Priority Quotes - किसी भी व्यक्त की लाइफ में हर किसी के लिए एक priority होती है जब आपके लिए अथ्यधोक महतवपूर्ण होता है और जब आप किसी को बहुत टाइम देते है तो वो आपकी प्राथमिकता बन जाती है। हमारी जिंदगी में कोई न कोई ऐसा होता है जो आपकी priority होती है वो कुछ भी हो सकता। जैसे की आपका काम, गर्लफ्रेंड, मम्मी पापा, भाई बहन आदि में से कोई भी आपकी पहली प्राथमिकता हो सकता है।
Priority का मतलब क्या होता है?
Priority का हिंदी मतलब प्राथमिकता होता है जिसका अर्थ होता है की आप किसी को अपनी जिंदगी में कितना महत्व देते है और उसके लिए आपका desire क्या है। कुछ लोग की सबसे पहली priority उनकी गर्लफ्रेंड होती है तो कुछ के parents और वह उनके भविष्य के बारे में सोचते है इसी को priority कहा जाता है।
Priority Quotes in Hindi / प्राथमिकता कोट्स
किसी को अपनी priority बनाना आसान नहीं होता क्युकी जब आप किसी को अपनी प्राथमिकता बना लेते है तो उसकी जिम्मेदारी आपके ऊपर आ जाती है इसलिए किसी को अपनी प्राथमिकता बनाना बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है। आज के इस लेख में मेने आपके लिए Priority Quotes लिखे है जिनको आप पढ़ सकते है और अपने चाहनेवाले को भेज सकते है जो आपकी सबसे पहली priority हो।
तुम मेरी सबसे पहली priority हो और बाकि सब मेरे लिए तुमसे बाद में।
जब आप सच में किसी की परवाह करते हैं, तो उनकी ख़ुशी आपकी ख़ुशी से ज्यादा मायने रखती है।
प्रेम का प्रवाह उसी तरफ ज्यादा होता ही जहाँ परवाह करने वाला होता है।
जब आप सच में किसी की priority बन जाते है, तो उनकी ख़ुशी आपकी ख़ुशी से ज्यादा मायने रखती है। - Priority Quotes
एक दूसरे से प्यार करने वाले priority भी एक दूसरे को ज्यादा देते है।
कुछ लोग बहुत ज्यादा परवाह करते हैं. मुझे लगता है कि इसे ही प्यार कहा जाता है।
हम उनकी मोहब्बत में ज़रा बेपरवाह क्या हो गये, वो हमें इल्ज़ाम-ए-लापरवाह दे गये।
अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है, जहां परवाह नहीं मुझे की priority नहीं बनना।
रिश्ते एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए होते है, नाकि एक दूसरे का इस्तमाल करने के लिए।
सपने और भी मिल जाएंगे पर अपने और नहीं मिलेंगे इसलिए सपनो से पहले अपनों का ख़याल रखिए। - Priority Quotes
एक माँ-बाप ही होते हैं जो बेवजह चिंता करते हैं, वरना बाकियों की चिंता के पीछे भी कोई वजह या मतलब होता है।
पूरा ज़माना देखकर इतना तो जान लिया की एक इकलौते तुम खुद ही हो जो मरते दम तुम्हारा साथ दोगे।
जिक्र भी उसीकी करो जिसे तुम्हारी फ़िक्र हो।
काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं, काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं, करनी न पड़ती परवाह ज़माने की, काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं।
जिससे प्यार करते हो उसे आज ही बता दो क्या पता कल हो ना हो।
प्रक्रिया प्रथमता व्यक्त करती है। - महत्मा गाँधी - Priority Quotes
हम में से अधिकांश लोग बहुत अधिक समय उस पर खर्च करते हैं जो जरूरी है और जो महत्वपूर्ण है उस पर पर्याप्त समय नहीं है। - स्टीफ़न आर. कोवे
अपने परिवार के लिए खेलने के लिए, आपके जीवन में कुछ भी अच्छा हो रहा हो। - Matthew Quick
योजना बनाने के लिए अलग समय निर्धारित करें कि आप अपना समय कैसे व्यतीत करेंगे। इस बारे में सोचें कि सबसे महत्वपूर्ण क्या है। फिर पहले उन कामों को करें। — फ्रैंक बेटगेर
खुशी और खुश रहने के लिए कुछ खोजने पर मेरी यह वास्तव में उच्च प्राथमिकता है। - टेलर स्विफ्ट
आपके निर्णय आपकी प्राथमिकताओं को प्रकट करते हैं। — जेफ वैन गुंडी
आपकी प्राथमिकताओं का सबसे बड़ा प्रतिबिंब आपका समय है। असली परीक्षा वह है जहां आप अपना समय देते हैं। — निक क्रोकर
प्यार किया है तुझसे तो सबसे पहले priority भी तू ही है। - Priority Quotes
प्यार करने का सबसे पहला मंत्र होता है किसी को अपनी priority बनाना।
आखिरी शब्द:
जब किसी व्यक्ति को अपनी पहली priority बनाये तो यह ध्यान रखे की वो भी आपको अपनी priority बनाये क्युकी अगर किसी छोटी मोती लड़ाई के कारन आपको बहुत दुःख पहुंच सकता है इसलिए ज्यादातर लोग पढाई, काम या फिर माँ पिता को ही अपनी पहली priority बनाते है क्युकी ये उन्हें कभी छोड़कर नहीं जाते।
आशा करता हूँ की आपको ये Priority Quotes पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Priority Quotes हिंदी में लिखे है। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने चाहनेवालो को और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे जिससे की आपके दोस्त और आपको पसंद करने वाले भी आपके priority के बारे में जान पाए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.