Waiting Quotes - इन्तजार करना बहुत कठिन होता है और यह तब और ज्यादा कठिन लगने लगता है जब आप किसी खास का इन्तजार करते हो। वो खास आपकी लाइफ में कोई भी हो सकता है चाहे वो आपका दोस्त हो, चाहे आपकी मोहब्बत या फिर चाहे वो आपके माता पिता। इन्तजार हर घडी बहुत ही ज्यादा दर्दनायक होता है। इस पुरे संसार में हर कोई किसी न किसी चीज का इन्तजार ही कर रहा है। कोई स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा अपने रिजल्ट का इन्तजार कर रहा है तो कोई नौकरी पाने के लिए भागने वाला व्यक्ति एक सही वक्त का इन्तजार कर रहा है और यह wait हमेसा चलता रहेगा।
हम इन्तजार क्यों करते है?
किसी व्यक्ति का इन्तजार तब किया जाता है जब वो व्यक्ति आपके दिल के करीब अन्यथा कोई किसी का इन्तजार नहीं करता। हो सकता है की आप जिसका इन्तजार कर रहे है उससे आप बेइंतहा मोहब्बत करते है और एक मोहब्बत ही है जो आपको उसका wait करा रही है।Waiting Quotes / इन्तजार कोट्स
आज के इस लेख में हमने कुछ Waiting Quotes साझा किये है जिनको पढ़कर आप अपने दिल को सुकून दे सकते है और यह Waiting Quotes आपके अंदर एक भाव उत्पन करेंगे जिससे आपको बहुत अच्छा महसूस होगा। वक्त ही है जो लोगो को दूर करता है और उनका इन्तजार करता है।प्यार का इज़हार करने में तुझे जितना मजा आया था, तेरी हाँ का इंतज़ार करने में भी हमे उतना ही मज़ा आ रहा है।
एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,खामोशियों की अब आदत हो गयी है।
मेरी धड़कनों ने भी मुझ से तेज़ चलना शुरू कर दिया था, मानो जैसे उसे तेरा ही इंतज़ार था।
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया, सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया, वो जान ही न पाए जज्बात मेरे, मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया।
आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ होनज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है।
इंतज़ार में तेरी कब उम्र बीत गई खुदा कसम हमे तो खबर तक नहीं हुई।
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।
वो न आयेगा हमें मालूम था उस शाम भीइंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।
हर रोज़ तुझसे मिलने के बाद भी, हर रोज़ तुझसे मिलने का इंतज़ार करता हूँ।
आँखों को इंतज़ार की भट्टी पे रख दिया, मैंने दिये को आँधी की मर्ज़ी पे रख दिया। - Waiting Quotes in Hindi
उम्मीदों के शहरे जिए जा रहे है, तेरे नाम होठों पे लिए जा रहे है, एक वो है जो आने का नाम नहीं लेती, एक हम है कि इंतज़ार किये जा रहे है।
मुलाक़ात का मज़ा कम रह जाता, अगर तेरा इंतज़ार हमे करने को न मिलता।
कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़, कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।
कटते किसी तरह से नहीं हाए क्या करूँदिन हो गए पहाड़ मुझे इंतिज़ार के।
तुझसे मिलने की तड़प कैसी है अब कैसे समझाऊं, बस इतना समझ ले मुझसे रुका नहीं जा रहा और इस वक़्त से चला नहीं जा रहा।
जीने की ख्वाइश में हर रोज़ मरते हैं, वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं, जूठा ही सही मेरे यार का वादा, हम सच मानकर ऐतबार करते हैं।
ओ जाने वाले आ कि तिरे इंतिज़ार मेंरस्ते को घर बनाए ज़माने गुज़र गए।
तुझ से पहले हर दफा मैं पहुँच जाता हूँ, की तू मेरा इंतज़ार करे ये मुझसे देखा नहीं जाएगा।
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है, लगने लगते हैं अपने भी पराये, और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे, आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे, ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन, जिंदगी में एक यार की कमी छोड़ जायेंगे।
उन्होंने कहा सब्र बड़ा है तुम्हारे अंदर जो मेरा अब तक इंतज़ार कर रहे हो, हमने भी हस कर कह दिया उसे अभी तो पूरी ज़िन्दगी बाकी है। - Waiting Quotes Hindi
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है।
रंग रंग तेरी मौजूदगी का मोहताज है,तेरे बगैर ये दुनियाँ बेरंग सी लगती है।
हमारे ऊपर मोहब्बत का ऐसा दस्तूर छा गया की सबको जल्दी पड़ी थी मोहब्बत पाने की और हमे तो इंतज़ार भा गया।
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी, इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।
पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार, जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है।
इंतज़ार इतना ज्यादा कर लिया है मैंने की एक अरसे का वक़्त भी मुझे ज्यादा नहीं लगता।
तुम देखना यह इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर, एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर। - Waiting Quotes
ख़्वाब सजाकर उसका इंतज़ार करता रहा मैं इसी तरह एक बेवफ़ा से प्यार करता रहा मैं।
ठहरा रहता है सूरज भी तेरे इंतज़ार में, की कब तू मुस्कुराए और जहाँ में सवेरा हो।
उनकी आवाज़ सुनने को बेकरार रहते हैं, शायद इसी को दुनिया में प्यार कहते हैं, काटने से भी जो ना कटे वक्त, उसी को मोहब्बत में इंतज़ार कहते हैं।
हालात कह रहे है के अब मुलाक़ात नहीं होगी, उम्मीद कह रही हैं ज़रा इन्तेज़ार कर।
दोनों ही राज़ी थे, यूँ तो इश्क़ करने को मुसीबत ये थी की एक डर में बैठा हुआ था और एक इंतज़ार में।
हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना, भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना, खोना पाना तो नसीबों का खेल है, ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना। - Waiting Quotes in Hindi
जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं।
मंज़र वो भी कितना प्यारा लगता है, कोई प्यार की तलाश में है और कोई हमे प्यार करे इस इंतज़ार में है।
फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाये, कहीं लिखते लिखते शाम न हो जाये, कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत का, इसी इंतज़ार में ज़िन्दगी तमाम न हो जाये।
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
वक़्त तो चलता जा रहा था बस हम रुके हुए थे, न जाने क्यों उनके आने की आस लगी हुई थी।
जैसी है तेरी ख्वाइश वैसे प्यार करेंगे, हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे, जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे, इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे।
सी क्या कशिश है, तेरे दीदार में हर रात जागना पड़ता है सुबह के इंतजार में। - Waiting Quotes
आग दोनों ही तरफ बराबर थी इश्क़ की एक कहने को बेताब था एक सुनने को।
उनकी अपनी मरजी हो, तो वो हमसे बात करते है, और हमारा पागलपन देखो क़ि सारा दिन उनकी मरजी का इंतजार करते है।
कदम कदम पे तेरी यादों का आशियाना है अबबड़ी यायावरी थी बगैर तेरे सफर ए जिंदगी मे।
महफ़िल यूँ तो सजी पड़ी थी सितारों की रौशनी से फिर भी इंतज़ार हम उस चाँद का कर रहे थे।
फिर मुक़द्दर की लकीरों मैं लिख दिए इंतज़ार, फिर वही रात का आलम और मैं तनहा तनहा।
इज़हार करने में अब और देर मत कीजिए, क्यूंकि आशिक और भी कई बैठे हैं उनके इंतज़ार में। - Waiting Quotes
ग़ज़ब किया तिरे वादे पे ऐतबार कियातमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया।
न मुझे ये याद है की मैं कब से इंतज़ार कर रहा हूँ उसका, और न अब ये खबर की कब तक इंतज़ार करूंगा उसका।
आँखों को इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया चाहा थाइक शख़्स को जाने किधर चला गया।
मेरा इतना इंतज़ार करना कामियाब हो जाएगा, अगर संग तेरे जीने का पूरा मेरा ख़्वाब हो जाएगा।
ऐ मौत उन्हें भुलाए ज़माने गुजर गए,आ जा कि ज़हर खाए ज़माने गुजर गए,ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतजार में,रास्ते को घर बनाए ज़माने गुजर गए।
मैं बेवकूफ नहीं जो तेरे पीछे यूँ वक़्त मैं गवा रहा हूँ, जानता हूँ तू मिल गई तो ये ज़माना सारा मेरा होगा। - Waiting Quotes in Hindi
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती है,हर वक़्त आपको ही तो याद करती है,जब तक देख न लें चेहरा आपका,तब तक हर घडी आपका इंतज़ार करती है।
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो,होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
कुछ कहने का विलोमशब्द बात करना नहीं है अपितु अपनी बारी का इंतज़ार करना है।
जल्दी जिस काम में ज्यादा होती है, गलती उस काम में ज्यादा होती है।
किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी,इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।
इंतज़ार करके कुछ तो मिलेगा या कामियाबी मिलेगी या सब्र करने का हुनर मिलेगा। - Waiting Quotes
ये जो पत्थर है आदमी था कभी,इस को कहते हैं इंतज़ार मियां।
प्यार करो तो मुस्कुरा के,किसी को धोखा न देना अपना बना के,कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं,वर्ना ये मत कहना,छोड़ गये दिल में यादे बसा के।
सीखने में जितनी जल्दी करोगे, कामियाबी के लिए उतना ही इंतज़ार करना पड़ेगा।
मुकामे पाकिजगी से होकर जब भी गुजरे,मेरी दागदारियाँ मिटती गयी तेरी चाहत में ।
आखिरी शब्द:
अगर हर चीज तुरंत मिल जाती तो खुवाहिश किस चीज की करोगे इसलिए थोड़ा इतंजार तो करना पढ़ता किसी भी चीज को पाने के लिए। आशा करता हूँ की आपको ये Waiting Quotes पसंद आये होंगे जहाँ हमने सबसे अच्छे Waiting Quotes in Hindi साझा किये है। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने चाहनेवाले, दोस्त, रिस्तेदार और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे जिससे की आपको जानने वाले भी इस लेख को पढ़ पाए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.