वाली
लड़कीया बहुत कम मिलती है ।।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ आपको ये love poem in Hindi पसंद आयी होंगी अगर आपको ये पसंद आयी हो तो अपने मेहबूब को जरूर सुनाये और उनका रिएक्शन हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर करे। हर कोई प्यार को भेदने के टिप्स देता रहता है लेकिन प्यार को भड़ाने का सिर्फ एक रास्ता है और वो है अपने मेहबूब के मन को छूना चाहे वो बातो से हो या love poem से।  

आप इन love poem in Hindi को अपने दोस्त, रिस्तेदार, सोशल मीडिया आदि पर भी शेयर कर सकते है जिससे की आपके भाव दुसरो तक भी जा सके और वो आपकी भावनाओ को समझ सके।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments