Ad Code

Rose Day Quotes Hindi / Valentine week

Rose Day Quotes Hindi - प्यार करने वालो के आखिर दिन आ ही गए। वैसे तो प्यार करने का कोई दिन नहीं होता है लेकिन ईश्वर ने फिर भी एक पूरा सप्ताह प्यार करने वाले प्रेमियों के लिए बनाया है जिस दिन वे खुलकर अपने प्यार का इजहार कर सके और उन पालो को हॅसीखुशी बिता सके।

इस पुरे सप्ताह में सबसे पहला दिन Rose Day होता है इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को एक Rose देता है लेकिन ये जरूरी नहीं की सिर्फ प्रेमी ही प्रेमिका को रोज दे, प्रेमिका भी प्रेमी को Rose दे सकती है।
  
लाल गुलाब का मतलब होता है की प्रेमी अपने प्यार का इजहार प्रेमिका को कर रहा है और पिले गुलाब का मतलब होता है की लड़का लड़की को अपना दोस्त बनाना चाहता है और वही दूसरी तरफ काळा गुलाब अशुभ माना जाता है।

गुलाब एक बहुत ही खूबसूरत फूल होता है और एक खूबसूरत फूल किसी लड़की के खूबसूरत सुंदरता कर लिए सबसे अच्छा होता है और कहा जाता है की गुलाब  प्रेमी और प्रेमिका के बिच में प्यार उत्पन्न करता है और उसे और भड़ाता है।

Rose Day Quotes / Valentine week Quotes

आज के इस लेख में हमने आप सभी प्रेम करने वालो के लिए Rose Day quotes लिखे है जिन्हे आप अपनी मोहब्बत को rose देते समय सुना सकते है। Rose Day quotes सुनाने से आपकी प्रेमिका आपसे और अच्छे से इम्प्रेस हो जाएगी और आप उसके और करीब आप पाएंगे तो चलिए भड़ते है Rose Day quotes की तरफ।

Rose Day Quotes Hindi

दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह…

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है, जिसे लोग तोड़ना चाहते है,
हम इस गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते है….

बडे ही चुपके से भेजा मेरे महेबूब ने मुझे एक गुलाब,
कमबख्त उसकी खुश्बू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया। 

फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भूलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी…
(Rose Day Quotes)

आप मिलते नही Roj Roj,
आपकी याद आती है हर Roj,
हमने भेजा है Red Rose,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roj,
हेप्पी रोज़ डे, रोज़ डे मुबारक हो। 

चला जा रे SMS बन के गुलाब,
होगा सच्चा Relation तो आयेगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिये वक्त नहीं था उनके पास। 

आज से पावन Valentine Day सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है,
सभी श्रद्धालु लड़के गुलाब के फूलों का,
सुंदर लड़कियों को Chocolate के साथ दान दे,
कृपा जरूर आयेगी। 

मेरे घर के आंगन में हजारों गुलाब खिलते है,
पुरे नजारे को लाजवाब मेहकाते है।
पर आज भी मुझे उसी मुरझाए हुवे गुलाब की मेहक पसंद हैं,
जो सालों से किताब में रहकर किसिकी याद दिलाता है।।

में तुम्हे क्या गुलाब दू,
तू खुद एक गुलाब हो।

कुछ ऐसा रिस्ता है तुमसे की, 
साँस लेना तो छोड़ सकते है लेकिन तुम्हे नहीं।
Rose Day Quotes

किताबो के पन्नो के बिच मेने अपने प्यार के लमहो को सम्हाला है, 
हाँ आज भी मेरे पास तुम्हारा दिया वो गुलाब है। 

तुम तो देकर गुलाब खुद गायब हो गए,
लेकिन में उन लमहो को कैसे भुलाओ, 
जब मेने तुम्हारे गुलाब को मंगलसूत्र समझा था।

तुम क्यों इतना गुलाब मांगती हो,
जब तुम खुद एक महकता गुलाब हो।  

गुलाब तो कुछ दिनों में मुरझाया जायेगा,
लेकिन जो गुलाब मेरे पास है वो हमेशा महकता और खिलता है।  

 तुम्हारे गोर अंग से जितना तो खुदा ने कोई गुलाब नहीं बनाया।

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं, 
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं, 
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो, 
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं |
Rose Day Quotes

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ,
 हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ,
 होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल,
 काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल,
 मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ,
 जहाँ मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां। 

तुम कहती हो की गुलाब कितना सूंदर है, 
और में कहता हूँ की हाँ मेरा गुलाब कितना सूंदर है।  

जब छुआ तूने मेरा गुलाब तो वो भी शर्मा गया इस गुलाब को देखकर।  

मेरे हाथ में गुलाब तो नहीं लेकिन तुम्हारे पर होठो पर गुलाबी रंग तो है, 
क्या उस गुलाबी रंग को में अपने मुँह से छू सकता हूँ। 

तुम्हारे होंठ किसी भी गुलाब से भी ज्यादा गुलाबी है,
और जब तुम पानी पीती हो तो तुम्हारे 
रसीले होठो को चूमने का मन करता है।
Rose Day Quotes  

माँगा था रब से तुमको इसलिए आज में इजहार करता हूँ,
Rose Day वाले दिन इस Rose से तुम्हे परपोज़ करता हूँ।  

में नहीं मानता Rose Day को क्युकी,
वो बेवकूफ मेरे साथ रोज Rose Day मानती है।  

किसने कहा नसीब में मेरे नहीं है वो,
आँखों को बंद कर लूं तो वो सामने आ जाए। 

ऐ कलम ज़रा रुक रुक केे चल,
क्या गज़ब का मुकाम आया है,
थोड़ी देर ठहर उसे दर्द ना हो,
तेरे नोक केे नीचे मेरे महबूब का नाम आया है। 

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी, 
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी, 
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए, 
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
Rose Day Quotes

बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है। 

बस वही जान सकता है मेरी तन्हाई का आलम, 
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है। 

अजीब है मेरा अकेलापन ना खुश हूं ना उदास हूं,
बस खाली हूं और खामोश हूं। 

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Rose Day Quotes पसंद आये होंगे।  अगर आपको ये Rose Day Quotes पसंद आये हो तो किरपा करके इन्हे अपने चाहनेवाले को जरूर भेजे जिससे की उनके मन में अच्छी भावनाये उत्पन्न हो।  

प्यार में ये छोटे छोटे पल रिश्ते को और मजबूत बना देते है इसलिए जो भी रिलेशनशिप में होता है उसको ये Valentine week बनाने चाहिए और अपने प्यार के लिए थोड़ा वक्त निकलकर उसे भी वक्त देना चाहिए।

इन्हे भी पढ़े: 

Reactions

Post a Comment

0 Comments