IAS Motivational Quotes Hindi - Indian Administrative Service (IAS) एक ऐसा पद है जिसको हर कोई बचपन से पाने की राह देखता है लेकिन कुछ लोग ही ऐसे होते है जो इस पद के काबिल होते है वो इसके पेपर को देकर सफल होते है र IAS बन जाते है। एक IAS अपने आप में बड़ी गर्व की बात होती है क्युकी ये सबसे कठिन और मुश्किल पढ़ाई मानी जाती है लेकिन अगर आप इस पढाई में सक्षम हो गए तो आप लाखो में से एक बन जायेंगे।
IAS बनने के लिए बहुत सहस और हिम्मत की जरूरत होती है जो की हम आपको इस लेख IAS Motivational Quotes के माध्यम से देने का प्रयास करेंगे और आशा करेंगे की आपकी जिंदगी में इनका फर्क पड़े और अपने लक्ष्य में सफल रहे।
IAS Motivational Quotes Hindi
बाकि सब रास्ते मंजिल हो तुम, मेरी IAS हो तुम।
जीवन में नकारात्मक लोगो से दूर रहना चाहिए, क्युकी उन्हें समाधान में भी मुसीबते नजर आती है।
IAS - सब कहते है की मुश्किल है तुझे पाना तो तू भी सुन ले की मुश्किल है मेरा तेरे बगैर जी पाना। (IAS Motivational Quotes)
जो देश बदलने का जूनून रखते है वो मुसीबतो से हार नहीं मानते।
बदल जाऊंगा में जब पढूंगा तुझे क्युकी तुझे पाना ही मेरी अब जिंदगी है।
मेरे अरमान बहुत बड़े है जो छोटी नौकरी से पुरे नहीं हो सकते।
बदलना है देश और बदलनी है सोच, बताना है सबको की सम्हाला है अब हमने होश। (IAS Motivational Quotes)
जिंदगी भी सूंदर है सफर भी लेकिन कांटे बिच बिच में आकर उसे और अच्छा बना देते है।
न पापा का सपना है और न किसी की तमन्ना, IAS बनना है मुझे क्युकी अब नहीं है मुझे रुकना।
जिंदगी बदलने वाले, छोटी छोटी पढ़ाइयो से नहीं डरा करते।
पाना है कुछ तो करनी पड़ेगी मेहनत, चाहे वो पढ़कर हो या काम करकर। (IAS Motivational Quotes)
Be the change that you wish to see in the world. - Mahatma Gandhi
Instead of cursing the darkness, light a candle. - Benjamin Franklin
All persons ought to endeavor to follow what is right, and not what is established. – Aristotile
Our greatest glory is not in never falling, but in rising every time we fall. – Confucius (IAS Motivational Quotes)
Rarest of all human quality is consistency. – Bentham
The hardest thing in life is which bridge to cross and which to burn. - Bertrand Russell
Genius is 1% talent and 99% percent hard work. – Einstein
You can’t cross the sea merely by standing and staring at the water. – Tagore (IAS Motivational Quotes)
Every morning we are born again. What we do today is what matters most. – Buddha
आखिरी शब्द:
पाउँगा में उस कुर्शी को जिसके आगे प्रधानमंत्री भी झुकता है। IAS बनना है कोई मजाक नहीं करना और IAS बनकर देश बदलना है। दुनिया के तानो से अब में पाक चूका हूँ। फालतू की काम से अब थक चूका है। बनूँगा में इतना बड़ा की दुनिया बनने चाहेगा मुझसे बड़ा।
IAS बनना अपने आप में बहुत गर्व की बात है और इस पढाई में जितनी मुश्किलें आती है शायद ही किसी में आती होंगी लेकिन फिर भी हर साल IAS अफसर बन लोग देश बदलने की राह पर चल पड़ते है। IAS के लिए दिल से सलाम निकलता है और जो कर सके कुछ अच्छा उनके लिए तो सारा संसार झुकता है।
आशा करता हूँ की आपको ये लेख IAS Motivational Quotes अच्छा लगा होगा। जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे मोटिवेशनल कोट्स लिखे है। अगर आपको ये लेख IAS Motivational Quotes अच्छा लगा हो तो किरपा करके इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.