Tension Quotes Hindi - तनाव एक ऐसा शब्द है जो हर किसी को होता है चाहे वो लड़की हो या लड़का, माता हो या पिता लेकिन इस तनाव का कारण क्या होता है? तो इसका उत्तर है ग़लतफ़हमिया और भविष्य। अगर आप किसी से मोहब्बत करते है या आपके बिच में कभी न कभी गलतफहमिया आती है और उन गलतफहमियो की वजह से आपको Tension होती है और तनाव महसूस करते है और अगर आप अगर कुछ बनना चाहते है तो उस सपने को सोच सोच कर भी आपको तनाव होगा।
तनाव दूर करने के क्या उपाए है?
तनाव को दूर करने का उपाय किसी और के पास नहीं सिर्फ आपके पास है। निचे दिए गए उपाए को अगर आप अपनी जिंदगी में अपनाते हो तो शायद आप अपने tension पर काबू पा सकते है।
- अपनी बातो को अपने चाहनेवाले या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ में साझा करे जिसपर आप भरोषा करते है इससे आपके मन को शांति मिलेगी।
- अगर आप ज्यादा दोस्त नहीं बनाते तो आप अपने आपसे बाते करना सीखे है और यात्रा करे क्युकी यात्रा से दिमाग को शांति मिलती है।
- आपका रिश्ते खराब हो गए है और आपको उनके वजह से तनाव है तो साथ मिलकर मसले की जड़ तक पहुंचे और अगर आपमें या आपके जिससे भी सम्बन्ध है दोनों में से किसी के व्यवहार की वजह से ऐसा होता है तो अपनी गलती मने और बदलने का प्रियस करे।
- भविष्य को सोचकर आपको Tension होती है तो meditation करना प्रारम्भ करे क्युकी मैडिटेशन से आपके सवाल मिलते है और आपका जो सपना, गोल है उसके पाने के बिच में जो रुकावट अति है उनसे लड़ने के भी शक्ति मिलती है।
Tension Quotes Hindi / तनाव कोट्स
हम आपके Tension को तो मिटा नहीं सकता लेकिन यहाँ हमने आपके लिए कुछ Tension Quotes साझा किये है जिनको पढ़कर आपका दिल हल्का होगा और आपको अच्छा महसूस होगा। तो चलिए भड़ते है कोट्स की तरफ। आपसे गुजारिश है की आप हमारे इस लेख के साथ आखिर तक बने रहे जिससे की आप हर quote को पढ़ सके।
मैं कुछ खास तो नहीं हूँ दुनिया में,
लेकिन मेरे जैसे लोग कम है !!
Tension Quotes
छोटी छोटीखुशिया…
छोटे छोटे गम…
खुशहोगे तुम…
तो खुशहोगे हम…
ज़िंदगी में टेंशन ही टेंशन है;
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है;
क्योंकि जीना जब हर हाल में है;
तो मुस्करा के जीने में क्या नुक्सान है।
ज़िंदगी को जीते हैं हम Smile से,
और लोग जलते हैं हमारी Style से।
जीन्दगी में जरुएत से ज्यादा,
हो जाये तनाव।
तो परिवार से मिलने चले
भाना भाने गाँव।
जीवन जितना सादा रहेगा,
तनाव उतना ही आधा रहेगा।।
Tension Quotes
भीख और सिख ठोकरे खाकर मिलती है।
कुछ लोगों ने मुझसे कहा
“बहुत बदल गया है तु"
मैने भी मुस्कुराकर कहा
"लोगों के हिसाब से जिना छोड़ दिया है मैने."
आज का दिन जीओ , क्या पता कल हो ना हो.
दिल का तो सिर्फ नाम लिया जाता है वरना
ये दुनिया तो सिर्फ तीन चीज़ों से ही चलती है
पैसा, Ego ओर Attitude.
Tension Quotes
जिंदगी में जब भी लगे बस अब सब खत्म
उस वक्त अपने माँ बाप को देखना और
सोचना की उन्होंने भी तो किया था।
दुःख और सुख जिंदगी के साथ मुफ्त आते है
और मुफ्त की मिली चीज इतनी आसानी से नहीं जाती।
भगवन काम है आपको बनाना और आपका काम है
अपनी जिंदगी को बनाना। तो खुद भगवन बनो।
Tension Quotes
भूल जाओ उसको जिसकी वजह से आप टूटे है लेकिन
धियान रखना की कही आप ही वो तो नहीं।
हर बार समाने वाला व्यक्ति ही गलत नहीं होता,
कभी कभी खुद को भी आइना देखना चाहिए।
जिंदगी बदल जाती है जब मंजिल मिलती है तो
लेकिन उस मंजिल तक पहुंचने का सफर आसान नहीं होता।
लोग कहते है की तू अब दिखाई नहीं देता,
मेने बोल दिया "अब फालतू घूमने का शोक नहीं" ।
दिमाग खराब है तो solution पर धियान दो, न की distraction पर।
Tension Quotes
जब भी रोने का मन करे तो रो लो लेकिन,
फिर उठकर हसो और कहो की चलो फिर से शुरू करते है।
किसी का वक्त जल्दी आता है और किसी का बाद में
लेकिन अगर आप चौकन्ना है तो
आपके लिए दरवाजे हर उम्र में खुले हुए है।
लोगो से सीखो और उसको करने का दम रखो,
क्युकी जब तक करोगे नहीं, तब तक बनोगे नहीं।
सब हो जायेगा सही, जब आप अपने से झूठ बोलना छोड़ देंगे।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको ये Tension Quotes Hindi पसंद आये होंगे। मेने आपके लिए सबसे अच्छे Tension Quotes लिखने का प्रियस किया है। वक्त बदलता है और वक्त के साथ इंसान भी तो अगर आपको किसी से कोई शिकायत है तो वो भी वक्त के साथ ठीक हो जायेगा तो धरैया रखे अपने काम को निरंतर करते रहे। आज नहीं तो कल Tension सही हो जाएगी।
अगर आपको ये Tension Quotes पसंद आये हो तो इन्हे अपने दोस्त, रिस्तेदार, चाहनेवाले और सोशल मीडिया पर भी जरूर से शेयर करे जिससे की आपको और भी अच्छा महसूस हो।
इन्हे भी पढ़े:
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.