एक व्यक्ति के नींद उतनी ही जरूरी है जितनी खाने के लिए रोटी क्युकी हमारी नींद हमारा आने वाला कल बताती है। अगर आप चेन की नींद नहीं सोते तो आप दूसरे इन अच्छे से काम नहीं कर पाते और काम करते वक्त आपको नींद है जो की एक बहुत गलत चीज है। ऐसे बहुत सरे केस है जिनमे लोगो का हाथ तक कट गया सिर्फ काम करते वक्त नींद आ जाने से इसलिए आपको चेन की नींद सोना बहुत जरूरी है।
आज के इस लेख में मेने आपके लिए कुछ Good Night Quotes लिखे है जिन्हे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा और आपको अच्छे सपने आएंगे लेकिन उससे पहले जानते है की हमें नींद क्यों आती है ? और हम good night क्यों बोलते है।
हमें नींद क्यों आती है? / Why Do We Sleep?
जैसे की आप जानते है की हमारे शरीर एक रहस्मय चीज है तो नींद आने का कारन भी कुछ ऐसा ही है। रात के वक्त हमारे शरीर के अंदर एक chemical release होता है जिसे हम Melatonin कहते है। ये chemical रात में अक्सर खाना खाने के बाद release होता है और हमको उबासी आने लगती है और हम सो जाते है। ये chemical सिर्फ कुछ ही वक्त के लिए होता है लेकिन एक चेन की नींद लेने में बहुत जरूरी होता है इसलिए जब भी Melatonin chemical आपके शरीर में release हो तो आपको सो जाना चाहिए।
हम शुभ रात्रि क्यों बोलते है? / Why We Say Good Night?
हमारे सुबह रात्रि बोलने के पीछे कोई खास कारण नहीं बस ये time को दर्शाता है की रात का वक्त है इसलिए आपकी रात अच्छी गुजरे। जिस प्रकार हम सबह उठकर good morning बोलते है वैसे ही ये भी सिर्फ आपको wish करने के मतलब से बोला जाता है।
Good Night Quotes in Hindi / शुभ रात्रि कोट्स
अब आपको नींद और गुड नाईट के बारे में समझ आ गया होगा। ऐसे काफी सरे व्यक्ति है जिनको इन सब चीजों के बारे में नहीं पता लेकिन यहाँ मेने हिंदी में बहुत ही detail से सारी बातो का उल्लेख किया है। चलिए अब भड़ते है Good Night Quotes की तरफ जहाँ आपको कुछ ऐसे Good Night Quotes मिलेंगे जिनको पढ़कर आपको बहुत सुकून मिलेगा और आपको बहुत अच्छी नींद आएगी।
हम फुलो जैसे नही लेकिन महकना जरूर जानते है, गम रखना नही भूलना जानते है, हम किसी से मिल तो नही पाते लेकिन मिले बिना रिश्ते निभाना जरूर जानते है।
ये चांदनी आपके सपने मे आये ये तारे आपको गीत सुनाये इतना सुंदर हो सपने आपका की नींद मे भी आप मुस्कुराये।
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता, लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है। - शुभ रात्रि
जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है, उन्हें रात छोटी लगती है I और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है I - Good Night quotes
हम ज़िंदगी में बहुत सी चीज़ें खो देते है।
देखो फिर से रात आ गयी गूड नाईट कहने की बात याद आ गयी, बैठे थे गुम सुम होकर चाँद को देखा तो तुम्हारी याद आ गयी।
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ, किसी को अपना बना लो या किसी से हो जाओ। - Good Night quotes
खुब सुरत वो पल होता है जब दोस्तो का साथ होता है। उससे ज्यादा सुंदर पल तब होता है जब वे दूर होकर भी अपने दोस्तो को याद करते है।
तारों के साए में सोया है ये जग सारा, हर किसी को पसंद है अपना वाला तारा, उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा, जो इस समय SMS पड़ रहा है हमारा। - Good Night Quotes
सपनों से प्यार करने वालों को अक्सर रात को नींद नहीं आती I
चाँद के आंगन मे तारों बिस्तर लगाया है ये बिस्तर बड़े प्यार से सजाया है ऐ हवा जरा धीरे धीरे चलना मेरे दोस्त को प्यारी सी नींद आयी है।
ऐ चांद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना तारो के संग रोशनी भी देना हटा देना अंधेरा का छाया रात के बाद एक सुंदर सा सवेरा देना।
अच्छा लगता है मुझे रात को सोने से पहले अपने लोगो को याद करना, जो मेरे समक्ष न होते हुए भी मेरे हृदय के पास होने का एहसास दिलाते है।
सपनों की कीमत वही समझता है, जो उसे पूरा करना चाहता है I
लफ़्ज़ों में भी और दुआओ में भी आप उनमें से एक है। - Good Night Quotes
न दिल मे आता हु ना ही दिमाग मे आता हु अभी सो जाता हु कल फिर Online आता हु ।
रात आती है तारें लेकर, नींद आती है ख़्वाब लेकर, दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आए कल, तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर।
आगाज़ तो कर, आज नहीं तो कल, जीत की सुबह होगी I
छोटी–छोटी बातों को बड़ा ना किया करे, उससे भी “ज़िंदगी” छोटी हो जाती है। - Good Night Quotes in Hindi
कभी कभी धोखा शरीफ़ दिखने वाला चेहरा भी दे देता है क्योकि हर चमकने वाला चीज सोना नही होता है ।
वक्त का काम तो है गुजरना, बुरा है तो सब्र करो, अच्छा है तो शुक्र करो।
काम और मेहनत वाले रात पर विश्वास करो, जीत की सुबह जरूर होगी I
जिन्हें आपने काम से बहुत प्यार होता है, वो अक्सर रात जाग कर गुजारते है I - Good Night Quotes
दिन उसी की होती है, जिसने रात बिना सोये गुजारी होती है I
जिसने भी रात की परवाह नहीं की, उसी की जिंदगी में सवेरा आया I
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा, बाहर निकलकर देख क्या नज़ारा है, मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू, जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।
जिनको सफल होने का जूनून होता है वो हमेशा समय पर उठते हैं I - Good Night Quotes
ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं I मैंने देखा है पेड़ों को छाव देते हुए I
आज की रात सुंदर सपनो के साथ आपको दिल से।
जिस काम की शुरुआत आज होगी वही कल पूरा होगा।
आखिरी शब्द:
सोने से पहले अगर आप कुछ ऐसा पढ़ते है जिससे की आपको बहुत सुकून मिलता है तो आपकी नींद बहुत अच्छी होती है और आपका कल बहुत ही ज्यादा अच्छा जाता है।
आशा करता हूँ की आपको ये Good Night Quotes पसंद आये होंगे और इनको पढ़कर आपको बहुत सुकून मिला होगा। में दुआ करूँगा की आपको अच्छी नींद आये और आप अच्छे सपनो की दुनिया में अपनी खुद की दुनिया बनाये। अगर आपको ये Good Night Quotes in Hindi पसंद आये हो तो इन्हे अपने दोस्तों, रिस्तेदार और सोशल मीडिया पर में जरूर से शेयर करे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.