Ad Code

Confusion Quotes Hindi / उलझन कोट्स

Confusion Quotes - हम सबकी जिंदगी में काफी सारी उलझने आती रहती है जिनका समाधान निकलना बड़ा ही कठिन हो जाता है लेकिन जैसे जैसे हम उसका समाधान निकालते है वैसे वैसे सारी उलझने दूर होती चली जाती है लेकिन कुछ Confusion ऐसी होती है जिनका समाधान हमको तुरंत चाहिए होता है तो इस परेशानी में आपको अपने ज्ञान को भड़ाने की जरूरत है। बहुत सारे व्यक्ति ऐसे भी है जिनको Confusion का मतलब नहीं पता है तो चलिए थोड़ा जानते है Confusion के बारे में की आपको उलझने क्यों आती है और किस किस परिस्थिति में आपको Confusion आती है।

Confusion के लक्षण क्या हैं?

हम लोगो को बहुत अलग अलग परिस्थितयो Confusion होता है लेकिन इसके कुछ लक्षण होते है जिनसे आप पहचान सकते हो की आप confuse हो।

  • कोई भाषण देते समय काफी लम्बे समय तक रुक जाना और कही खो जाना।
  • भाषण देते समय कुछ और बोलते चले जाना।
  • स्थान और जगहों को भूल जाना।
  • काम करते करते भूल जाना की करना क्या है।
  • भावनाओ में अचानक से परिवर्तन आ जाना। जब आप Confusion होते और आपको कुछ नहीं सूझ रहा होता है तो आप अचानक से लड़ने लगते है और आपके विवहारो में परिवर्तन आ जाते है।

इन लक्षणों से आप पहचान सकते हो की आप या कोई व्यक्ति Confusion में है और अब इसको सही करने का उत्तर है की अपनी ज्ञान को भादवा देना और अपने सहस भरना। जब आपके पास बहुत सारा ज्ञान होता है तो आपकी Confusion खत्म होने लगती है क्युकी हर परेशानी का हल आपके पास होता है लेकिन जब आपको ज्ञान ही नहीं होगा चीजों का तो आपके पास हल ही नहीं होगा जिसके वजह से आपके अंदर Confusion उत्पन्न होती रहेगी।

Confusion Quotes Hindi / उलझन कोट्स

आज के लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Confusion Quotes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो। ये Confusion Quotes हमारी जिंदगी के ही ऊपर है की कैसे हमारे जिंदगी में उलझनों का पहाड़ टूट पड़ता है और फिर उसका कोई समाधान नहीं मिलता और कभी कभी तो ऐसे उलझन आ जाती है की हम जिसको चाहते है उनको भी अपने से दूर करना पढ़ जाते है।

Confusion Quotes

मिल रहे हो न खो रहे हो तुम, दिन पर दिन और दिलचस्प हो रहे हो तुम।

जिंदगी में उलझन को जो वक़्त से नहीं सुलझाते हैं, वे किन्तु-परन्तु के द्वन्द्व में बहुत कुछ गंवाते हैं।

मकड़ी भी नहीं फँसती अपने बनाये जालो में, जितना आदमी उलझा है अपने बुने ख्यालों में।

उलझनों को हम बखूबी दूर करना जानते हैं, अदब के साथ हम हर काम करना जानते हैं।

ज्यादा विकल्प होना आपके सामने आपको सही चुनाव करने में उलझा सकता है, आपके अंदर की गलत धारणाएं आपको भ्रमित कर सकती है। - Confusion Quotes in Hindi

हम जी रहे है कोई बहाना किये बगैर, उस के बगैर, उस की तमन्ना किये बगैर।

जिंदगी को जिसने पढ़ा-सुना है वह जानता है, कि ज्यादा देर उलझन में रहना अच्छा नहीं होता।

ये प्रकृति हमे हमारे स्वाभाव के आधार पर चलने को प्रेरित करती है मगर दिमाग हमें कई रस्ते दिखा कर भर्मित करती है।

याद ना करे तो ना सही, ये तो पता चले, नीयत खराब है कि तबियत खराब है।

जब तक सांसें चलती हैं, उलझनें कभी खत्म नहीं होती, ख़ुशी या गम के बिना कभी आँखें यूँ हीं नम नहीं होती।

कई बार पहले ही विचार हमारे दिमाग में हालात के अनुसार उचित आजाता है! मगर उसपर रुक और जादा विचार करने हुमे उलझा कर भ्रमित कर देता है। - Confusion Quotes

समझ में नहीं आता जिन्दगी में उलझन है, या उलझन ही अपनी बन गई जिन्दगी है।

उलझन और भ्रम वही पर जगह बनाती है जंहा पर समझ और अनुभव की कमी दिखयी देती है।

अजीब हालत है मेरे भी, कभी जो अपना था अब वो सपना है।

शांत मन से विचार करना सच्चे उददेश जीवन में रखना और जल्दीबाजी या तो बहुत ज्यादा देर करने से बचते हुए!, लचकदार स्वाभाव बनाये रखना आपको भर्मित से दूर कर सकती है।

सिर्फ मुस्कुराते रहिये दुनिया कन्फ्यूज्ड रहेगी, न जाने इसको किस बात की ख़ुशी हैं।

आप अगर किसी को स्पष्टता प्रदान नहीं कर सकते तो उसको उलझने से बचें और किसी को भ्रमित ना करे। - Confusion Quotes

दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो, इन्तजार उसका… जिसको एहसास तक नहीं।

कुछ लोगो का अपना एक क़ाबिलियत ये भी है कि रचनात्मक तरीके से लोगो को भ्रमित करने में पीछे नहीं हटते है।

एक हम है जो समझे नहीं खुद को अब तक, और एक दुनिया है जो पता नहीं हमें क्या-क्या समझती है।

अगर किसी कमजोर बिंदुआ पर चर्चा करने के लिए बड़े समूह को इकठ्ठा करते है! तो आपको उलझन का सामना करना तो पड़ ही सकता है क्यों कि सबकी राय अलग होंगे।

लोग जिस तरह से मोबाइल का प्रयोग कर रहे है, समझ में नहीं आता है कि इन्टरनेट फ्री है या लोग फ्री है।

समाज के बहुत सी खबर लोगो को भ्रमित कर देती है इस लिए कोई भी समाचार पर यकीन उसके सुत्रो को ध्यान में रख करें।

कोई मुझ से पूछ बैठा बदलना किसे कहते है, सोच में पड़ गया हूँ मिसाल किस की दू मौसम की या अपनो की। - Confusion Quotes in Hindi

आपके अंदर भ्रम वाले विचार आते है तो आपको किसी भी विषम में गहन अध्यन करने के बाद भी कोई एक फैसला मिलने में दिक्कतें देखनी पड़ जाती है।

आग लगाने की नई तरकीब बताते है, कुछ लोगो को हम मुस्कुराकर भी जलाते है।

अगर आप अपनी बातों का गहन अभिप्रा लोगो को समझाने में असफल होते है तो उनको भ्रम करने की शुरुआत करते है।

जब तक सांसे चलती है, उलझने कभी खत्म नहीं होती, ख़ुशी या गम हो के बिना कभी आँखें यूं ही नम नहीं होती।

मुझे पता है मैंने जो भी आप सभी को समझाना चाहा वो तो आप समझ गए होंगे मगर दूसरों को समझाते समय भर्म का शिकार होने से खुद को रोकेंगे। - Confusion Quotes

जिंदगी में उलझन को जो वक़्त से नहीं सुलझाते है, वे किन्तु-परन्तु के द्वन्द में बहुत कुछ गंवाते है।

सन्देश आपको गहरी में जाने से रोकती है और आपके अपने काबिलियत का भरपूर इस्तेमाल करने भी नहीं देती।

उसने पूछा था क्या हाल है, और मैं सोचता रहा गया।

अगर अपने अब तक अपने सामने की राह को नहीं समझा है की ये कहा जाता है तो आप अभी भी भर्मित राह पर जा रहे है।

चार लड़कियाँ एक लड़के पर हँसती है, तो समझ में नहीं आता है कि हंस कर देख रही है या देख कर हंस रही है।

किसी भी काम में स्पष्टता हमारे पिछले किए हुए काम को पूरा करने से मिले अनुभव से मिलती है। - Confusion Quotes in Hindi

दिल को चैन मिलता नहीं, ना जाने किसी तलाश है, हजारों की भीड़ है पर ना कोई दिल के पास है।

एक दूसरे से ज्यादा चर्चा ही हमे कोई एक मोड़ पर पहुंचने से रोक देता है असमंजस में डाल कर।

अगर कपड़े धोने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करें, तो समय देखने के लिए किसका इस्तेमाल करें।

उसका दिल रखूँ तो अपना दुखाऊं, खुद खुश रहूँ या रिश्ता निभाऊं।

एक बात समझ नहीं आ रही है, कि कामयाबी पूरा शरीर छोड़ कर कदम ही क्यों चूमती है।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Confusion Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Confusion Quotes साझा किये है जिंदगी में बहुत साड़ी उलझने होती है लेकिन सबसे बड़ी उलझन होती है अपने करियर की Confusion जिसमे बहुत सारे लोग उलझ जाते है इसिलय अपनी जिंदगी के करियर का नरियन आप धियान से करे और कोई भी उलझन न छोड़े।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments