Ad Code

Hostel Life Quotes / हॉस्टल वाली जिंदगी

Hostel Life Quotes - घर को छोड़कर हॉस्टल जाते है सिर्फ अपनी पढाई करने को। मम्मी के हाथ का बना खाना छोड़कर हॉस्टल का खाना खाना पड़ता है। वो हॉस्टल के नहाने की लाइन, वो खाने के लाइन सब कुछ अपने आप करना पड़ता है। परेशानी तो आती है लेकिन फिर हॉस्टल में कुछ दोस्त भी बनते है जिनके वजह से ये परेशानी एक adventure जैसी हो जाती है। 

वो मोहित का चादर ओढ़कर नाचना वो शिवम् का अपने गांव की कहानी सुनना वो सबका साथ मिलकर पढ़ना काफी मजेदार होती है। हॉस्टल की जिंदगी बहुत ही अलग होती है। लेकिन इन सब को अलग रखकर हर कोई अपने भविष्य के लिए भी सोचता है और ज्यादा ज्यादा मेहनत करता है। ये ही हॉस्टल के दिन होते है जब कोई कुछ बन जाता है और कोई गलत सांगत में पड़ जाता है।

Hostel Life Quotes / हॉस्टल वाली जिंदगी

आज के इस लेख में मेने Hostel Life Quotes लिखे है जिन्हे पढ़कर जरूर आपको अपने Hostel Life याद आएगी और आप अपने दोस्त, अध्यापक, कमरा सबको याद करने लगोगे। अगर आपको ये लेख अच्छा लगे तो इसे अपने सरे Hostel Life वाले दोस्तों के साथ शेयर करियेगा जिससे उनको आपकी भावनाये समझ आये।

Hostel Life Quotes

वो दोस्तों का नाचना, वो टीचर का डाटना हमेशा मुझे अपने Hostel Life की याद दिलाता है।  

जिंदगी बदल गई है लेकिन वो hostel के दिन आज भी याद है मुझे। - Hostel Life Quotes

हॉस्टल के दिन कुछ 3 idiots की फिल्म जैसे होते है। 

घर से hostle को जाते है तब रोते है और जब हॉस्टल से वापस घर जाते है तब भी रोते है।  

सब कहते है की मुझे पैसा चाहिए लेकिन मुझे तो सिर्फ मेरे हॉस्टल वाले दिन वापस चाहिए। - Hostel Life Quotes

Though we are sad to bid you farewell and you will be dearly missed. But we are also happy for you since there are bright opportunities waiting for you ahead. Best wishes for your future. Goodbye. - Unknown 

हॉस्टल वाले ही समझ सकते है की एहमियत क्या होती है किसी चीज की। खासकर जब तब बात हो दोस्ती की।  

Life without hostel friends is like tea without sugar.

हॉस्टल में हूँ अब मुझे मेरी माँ नहीं मेरी भूख मुझे खाना खिलाती है। - Vikrant Singh Patel

कुछ अच्छा नहीं लग रहा क्युकी घर से वापस हॉस्टल जाने का दिन आ रहा है। - Hostel Life Quotes

जब हॉस्टल से सामान लेने गया तो हॉस्टल की दीवारों ने मुझे कहा "बहुत खुदगर्ज हो तुम तो, कभी अपना घर बोलै करते थे और आज एक किरायेदार की तरह सामान समेत रहे हो" . - VJ Chauhan

हॉस्टल से सबसे बड़ी चीज जो सीखी वो थी की अकेले जिम्मेदारी निभाना क्या होता है।

आखिरी शब्द:

हॉस्टल जाना भी अपने आप में किसी जंग से काम नहीं लेकिन उस जंग में मन लगने के बाद हॉस्टल से वापस जाना भी एक जंग है।  जिंगदी बदल जाती है जब आप हॉस्टल में पढ़ते हो क्युकी वह जिम्मेदारियों  समझ में आती है और अकेले जिंदगी कैसे बिताते है समझ आता है।  आशा करता हूँ की आपको ये Hostel Life Quotes पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपको आपके Hostel Life की कुछ पल याद कराने की कोशिश की है।  

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और कमेंट में अपने Hostel Life के बारे में कुछ बताये।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments