Ad Code

Daughters Day Quotes in Hindi / बेटियां कोट्स

Daughters Day Quotes in Hindiबेटियां घर की शान होती है और उनके रहने से घर में हलचल भी होती रहती है लेकिन आजकल ऐसे व्यक्ति अभी भी है जो बेटियों को बोझ समझते है और उनको उतना सम्मान नहीं देते जितना लड़को को देते है। ऐसे व्यक्ति इस संसार में सिर्फ दुःख देखते है और इन व्यक्तियों की सोच बहुत ही नकारत्मक होती है। बेतिया जिस भी घर में जन्म लेती है उसमे वे बहुत खुसिया लेके आती है और इस बात को सिर्फ वही समझ सकता है जिसके घर बेटी नहीं है क्युकी कहते है न की जब कोई चीज आपके पास नहीं होती तभी आपको उस चीज की हेमियत पता लगती है वैसे ही जिन लोगो के घर पर बेटी जन्म नहीं लेती, उनको पता होता है की बेटी का सुख किया होता है।

"हमारी छोरी छोरो से काम है के" दंगल फिल्म का ये डायलॉग ने बहुत सारे व्यक्तियों की आँखे खोल दी और उनको बताया की हमारी बेटियां भी देश के लिए बहुत कुछ कर सकती है। आज हम अपनी बेटियो को बहुत सम्मान देते है और इसी वजह से लोगो की सोच सकारत्मक हो पाई है।

Daughters Day Quotes in Hindi / बेटियां कोट्स

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Daughters Day Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और इनको अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके सबको daughters day का महत्व समझा सकते हो। हर बेटी को उतना ही प्यार दे जितना आप दुसरो को देते है क्युकी वो एक दिन शादी करके चली तो जाएगी लेकिन आपकी परवरिश और आपके संस्कार हमेशा उसे अपने जीवन में आगे भड़ने में मदद करेंगे।

Daughters Day Quotes in Hindi

बेटी से आबाद हैं सबके घर-परिवार, अगर ना होती बेटियां, तो थम जाता संसार।

जिस घर में होता बेटी का सम्मान, वह घर होता स्वर्ग समान।

बेटियों को जैसे संस्कार मिलेंगे, वैसे ही समाज का निर्माण होगा।

बेटे भाग्य से होते हैं, पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं। बेटियों को इस खास दिन की मुबारकबाद! - Daughters Day Quotes in Hindi 

यूं तो हर दिन खास है, जो मेरा परिवार मेरे साथ है, पर आज मुझे कुछ कहना है मेरी बेटी से, मुझे गर्व है उसपर और उसके हर दर्द का अहसास है।

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी, तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी।

अगर बेटियों की उन्नति होगी, तभी तो इस राष्ट्र की भी उन्नति होगी।

मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है, जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती। लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है, जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती।

मां के दिल का टुकड़ा, और पापा की परी होती हैं बेटियां।

जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।

सृष्टि की सबसे सुन्दर रचनओं में से एक नाम “बेटी” का भी आता हैं। - Daughters Day Quotes in Hindi 

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी, यह सच है कि मेहमान है बेटी, उस घर की पहचान बनने चली, जिस घर से, अनजान है बेटी।

बेटी बोझ नहीं सम्मान है, बेटी गीता और कुरआन है, घर की प्यारी सी मुस्कान है, बेटी मां – बाप की जान है।

बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं।

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे, उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए।

वैसे तो हर दिन ही खास है, जब मेरी फैमिली मेरे साथ है। पर आज के दिन मुझे, एक अनूठा एहसास है, डॉटर्स डे आज है और… मुझे अपनी लाडली पर नाज़ है।

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है, सके घर लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है।

बेटे भाग्य से होते हैं पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं। - Daughters Day Quotes Hindi 

बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ प्यार बांटने के लिए ही भेजा गया है, वे परी हैं, वे अप्सरा हैं।

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, बेटी ही है संस्कारों का परिंदा। अगर दोगे उसे भी खुला आसमान, तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।

बेटी को मत समझो भार, ये तो है जीवन का आधार।

बेटी बोझ नहीं सम्मान है, बेटी गीता और कुरआन है, घर की प्यारी सी मुस्कान है, बेटी माँ-बाप की जान है।

एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है कि वह आपकी गोद में न समाए लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती कि आपके दिल में न समा सके।

यूं तो हर दिन खास है,जो मेरा परिवार मेरे साथ है,पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटीमुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है।

बेटी को जो दे पहचान, वहीं मात-पीता हैं महान। - Hindi Daughters Day Quotes

जिनके घर में बेटियां होती हैं, उनके घरों को चिरागों की जरूरत नहीं पड़ती है।

जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।

बेटी है कुदरत का उपहार, मत करो इसका तिरस्कार।

वो शाख है न फूल, गर तितलियां न हों, वो घर भी कोई घर है, जहां बच्चियां न हों।

हर घर में बेटी होना जरूरी है, ताकि इंसान को पता चले जब खुद की बेटी रोती है तो कैसा लगता है दुसरो की बेटी को दुःख देने में।

बेटियां होती हैं तो होता है घर स्वर्ग सा सुंदर,. जगमग होता है घर का बाहर और अंदर। - Daughters Day Quotes in Hindi 

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां, मां-बाप का दर्द समझतीं हैं बेटियां, घर को रौशन करती हैं बेटियां, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।

बेटियां बाप की आंखों में, छिपे ख्वाब को पहचानती हैं, और कोई दूसरा इस ख्वाब को, पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, समाज को प्रगति के रास्ते पर लाओ।

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास, उनके साथ अनोखा होता है एहसास, हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़, क्योंकि बेटी है जीवन का साज।

यूं तो हर दिन खास है, जो मेरा परिवार मेरे साथ है, पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है।

खिलती हुई कलियां हैं बेटियां, मां बाप का दर्द समझती हैं बेटियां घर को रौशन करती हैं बेटियां, लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां। - Daughters Day Quotes in Hindi 

बिटिया मेरी कहती बाहें पसार, उसको चाहिए बस प्यार-दुलार, उसकी अनदेखी करते हैं सब, क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार।

मेरी प्यारी बेटी हमेशा याद रखना, आप बहादुर हैं, आप सक्षम हैं, आप बहुत सुंदर हैं और आप अपनी दिल की सभी इच्छाओं को पूरा करने का हक़ रखती हैं।

मेरी बेटी के लिए मैं हार्ड डिस्क और मेमोरी चिप हूं क्योंकि जब वह कोई सामान रख कर भूल जाती है तो उसे मेरी याद आती है और उसके सारे राज मेरी हार्डडिस्क में सेव रहते हैं।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Daughters Day Quotes in Hindi लेख पसंद आया होगा जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Daughters Day Quotes in Hindi साझा किये है। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपनी Daughters को जरूर भेजिएगा और सिर्फ Daughters को नह बल्कि उन सभी लोगो को जो आपके सोशल मीडिया पर है इन Daughters Day Quotes को शेयर करिये।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments