Ad Code

Hair Quotes Hindi / बाल कोट्स

Hair Quotes - बालो से किसे प्यार नहीं होता है। हम सबको किसी चीज से प्यार हो या नहीं हो लेकिन हमारे बालो से हमें जरूर प्यार होता है कियुकी हमारे बालो से हम बहुत अच्छे दीखते है और दुसरो को आकर्षित करते है। काफी सारे लोगो के बाल झड़ जाते है तो वो उनको वापस से लेन के लिए लाखो रुपया तक खर्च कर देते है सिर्फ और सिर्फ अच्छा दिखने के लिए।

कुछ व्यक्ति अपने बोलो को ज्यादा महत्व नहीं देखते कियुँकि उनको अच्छा दिखने में कोई शोक नहीं होता लेकिन ऐसे व्यक्ति दिखने में अच्चे नहीं होते और न ही वो अपने बालो की देखभाल करते है। हमारा पूरा शरीर बालो से ढका हुआ है और हमारे शरीर के बाल काफी सारे कामो में हमारे शरीर की रक्षा करते है।

Importance Of Hair / बालो की जरूर 

हमारे के बाल काफी सारे चीजों से हमारी रक्षा करते है और उनमे सबसे बड़ी चीज है UV rays जो सूरज की रौशनी होती है। हमारे शरीर के बाल हमारे अंगो को इस UV rays से बचाता है और हमें सुरक्षित करता है।  

Hair Problems / बालों की परेशानी 

हमारे बालो में काफी सारी परेशानिया होती है और सबसे बड़ी परेशानी होती है hair fall, जिसको काफी  सारे लोग सामना करते है। हेयर फॉल किसी भी उम्र में हो सकती है और इसके वजह से सर पर से बाल झड़ने लगते है जिससे व्यक्ति का लुक खराब हो जाता है।

Hair Quotes Hindi / बाल कोट्स

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। इस लेख में हमने कुछ Hair Quotes शामिल किये है जिनको आप पड़ सकते हो और आप इन्हे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हो।

Hair Quotes Hindi

January से भी ठण्डा है तेरी ज़ुल्फ़ का साया, जी चाहता है की July तेरे पास आकर गुजारूं। 

कुछ और भी हैं काम हमें ऐ ग़म-ए-जाना, कब तक कोई उलझी हुई ज़ुल्फ़ों को सँवारे। - Hair Quotes

बड़ा ही अजब अपना हाल बनाया है तुमने, अपनी खूबसूरती का ढाल बनाया है तुमने, क्या खूब तरीका है मुझे फसाने का, अपने बालो का ही जाल बनाया है तुमने। 

दिल उसकी तार-ए-ज़ुल्फ़ में उलझ गया, सुलझेगा किस तरह से ये बिस्तार है ग़ज़ब।

चूम लेती हैं कभी चेहरा कभी ओठ तुम्हारे, आखिर जुल्फों को तुमने सर पर जो चढ़ा रखा हैं। 

उसके रुख़्सार पर कहाँ है ज़ुल्फ़, शोला-ए-हुस्न का धुआँ है ज़ुल्फ़। - Hair Quotes

मत सवरा करो, मेरी जान तुम, हमे तो तुम बिखरे हुए ही लाजवाब लगते हो।

इधर गेसू उधर रु-ए-मुनव्वर है तसव्वुर में, कहाँ ये शाम आएगी कहाँ  ऐसी सहर होगी।

कम से कम अपने बाल तो बाँध लिया करो, कमबख्त बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं।

मिलकर आपसे प्यार करने को दिल चाहता है, आपकी जुल्फों के जाल में खोने को दिल चाहता है।

मिलकर आपसे प्यार करने को दिल चाहता है, आपकी जुल्फों के जाल में खोने को दिल चाहता है। - Hair Quotes

तुम्हारे खुशियों के ठिकाने होंगे हजरो पर हमें तो सिर्फ आपके, ज़ुफ्लो में सुकून मिलता है।

हमारे दिल की हालत गेसू-ए-महबूब जाने है, परेशान की परेशानी को परेशान खूब जाने है।

मेरा बस चले तो आपकी जुल्फों के साए में जिंदगी कुर्बान कर दूंगा, सफ़र ज़िन्दगी भर का कुछ ही पालो में तमाम कर लूँगा।

देख लेते जो आप मेरे दिल की परेशानी को, बैठे हुए जुल्फें न संवारा करते। - Hair Quotes

उन्होंने गिले बालो से यु झटका पानी, बरसात आई जम के बरसा पानी। 

गम-ए-ज़माना तेरी ज़ुल्मतें ही क्या कम थी, के बढ़ चले हैं अब इन गेसुओं के भी साए।

बहुत सुकून मिलता है उनकी पायल की झम झम सुनकर।

हाथ टूटे मैंने गर छेड़ी हो जुल्फें आप की, आप के सर की कसम बाद-ए-सबा थी मैं न था। - Hair Quotes

उलझा है पाँव यार का ज़ुल्फ़-ए-दराज़ में, लो आप अपने जाल में सय्याद गया।

सच बताऊ तो आप अपने बाल बांध लिया करो, बेवजह मौसम बदल दिया करते है। - Hair Quotes

हीरे जैसी चमक है आपकी सोने जैसे जुल्फे, एक आप ही हो धनवान नहीं तो हर कोई है कंगाल।

पुकारतीं मुझे जब तल्खियाँ ज़माने की, तेरे लबों से हालावत के घूट पे लेता, हयात चीखती फिरती बढ़ाना-सर और मैं, घनेरी जुल्फों के साए में छुप के जी लेता।

आपकी जुल्फे क्या संवारी, मेरी किस्मत बदल गयी, उलझने तमाम मेरी ज़िन्दगी की आपकी जुल्फों की तरह कुछ ही पलो में सुलझ गयी।


आखिरी शब्द: 

कहा जाता है की अगर आपको किसी व्यक्ति को खुश करना है या आकर्षित करना है तो आपको सबसे पहले अच्छा दिखना चाहिए और अच्छा दिखने का सबसे पहला रास्ता बाल होते है अगर आपके बाल अच्छे है आप उन्हें सही से सम्हालते है तो आप किसी भी व्यक्ति को अच्छे से इम्प्रेस कर सकते है इसलिए ज्यादा तक लड़कियों के बाल सुन्दर और अच्छे होते है। 

आशा करता हूँ की आपको ये लेख पसंद आया होगा जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Hair Quotes लिखे है। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इस Hair Quotes लेख को अपने सोशल मीडिया पर जरूर से  शेयर करियेगा।

इन्हे लिखे

Reactions

Post a Comment

0 Comments