Missing School Days Quotes - स्कूल के वो दिन किसको याद नहीं होंगे। अगर में कहु की स्कूल ही एक ऐसी जगह थी जहाँ सबसे जिगरी यार थे, सबसे अच्छे अध्यापक थे, और वो सबसे अच्छी जगह थी तो वो गलत नहीं होगा क्युकी हम सब चाहे कितने भी बड़े कॉलेज, university, कंपनी में पढ़ले या फिर काम कर ले, हमें अच्छा हमारा स्कूल ही लगता था जहाँ नहीं कोई परेशानी थी, नहीं कोई जिम्मेदारी थी, नहीं गलत दोस्त थे, नहीं मतलबी दुनिया थी। सिर्फ मासूमियत और मस्ती थी।
जिंदगी बहुत बड़ी है मेरे यार और जैसे जैसे हम बड़े होते जाते वैसे वैसे हमारी जिम्मेदारियां भी भड़ती जाती है जिसकी वजह से कही हम अपना खेलना, हसना, कूदना, दोस्त, प्यार सब भुला देते है लेकिन कभी कभी वापस से बचपन में जाने का मन करता वो दोस्तों के साथ खेलने का मन करता है।
जिंदगी बहुत बड़ी है मेरे यार और जैसे जैसे हम बड़े होते जाते वैसे वैसे हमारी जिम्मेदारियां भी भड़ती जाती है जिसकी वजह से कही हम अपना खेलना, हसना, कूदना, दोस्त, प्यार सब भुला देते है लेकिन कभी कभी वापस से बचपन में जाने का मन करता वो दोस्तों के साथ खेलने का मन करता है।
Missing School Days Quotes in Hindi / स्कूल की यादें
आज मेने इस लेख में Missing School Days Quotes लिखे है जिन्हे पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा और आप कही न कही अपने बचपन में चले जाओगे और वो दोस्तों को याद करने लगोगे जो कभी आपके साथ खेला करते और आपके साथ बहुत मस्ती करते थे। आप इन Missing School Days Quotes को अपने उन बचपन के दोस्तों को भी भेज सकते हो सोशल मीडिया का प्रयोग करके।
ना जाने क्यूँ हमे अक्सर सताती है, वो School Life हमे बड़ी याद आती है |
वो क्लास में मौज-मस्ती थी भी कुछ हस्ती थी का दुलारा था दिल ये आवारा था आ फसे हम इस कॉलेज के छाकर में स्कूल ही कितना प्यारा था.
हर रोज बस मौज होती थी समंझ नहीं आता वो स्कूल था या जन्नत।
ना दौलत मांगता हूँ, ना सोहरत चाहता हूँ, मैं तो बस वो स्कूल लाइफ दुबारा चाहता हूँ |
नहीं भूल सकते उन स्कूल की यादों को टीचर रिपोर्ट कार्ड पर पापा के सिग्न करवाने को कहती थी हम खुद ही उनके सिग्न कर के चले जाया करते थे. - Missing School Days Quotes
गुजर गया वो स्कूल के दिन, वो मीठी यादे, मगर वो दिन याद रहेंगे हमेसा मेरे जहेन मे |
काश एक दफा फिर वो दिन हसीन मिल जाए, चाहे कुछ दिन के लिए ही सही एक बार फिर से स्कूल के दिन मिल जाएं।
मुश्किल नहीं है पढ़ना तो उस नींद को रोकना है हमे पढ़ते वक़्त आने लगती है।
बस एक बार और मिल जाएंगे जो मुझे स्कूल के दिन वापस तो इस बार स्कूल के दिन काटूंगा नहीं खुल कर जियूँगा।
दोस्ती के लिया मै दिल तोड़ सकता हूँ, पर दिल के लिया वो दोस्ती नहीं | - Missing School Days Quotes
पहले पता नहीं लगता था स्कूल में दिन कब बीत जाता था, अब पता नहीं लगता स्कूल के दिन कब बीत गए।
या मस्त दिन थे जब हम गलती से किसी दूसरी क्लास में चले जाया करते थे सभी बचे ऐसे देखते थेजैसे कोई दूसरी दुनिया से आया हुआ अइलें उनकी क्लास में आज्ञा हो.
मेरे जिंदिगी के पन्ने पलट कर देख मेरे दोस्त सबसे मजेदार वो स्कूल के पल मिलेंगे |
ये दोस्ती संभाल कर रखना मेरे दोस्त क्योंकि ये दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती | - Missing School Days Quotes
होमवर्क ना कर पाने का डर भी ख़ुशी में बदल जाता था, जब पता लगता था आज किसी दोस्त ने भी होमवर्क नहीं किया है।
जब छोटे थे तो यही सोचते थे की कब बड़े होंगे अब जब बड़े होगये तो ऐसा लगता है वो वक़्त कुछ ख़ास था इन अधूरे एहसास और बिखरे हुए सपनो से तो अधूरा होम वर्क और बिखरे हुए खिलोने अच्छे थे.
कौन कहता है दोस्ती यारी बर्बाद करती है, अगर सच्चा दोस्त मिल जय, तो जमाना याद करती है |
कन्धों पर ज़िम्मेदारियाँ नहीं बस बस्ते थे, तभी स्कूल के दिनों में हम जी खोल कर हसते थे। - Missing School Days Quotes
वो राह आज भी याद है जहाँ था स्कूल मेरा, वही मेरी नन्ही सी दुनिया थी वही खूबसूरत जहाँ था स्कूल मेरा।
स्कूल का पहला दिन और आखिरी दिन एक जैसा था, दोनों बार आँखों में आंसू थे पर दोनों बार रोने की वजह अलग थी।
मुँह मासूम सा किताबों के पीछे रहता था, पर उसे पढ़ने के लिए नहीं मास्टर जी से छुप कर बाते करने के लिए।
स्कूल सिर्फ विद्या का घर नहीं होते वो हर बच्चे का दूसरा घर होता है।
हर पल बस मस्ती और खेलने का जज़्बा था, तब गावं का वो छोटा सा स्कूल ही हमारा क़स्बा था। - Missing School Days Quotes
पहले स्कूल के वक़्त आराम था इसलिए छुट्टी के दिनों में भागदौड़ किया करते थे, आज छुट्टी के मायने आराम करने तक ही रह गए हैं।
जिन दोस्तों की दोस्ती स्कूल के कई साल बाद भी बरकरार होती है, उस दोस्ती में एक अलग ही बात होती है।
स्कूल से दूर हो गए पर स्कूल दिल से कभी दूर नहीं हो सका।
आखिरी शब्द:
दिन गुजर जाते है लेकिन यादे जिन्दा रहती है। हम चाहे कितने भी आमिर बन जाये या कही भी चले जाये लेकिन वापस उस स्कूल की याद जरूर आती है। स्कूल के दिनों की बात ही अलग थी यर। बचपन में सब कुछ वैसा ही होता था जैसा हम चाहते थे।
आशा करता हूँ की आपको ये लेख पसंद आया होंगे जहाँ मेने आपके लिए Missing School Days Quotes शेयर करे है जिनको पढ़कर आपको जरूर अपने बचपन के दोस्तों की याद आयी होगी। अगर आपको अपने दोस्तों की याद आयी हो तो किरपा करके इस लेख को अपने दोस्त, अध्यापक और प्रिंसिपल को जरूर शेयर करे और अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर से शेयर करे जिससे की और लोग भी अपने Missing School Days Quotes को पढ़ पाए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.