Ad Code

Birthday Countdown Quotes / जन्मदिन कोट्स

Birthday Countdown Quotesमुबारक हो आपके दोस्त का जन्मदिन आ गया और आप Birthday Countdown Quotes पढ़ना चाहते है तो इस लेख में हमने सबसे अच्छे जन्मदिन कोट्स लिखे है जिन्हे आप पढ़ सकते है और अपने दोस्त के जन्मदिन में उनका प्रयोग कर सकते है।

वक्त बदलता है और दुनिया बदलती है लेकिन सिर्फ यादे ही होती है जो हमेशा जिन्दा रहती है तो इस लम्हे को भी आप यादगार बनाइये और अपने दोस्त, भाई को ये कोट्स शेयर करिये लेकिन सबसे पहले जानते है की जानते है की यह Birthday कब से मनाया जाने लगा।  

Who invented celebrating birthdays? / जन्मदिन का जन्म 

जब हमारे पूर्वज Greeks रहते थे तब उन्होंने भगवान् का जन्मदिन बनाना शुरू किया था उसके बाद जो Romans थे उन्होंने सिर्फ आदमियों का जन्मदिन  बनाना शुरू किया और उसे बाद से ये प्रथा चलती आई और आज हम सब एक दूसरे का जन्मदिन मानते है।


Birthday Countdown Quotes / जन्मदिन कोट्स

Birthday Countdown Quotes

तू एक साल बूढ़ा होने वाला है क्युकी बस कुछ देर में तेरा जन्मदिन आने वाला है।


तू खुश रहे हमेशा बस ये ही तमन्ना है और कुछ देर में काट ले केक फिर तेरा मुँह बिगड़ना हम दोसत की तमन्ना है।  


यार है तू रोया मत कर, आज जन्मदिन है तेरा साले सोया मत कर।


भगवन जरूर छुट्टी पर होगा जब साले तू पैदा हुआ।


दिल से निकली दुआ है हमारी, खुशियां में मिले आपको खुशियां सारि, गम न दे खुदा कभी आपको, चाहे थड़ी खुशिया कम हो जाये हमारी। - Birthday Countdown Quotes 


ऐसा हो जन्मदिन तुम्हारा, दुःख ना आये कभी दोबारा, खुशियों के हो नज़ारे चारो और, हम पि कर मचाये शोर ही शोर।


तुम जियो करोडो साल, साल में माल कमाओ बेमिसाल।


तमन्नाओं से भरी हो आपकी ज़िंदगी, ख्वाहिशों से भरा हर पल, दामन भी छोटा लगे, इतनी खुशियों दे आपको ये नया आने वाला वक्त।


चंदो पालो में जिंदगी एक साल पुरानी हो जाता लेकिन यार वही पुराने अच्छे लगते है।


फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, खुशिया चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारे प्यार और आशीर्वाद हमारा।


ये दिन बार बार आये, ये दिल बार बार गाये, तू जिए हजारों साल, यही है मेरी आरजू - Birthday Countdown Quotes 


सूरज ने नया रोशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया, फूलों ने हंस हंस कर बोलै मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया।


खुशियों की बरसात होगी, गुब्बारों की आवाज होगी, रुको 5 मिनट तुम्हारे जन्मदिन की रात होगी।


टॉफी भी खाएंगे और केक भी कटेगा बस कुछ पालो इस लड़के का मुँह बिगड़ेगा। - Birthday Countdown Quotes 


आया रे आया मेरे यार का जनदिन आया।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये लेख Birthday Countdown Quotes पसंद आया होगा जहाँ मेने आपको जन्मदिन के बारे में थोड़ी सी जानकारी दी है और Birthday Countdown Quotes शेयर किये है जिन्हे आप पढ़कर आनद ले सकते है और और जन्मदिन में प्रयोग कर सकते है।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे जरूर अपने दोस्त, सोशल मीडिया पर शेयर करियेगा जिससे की आपके दोस्त भी जान पाए की जन्मदिन आखिर शुरू कैसे हुआ।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments