Ad Code

PCS Full Form in Hindi / पीसीएस का मतलब क्या होता है?

PCS Full Form - आज के इस युग में बहुत सारे व्यक्ति सरकारी नौकरी लेने के लिए दिन रात पढाई करते और बहुत ज्यादा मेहनत करते है लेकिन फिर भी वे परीक्षा उत्तीण नहीं कर पाते और असफल हो जाते है लेकिन ऐसा क्यों होता है? इसका साधारण सा उत्तर है की उनके पास सही जानकारी नहीं होती, सही मार्गदर्शक नहीं होता और सबसे जरूरी उनको नहीं  पता होता है क्या, कितना और कबतक पढ़ना है इसी कारण बहुत सारे सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं कर पाते है।

हर किसी की जिंदगी में सही मार्गदर्शक का होना बहुत आवश्यक है जो आपके सही मार्ग के बारे में बता सके। आज के इस लेख में हम आपको PCS Ka Full Form in Hindi यानि की पीसीएस का क्या मतलब बताने जारी है और उससे जुडी कुछ महतवपूर्ण जानकारी भी आपको इस लेख में पता चलेगी।

PCS Full Form in Hindi

PCS Full Form क्या होता है?

पीसीएस का फुल फॉर्म “Provincial Civil Service” होता है और हिंदी में इसको "प्रांतीय सिविल सेवा" से पुकारा जाता है। PCS की परीक्षा जो भी उत्तीर्ण करता है और जो इसका पद लेता है उसको अपने राज्य की नीति बनाने से संबंधित कार्य करना होता है। इस परीक्षा के पद का चयन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।  राज्य सरकार इस पूरी परीक्षा को कराती है।

PCS Meaning क्या होता है?

PCS एक प्रकार की परीक्षा है जो किसी एक राज्य द्वारा की जाती है और इस परीक्षा में उत्तीण व्यक्ति SDM, DSP, ARTO, BDO, District Minority Officer, District Food Marketing Officer, Assistant Commissioner, Business Tax Officer आदि प्रकार के पादो पर नियुक्त होते है।

PCS के लिए Educational Qualifications क्या होनी चाहिए?

PCS की परक्षा से पहले आपको एक फॉर्म भरना पढ़ता है जिमे कुछ शैक्षिक योग्यता बहुत आवश्यक होती है जो की इस प्रकार है-

  • परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता (सहबद्ध) विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए और उसका प्रमाण पत्र उसके पास होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की उम्र (age) 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इससे पहले और बाद के व्यक्ति इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते।
  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • अगर कोई अभियार्थी आरक्षित है तो उसको PCS के नियमानुसार कुछ छूट प्रदान की जा सकती है।

पीसीएस का वेतन कितना होता है? / PCS Salary

एक पीसीएस वाले व्यक्ति को सरकार की तरफ से 15600 से 67000 रूपए तक की salary प्रदान की जाती है और इसके साथ साथ सरकार की तरफ से उसे पीसीएस अधिकारी को सरकारी भवन, वाहन और अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है।

एग्जाम कितने चरणों में होता है?

पीसीएस की चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाता है जो निम्नलिखित है -

Preliminary Examination
Mains Examination
Personal Interview

इन तीनो में जो भी अभ्यर्थी उत्तीण होता है उसके हिसाब से किसी भी PCS अधिकारी का चैयन किया जाता है।

Preliminary Examination

इसको हम प्रारंभिक परीक्षा के नाम से जानते है। इस परीक्षा में प्रथम पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है द्वितीय पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। इस पेपर की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है और ये दोनों पेपर मिलकर  200 अंक के होते है |

Mains Examination

ये दूसरा पेपर होता है जिसमे कुल 8 पेपर होते है इसमें 4 अनिवार्य तथा 4 वैकल्पिक विषय होते है इसीलिए हर पेपर को धियान पूर्वक अभ्यर्थी को पढ़ना चाहिए।

अनिवार्य विषय -

  • सामान्य अध्ययन पेपर 1
  • सामान्य अध्ययन पेपर 2
  • सामान्य हिंदी
  • निबंध

वैकल्पिक विषय - 

  • हिंदी
  • अंग्रेज़ी
  • इतिहास
  • सामान्य विज्ञान
  • वर्तमान घटनाएं
  • भूगोल
  • विज्ञान
  • भारतीय राजनीति और शासन
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी के सामान्य मुद्दे
  • आर्थिक और सामाजिक विकास

साक्षात्कार / Personal Interview

इस पड़ाव में आपका इंटरव्यू लिया जाता है जिसमे आपसे कुछ सवाल जवाब किये जाते है ये सवाल जवाब 200 अंक के होते है और इसमें आपसे सामान्य जागरूकता, चरित्र, अभिव्यक्ति शक्ति और व्यक्तित्व से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है और फिर उसके आधार पर आपको अधिकारी बनाया जाता है।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये लेख पसंद आया होगा और अब आपको PCS Full Form का मतलब ज्ञात हो गया होगा। अगर आप PCS की परीक्षा कर रहे है तो आपको कुछ बातो का खास धियान रखना चाहिए। इस परीक्षा में ज्यादातर सवाल इतिहास, भूगोल, समान्य ज्ञान और हल में घटित घटनाओ से आते है तो आप इन वियषों पर ज्यादा धियान दे और इंटरव्यू के वक्त घबराये नहीं। 

अगर आप अच्छे से तैयारी करेंगे और आपके साथ एक मार्गदर्शक होगा तो आप निश्चित रूप से ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे और अपने घर और गांव का नाम रोशन करेंगे। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करियेगा।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments