Fake Relationship Quotes - झूठा प्यार मतलब की Fake Relationship आजकल बहुत ही ज्यादा डिमांड में है लेकिन आखिर कोई व्यक्ति Fake Relationship क्यों रखता है जिसको बाद में break up कर तोड़ दिया जाता है और फिर दूसरे व्यक्ति जो शायद सच में सच्चा प्यार करता है तड़पता है। तो आज के इस लेख में आपको में पूरा अच्छे से बताऊंगा की आखिर Fake Relationship की जड किया है? और क्यों कोई Fake Relationship रखता है? अगर आपका दिल टूट गया है तो आप उसका कैसे सम्हाल सकते है? और Fake Relationship quotes भी मेने शेयर करे है जिनको पढ़कर आप अपना मन हल्का कर सकते है।
तो चलिए में आपकी परेशानी या दुःख को हल्का करता हूँ और आपके सारे सवालो के जवाब इस लेख में देता हूँ।
Fake Relationship किया है? / What is Fake Relationship?
जब कोई व्यक्ति आपसे मोहब्बत करता है और फिर कुछ महीनो तक आपसे बहुत प्यार करता है और आपके साथ सम्बन्ध बनता और फिर जब उसका मन आपसे भर जाता है तो वो आपसे गलत तरीके से वर्ताव करने लगता है, आपसे लड़ाई करने लगता है और फिर कुछ वक्त के बाद आपको छोड़कर अकेला चला जाता है इसको हम Fake Relationship बोलते है।
कोई Fake Relationship क्यों रखता है?
हम जिस युग में जी रहे है इस युग की सबसे दुखद बात ये है की हमारे युथ और बच्चो को अपने मन पर काबू नहीं होता है वो जैसा देखते है वैसे करने की इच्छा करते है चाहे कुछ भी हो जाये तो बहुत सरे लड़के और लड़किया इसलिए Relationship में आते है जिससे वो अपना मन भर सके और एक बार आपसे मन भर गया तो किसी और को भी आजमा कर देख सके। ये ही कारन होता है की लोग Fake Relationship रखते है।
How To Recover Yourself From Breakup / दिल टूटने के बाद कैसे सम्हले?
आजकल काफी काम लोग है जो recover नहीं पाते और ये वो लोग होते है जो दिल के साफ़ और सच्चे होते है लेकिन जो लोग recover कर जाते है वही लोग Fake Relationship रखते है। अब आपके पास 2 रास्ते है की आप अपने माता पिता को बताये या फिर पुलिस में जाये और में जनता हूँ की आप वो रास्ता नहीं चुनेगे तो इससे अच्छा है की उस व्यक्ति को भूल जाये और अपने लक्ष्य और जो भी आप पाना चाहते है उस पर धियान लगाए।
Fake Relationship Quotes / जूठा रिलेशनशिप
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। चलिए अब भड़ते है Fake Relationship Quotes की और जिनको पढ़कर आपके मन को धैर्य मिलेगा और शायद आपको थोड़ा रोना भी आये क्युकी जब हमसे कोई जुदा होता है तो आंसुओ का आना तो लाजमी है।
रिश्तों में पैसा जरूर देखते हैं लोग, लेकिन सभी रिश्ते पैसों से नहीं बनते, कुछ रिश्ते को विश्वास और भरोसे से बनाया जाता है।
संभालना ही है तो रिश्ते संभालो, तस्वीर तो हर कोई संभाल के रखता है।
मुलाकात जरुरी है अगर रिश्ते निभाने हो, वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं।
बदलते लोग, बदलते रिश्ते, और बदलता मौसम चाहे दिखाई ना दें, पर महसूस जरूर होते हैं। - Fake Relationship Quotes
जिस रिश्ते में अपनी अहमियत खत्म हो चुकी हो, उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर होता है।
दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती।
रिश्तों में भरोसा खत्म हो जाने पर बाकी कुछ नहीं रहता, यह वो कागज है जिसकी KARBON COPY नहीं होती।
रिश्तों को सफल बनाने के लिए केवल, यकीन करना सीखो शक तो सारि दुनिया करती है। - Fake Relationship Quotes
सच्चे प्यार की कदर कहां है, इस “दुनिया” को, यहां हर कोई अपना “फायदा” सोचकर रिश्ता बनाता है।
कभी कागज पर “एक-लाइन” तक लिखने से “डर” लगता था, लेकिन तुम्हारी “बेवफाई” ने आज मुझे “हजारों पन्नों” का शायर बना दिया।
मेरा “लहू” पीकर, तेरा तो “रोम-रोम” निखर गया, तेरा “प्यार” झूठा था, वादे करके “मुकर” गया।
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया, तुम ना मिलते तो “दुनिया” समझ में न आती। - Fake Relationship Quotes
दिल में कुछ यादें हैं जो न तो “जीने” देती हैं और न ही “मरने” देती हैं।
सच्चा “प्यार” बहुत दुर्लभ है, लेकिन नकली “शब्द” और “वादे” हर जगह हैं।
मुझे लगता था कि मैं आपके बारे में सब कुछ जानता हूं, मगर अपने तो मुझे “गलत” साबित कर दिया।
नकली मुस्कान के पीछे मत पड़ो, क्योंकि आप नहीं जानते कि, वे अपनी “नकली मुस्कान” के पीछे क्या छिपा रहे हैं।
अगर कोई आपसे सच्ची मोहब्बत करता है, तो वो आपको कभी “जज” नहीं करेगा। - Fake Relationship Quotes
झूठी मोहब्बत ने हंसते हुए, इंसानों की दुनिया उजाड़ दी।
बहुत अजीब है ये इश्क, “बेवफाई करो तो रोते हैं, और वफा करो तो रुलाते हैं।
हजारों आशिक “मोहब्बत” की खातिर, मोहब्बत के “रास्ते” पर फना हो गए, मेरी “मोहब्बत” में न जाने क्या कमी रह गयी, कि वो “बेवफा” हो गए।
अगर पता होता कि “अंजाम-ए-इश्क” इस कदर तड़पाएगा, तो हम कभी इश्क न करते। - Fake Relationship Quotes
गर तुमने मुझसे कभी “प्यार” नहीं किया, तो तुम मेरे “जिंदगी” में क्यों आए
वक़्त सब दिखा देता है लोगों का साथ भी और लोगों की औकाद भी।
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है यहाँ अपने तो असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का है।
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे। - Fake Relationship Quotes
अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना नहीं तो तुंम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे।
ये सापों की बस्ती हैं जरा देखकर चल, यहां का हर शक्श बड़े प्यार से डंसता हैं।
दिखावे के प्यार से अच्छा है हमे सभी से नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी।
जब-जब बुरे वक़्त ने आकर मुझसे हाथ मिलाया है मेरे अपनों ने उसी समय अपने हाथ जोड़ लिए। - Fake Relationship Quotes
मुस्कुराने का दिखावा कर लीजिए साहब अगर आपने ज़माने को अपने आंसू दिखा दिए तो आपके आंसू इस ज़माने के हंसने की वजह बन जाएंगे।
दिखावे के दिलासे तो यहाँ हर कोई देता है, ना जाने कब कोई हकीकत में मुझे कोई मददगार मिलेगा।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको आज का लेख पसंद आया होगा और आपको जो जो जानकारी मेने दी वो अच्छी लगी होगी। अगर आपको मेरे इस लेख से थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो और आपको कुछ नया सिखने मिला हो तो हमारे इस लेख को अपने दोस्त, रिस्तेदार और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे जिससे की वो भी इस लेख को पढ़ पाए और अपनी परेशानी का सामना कर पाए।
आजकल हर कोई रिलेशनशिप में है और आजकल दिल तोडना आम बात सी बन गई है इसलिए शायद आपका एक शेयर किसी के दुःख का सहारा बन जाये और उसको फिर दुबारा ऐसी परेशानी न हो।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.