Stubborn Quotes - ज़िद्द एक अच्छी आदत भी है और गलत आदत भी है। जिद्द हर व्यक्ति के अंदर किसी चीज के लिए जरूर होती है। जैसे एक बच्चे के अंदर किसी खिलोने को पाने की ज़िद्द होती है वैसे ही किसी लड़के को सफलता पाने की ज़िद्द होती है, किसी को घर बनाने की ज़िद्द तो किसी को घर बसाने की ज़िद्द। हम जब तक जीते है तब तक हमारे अंदर किसी न किसी चीज के लिए ज़िद्द जरूर रहती है।
What is stubborn? / ज़िद्द क्या है?
ज़िद्द का आशय किसी कार्य को करने से है जिसमे आपके चाहनेवाले आपका साथ नहीं देते लेकिन फिर भी आपको वो चीज हासिल करनी होती है तो उसे जिद्द कहा जाता है।
Is Stubbornness good? / क्या जिद्द अच्छी है?
कभी कभी जिद्द का होना बहुत जरूरी होता है क्युकी वो आपके अंदर एक इच्छा और आग उत्पन्न करती है जो आपको अपने कार्य में सफल होने में सहायता करती है लेकिन वही आपकी जिद्द किसी गलत काम को करने में है जो तो वो ज़िद्द आपको गलत रस्ते पर ले जाकर तबाह भी कर सकती है इसलिए सबसे पहले आपको जानना होगा की आपके अंदर जो ज़िद्द है वो किस प्रकार है। एक बार आप अपनी अंदर की जिद्द यानि की Stubborn के बारे में जान गए तो फिर आप अपने जीवन की बहुत सी चीजों का सामना खुद कर सकते है।
Stubborn Quotes / ज़िद्दी कोट्स
आशा करता हूँ की आपको Stubborn के बारे में पता चल गया होगा और आप शायद अपने अंदर की जिद्द को भी पहचान गए होंगे। इस लेख में मेने कुछ Stubborn Quotes को भी शामिल किया है जिनको पढ़कर आपके अंदर सहस आएगा और आप अपने लक्ष्य की और अग्रसर हो जायेंगे।
अगर मुझे आसमान पर जाने से रोकोगे तो में जमीं पर ही अपना आसमान बसा लूंगा।
मुझे पता है तुम नहीं आओगे क्युकी तुम्हारी ज़िद्द तुम्हारे प्यार से ज्यादा जरूरी है।
हम बिगड़े नहीं है जानेमन बस कुछ सुधार किये है, कुछ से रिश्ते जोड़े है तो कुछ जिंदगी से बहार किये है।
जिद्द करना अच्छा है लेकिन आपको ये भी जानना जरूरी है की उस जिद्द को रोकना कब है। - Stubborn Quotes
ग़ुरूर तो नहीं मुझमे लेकिन ज़िद्दी कमाल का हूँ।
जिद्दी बहुत ही लेकिन जब बात तुझे भूलने की आती है तो में उसमे बहुत कच्चा हूँ।
रिस्तो में जिद्दीपन रिस्तो को कमजोर करता है मजबूत नहीं।
जनता हूँ की तू मुझसे बहुत मोहब्बत करती है लेकिन अपनी जिद्द की वजह से बोल नहीं पाती। - Stubborn Quotes
चाहा तो तुमने भी होगा किसी को, बस बात इतनी सी रही होगी की तुम्हारी जिद्द के सामने वो बिचारा दूर हो गया होगा।
जिद्दी में भी था लेकिन तूने सही बनाया मुझे, और अब बोलती हो की में पहले ज्यादा अच्छा था।
मुझे देखना है की तू जिद्दी कितनी है, अगर है जिद्द में दम तो बने ले मुझे अपना।
उसने कहा की जिद्द करने की आदत बुरी है बदल डालो तो मेने उसकी बात मानकर उसको बदल दिया। - Stubborn Quotes
जो लोग प्यार को जिद्द समझते है, वो प्यार ही नहीं समझते।
ज़िद्द में तुझे लव लेटर तो लिख दिया लेकिन रात में बाबा ने वो लेटर पढ़ लिया।
तू भाई गई आँखों को इसमें दिल का क्या कसूर था, तू तोड़ गई दिल मेरा जबकि वो आँखों का कसूर था।
हुस्न पे इतना ग़ुरूर मत कर, जिद्द तो दिल की है लेकिन आँखों ने तो कई बसा रखी है। - Stubborn Quotes
तरस जाएगी हमारा प्यार की बूंदो के लिए, जब हम अपने प्यार की बर्षात किसी और पर जोर शोर से करेंगे।
दुनिया की चोरो, अपने ज़िद्द पर बने रहो, सही हुए तो खुशी वरना गम के हकदार रहोगे |
दोस्तों तुम्हारी भाभी मुझे मिल गयी है, बस पोज़ेशन लेना बाकी है |
प्यार जिंदगी में एक बार करना, फ्लर्ट चाहे बार बार करना |
ज़िद्द करना कहाँ मना है, पर याद रहे, उस्स ज़िद्द से रिश्ते ना टूट जाए | - Stubborn Quotes
चेहरे तो हसीन देखे बहुत, बस दिल से हसीन आज देखा |
नाराज़गी में तुमने कहा था मनाना मुझे, पर नाराज़ होने की वजह तो बताओ |
मना करके भी ना माना ये दिल, जी तोर मेहनत करके भी तुम्हे ना पा सका यह दिल |
तुझे पाने की भी क्या धुन थी, वोही धुन तुझे छोरने की भी है |
जब लोग आपको पागल नहीं बना पते तो वो आपको Stubborn बुलाने लगते है। - Stubborn Quotes
एक तुम्हारी जिद्द और एक मेरी मजबूरी, बस ये ही चीज नहीं बदलनी थी।
कभी कभी जिद्दी होना भी अच्छा है दुसरो की बात नहीं मन्ना भी।
तुझे पाना है कुछ तो जिद्द रख क्युकी आराम से सपने पुरे नहीं होते।
मिल जायेगा सब कुछ दिल में आग है तो वरना इन्तजार देखने वाला सिर्फ इन्तजार ही करता है। - Stubborn Quotes
जिंदगी बदलने के लिए जिद्द होनी जरूरी है, पैसा नहीं।
जिगरा उसी के अंदर होता है जो अपने काम को करने के लिए जिद्दी होता है, बाकि सब तो भीगी बिल्लिया है।
आखिरी शब्द:
"दिल जिद्दी है।" इस लाइन को हमेशा याद रखे जब भी आप कोई भी काम करने जाये क्युकी जब तक आपका दिल जिद्दी नहीं होगा तब तक आपको अपने काम में सफलता नहीं मिल सकती है और अगर आपको आपके कार्य में असफलता मिल गई तो आप पूरी तरह से टूट जाओगे इसलिए दिल का मजबूत और जिद्दी होना बहुत जरूरी है।
आशा करता हूँ की आपको ये लेख Stubborn Quotes पसंद आया होगा जहाँ मेने सबसे अच्छे Stubborn Quotes लिखने की कोशिश की है और ऐसे quotes लिखे है जो आपके अंदर के हर एक इमोशन को हिला कर रख दे। अगर आपको ये लेख पसंद आये हो तो किरपा करके इन्हे अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे जिससे की आपके चाहनेवाले भी इन Stubborn Quotes का आनद ले पाए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.