Independence Day Quotes in Hindi - आज इस सबसे महतवपूर्ण स्वतंत्रता दिवस के दिन हम उन स्वतंत्र सेनानीयों के बलिदान और बहादुरी की सहराना करते है जिन्होंने इस देश की खातिर अपने खून को बहा दिया और आखिर हमको उनके ब्रिटश शाषन से स्वतंत्र करा दिया। आसान होता है इस Independence Day पर उन बहादुर सेनिको के बारे 2 शब्द बोलना लेकिन जब उन्होंने युद्द के मैदान पर लड़ाई की तो वो नजारा ही सोच कर दिल देहल उठता है। जब उन बहुदर सेनिको ने विदेशी लोगो के सामने छाती तान कर उनके गोलियों की मार सही और वो युद्द का मैदान जहाँ चारो तरफ लाहासे बच्ची हुई थी जिनमे किसी का दोस्त और किसी का साथी था।
आज के युग में हम लोग हमारे उन सेनिको को याद करना भूल गए है जो दिन रत, दंड और गर्मी में बॉर्डर पर हमारी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते है। आज का दिन हम सबके लिए बहुमूल्य है क्युकी ये दिन सिर्फ हमको हमारी स्वतंत्रता की याद नहीं दिलाता बल्कि उन सभी फौजीयो की याद दिलाता है जिनके बदौलत आज हम इस भारत का हिस्सा है जहाँ हम किसी भी चीज को अपनी मर्जी से कर सकते है।
आज के युग में हम लोग हमारे उन सेनिको को याद करना भूल गए है जो दिन रत, दंड और गर्मी में बॉर्डर पर हमारी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते है। आज का दिन हम सबके लिए बहुमूल्य है क्युकी ये दिन सिर्फ हमको हमारी स्वतंत्रता की याद नहीं दिलाता बल्कि उन सभी फौजीयो की याद दिलाता है जिनके बदौलत आज हम इस भारत का हिस्सा है जहाँ हम किसी भी चीज को अपनी मर्जी से कर सकते है।
Independence Day Quotes in Hindi / स्वतंत्रता दिवस
सलाम करता हूँ में उन सब बहुदूर विरो को जो आज हम सबके दिल में है और जिनकी बदौलत आज ये देश इतना तरक्की कर पाया है। आपसे आज एक निवेदन है की इस लेख में लिखे गए Independence Day Quotes को पुरे देश में फैला दे जिससे की हर व्यक्ति को अपने देश के इस Independence Day का पता चले। इस Independence Day Quotes in Hindi लेख को जितना हो सके उतना अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करिये।जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है, तो राँझा बनने से अच्छा है भगतसिंह बन जाओ।
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती।
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को। - Independence Day Quotes in Hindi
ज़माने भर में मिलते आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, सोने के कफ़न में लिपट मरे शख्स कई।
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं, इसीलिए मेरा भारत महान हैं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।
न मस्जिद को जानते हैं, न शिवालों को जानते हैं, जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं।
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह, दुश्मनों से सीधी बात करती है।
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है। - Independence Day Quotes
क्या मरते हो यारो सनम के लिए, न देंगी दुपट्टा कफ़न के लिए, मरना है तो मरो वतन के लिए ‘तिरंगा तो मिले कफ़न के लिए।
ये मत पूछो कि वतन ने तुम्हें क्या दिया है, ये पूछों कि तुमने वतन के लिये क्या किया है?
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को, सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा।
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लू तो क्या होगा? सारा लहू अगर शरहदों पे बहा दूँ तो क्या होगा?
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को। Independence Day Quotes Hindi
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
वतन हमारा मिसाल मोहबत की, तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन, में भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में।
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा, आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
आओ झुक कर सलाम करे उन्हें, जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है, किस कदर खुशनसीब है वो लोग, जिनका लहू भारत देश के काम आया है, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें।
न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही, जिओ सच्चे भारतीय बन कर स्वतंत्र दिवस मुबारक हो।
काँटों में भी फूल खिलाएं, इस धरती को स्वर्ग बनाएं, आओ, सबको गले लगाएं, हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं। - Hindi Independence Day Quotes
ये बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना।
अलग है भाषा धरम जात, और प्रांत भेष परिवेश, पर हम सबका एक ही गौरव, राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं।
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है, सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है, दिल से तुमको नमन हैं करते, ये आजाद वतन जो दिलाया है।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर, कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो, और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो। - Happy Independence Day Quotes
आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
लड़ें वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ।
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं।
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को, जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा, हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की, इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा।
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए, मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए, ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की, लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का, काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए। - स्वतंत्रता दिवस की बधाई
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं, इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं, मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं, कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं।
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा, ये मुल्क मेरी जान है, इसकी रक्षा के लिए, मेरा दिल और जां कुर्बान है।
आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं, है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं।
इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की, सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा।
वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या। ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा।
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर. हम उनको सलाम करते हैं..स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको ये लेख Independence Day Quotes के ऊपर पसंद आया होगा जहाँ मेने हमारे देश के सेनिको के लिए सबसे अच्छे Independence Day Quotes in Hindi साझा किये है। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने रिस्तेदार, दोस्त आदि जगाओ पर जरूर से शेयर करे जिससे की वो लोग भी अपने दिल में इस देश के प्रति थोड़ी भावनाये उत्पन्न कर पाए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.