Romantic Quotes in Hindi - हम सब अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते है और जब भी उनके साथ होते है तो हम काफी ज्यादा Romantic हो जाते है। ऐसा इसिलय होता है क्युकी वो आपके साथी है जिनके साथ आप अपनी सारी बाते शेयर करते हो और उनके साथ आपके शारीरिक और मानशिक सम्बन्ध भी होते है तो उनसे लगवाव आपको बहुत ही अधिक होता है।
हर किसी को एक रोमांटिक पार्टनर पसंद होता है जो उसके साथ वक्त बिताये और उससे प्यारी प्यारी बाते करे और उनके साथ रोमांस करे। जो पार्टनर अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति या पत्नी को वक्त नहीं देते और ढंग से बात नहीं करते, अक्सर उनके रिस्तो में दरारे आ जाती है इसिलय कोशिश करे की आप अपने पार्टनर को खुश रखे और उनसे प्रेम करे।
Romantic Quotes in Hindi / रोमांटिक कोट्स
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Romantic Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और ये Romantic Quotes का सहारा लेकर आप अपने रोमांस को और भाड़ा सकते हो। कहते है न की कुछ शब्द प्यार के, किसी भी शिकवे को दूर कर सकते है इसिलय आप इन कोट्स का सहारा लेकर अपने साथी को ख़ुशी दे सकते हो।प्रेम में शून्य होना जरुरी है, उसके साथ जुड़े तो सबसे मजबूत और उसके बिना कुछ भी नहीं।
जिक्र उसी की होती है जिसकी फ़िक्र होती है I
मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए।
राह में मिले थे हम, राहें नसीब बन गईं, ना तू अपने घर गया, ना हम अपने घर गये। - Romantic Quotes in Hindi
प्यार एक पक्षी है जिसे आजाद रहना पसंद है, जिसे उड़ने के लिए पुरे आकाश की जरुरत होती है।
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो, नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो, वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर, खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी, अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं।
मैं जब कहूं मुझे जरूरत नहीं तुम्हारी, ठहर जाया करो तब सख्त जरुरत होती है तुम्हारी।
मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं, कही आपको मेरी नजर ना लग जाय I
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो, लेकिन जब वो अकेला होता है, तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है, जिसे वो दिल से प्यार करता है।
अना कहती है इल्तेजा क्या करनी, वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले। - Romantic Quotes Hindi
किसी को चाहना आकर्षण हो सकता है, पर उसी को चाहते रहना अवश्य प्रेम है।
कुछ घंटों की मुलाक़ात सालों बया कर गई I
जरूरी नहीं है की इश्क बाहों के सहारे मिले, किसी को जी भर के, महसूस करना भी मोहब्बत है।
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे, बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।
आप किसी को हर्ट करो और वो खामोश हो जाये तो समझ लेना, वो खुदसे ज्यादा आपको प्यार करता है।
इश्क अगर दायरें में रहा, तो शादी में क्या बुराई है I
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है, और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है। - Romantic Quotes in Hindi
गुफ्तगू बंद न हो बात से बात चले, नजरों में रहो कैद दिल से दिल मिले।
दिल में बसी लड़की का मुकाबला, दुनिया की कोई मिस वर्ल्ड नहीं कर सकती।
तुम्हारी ना पसंद करने की अदा हमें बड़ा पसंद आती है I
प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है, जवानी में कमाना पड़ता है और बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।
है इश्क़ की मंज़िल में हाल कि जैसे, लुट जाए कहीं राह में सामान किसी का।
सोचो कितनी खूबसूरत हो जाएगी ये ज़िन्दगी अगर दोस्ती, मोहब्बत और हमसफ़र तीनों एक ही इंसान से मिले।
आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है हमारी जहनों में की एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में I
जिससे प्यार करो और उसे पा लिया जाए तो इसे किस्मत कहते है, और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है। - Romantic Quotes in Hindi
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो, ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
आकर्षण वाला प्यार कभी भी हो सकता है पर समर्पण वाला प्यार को समझने में जमाना बीत जाता है।
वो तस्वीर तुम्हारी ऐसी बनी, की दिल मेरा फिर धड़कने लगा, तुमसे मुझे फिर प्यार हुआ, इस प्यार का मुझे फिर इकरार हुआ।
धड़कने आजाद है, पहरे लगा कर देख लो, प्यार छुपता ही नहीं, तुम छुपाकर देख लो।
वजह नफरतों की तलाशी जाती है, मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है।
प्यार का मतलब ये नहीं होता कि आपका कोई BF या GF हो, प्यार का मतलब तो कोई ऐसा शख्स हो जो खुद से ज्यादा आपकी फिक्र करे।
तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी लगी कि सालों के रिश्ते मैं भूल गयी। - Romantic Quotes in Hindi
तुझे पाकर खो नहीं सकतें, दूर होकर आपसे रो नहीं सकतें, तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर, हम किसी और के अब हो नहीं सकतें।
कामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीजें होती है एक साइलेंस और दूसरा स्माइल।
दिल लगाने की चीज़ नहीं होती, इश्क़ करने की वजह नहीं होती, जब एक दफा मोहब्बत हो जाए फिर मोहब्बत हर किसी से नहीं होती।
उनके कॉल का इंतज़ार हमे रहता है दिल मेरा बस उनका नाम ही कहता है।
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है, रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है, ये दिल आपको कितना याद करता है, ये आपको बता पाना मुश्किल है।
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम, दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम।
पल जितने भी गुजार लूँ, तेरी बाहों में यारा, मगर हर सांस कहती है, जी अभी भरा नहीं।
जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है तब से दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देती।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है, हम उनसे मोहब्बत करते हैं, जो हमसे मोहब्बत करते हैं।
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो, ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती। - Romantic Quotes
दिन भर चाहे हम खुद को कितना भी बिजी रख लो मगर शाम को उस इंसान की याद आ ही जाती है जिसे हम सच्चा प्यार करते हैं।
उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे अपनी बस शर्त है, उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए।
छोटा सा एक पल ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है, न जाने कब कौन राहो का हिस्सा बन जाता है, कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे, जिनके साथ कभी ना टूटने वाला एक अटूट रिश्ता बन जाता है।
चार नैनों में से जब दो नैन हल्की सी मुस्कान के साथ झुक जाए, तो उसे मोहब्बत कहते हैं।
दिल को संभाल के रखा था सालो से, पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया।
प्यार कभी सूरत से नहीं होती, इश्क तो दिल से होता है, वो तो अपने आप लगते है प्यारे, जब इज्जत उनकी दिल में होती है।
कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का, सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये तो समझो, मोहब्बत बेइंतेहा है।
पता नहीं कैसा एहसास है ये, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।
प्रेम एक जुड़ाव है, कोई बंधन नहीं, क्योंकि बाँधने के लिए लाजिमी है गाँठ लगाना और जहाँ गाँठ है वहाँ बंधन तो हो सकता है परंतु प्रेम नहीं। - Romantic Quotes Hindi
उसके इश्क की खूबसूरती कैसे बयां करूँ जनाब, जब मुस्कुराके देखती है तो लगता है कि हर दुआ कुबूल हो गयी।
तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और दिल की धरकन दोनों तेजी से चलने लगती है I
सुबह का सूरज शाम का चाँद हो तुम, चेहरे की चमक होठों की मुस्कान हो तुम, पागल हैं ये दिल बस आपकी आशिक़ी में, फिर क्यों न कहू की मेरी जान हो तुम।
मैं वादा करता हूँ उदासी को कभी तुम्हारे करीब नहीं आने दूंगा, तुम्हारी इस प्यारी मुस्कान को हमेशा ऐसे ही बरक़रार रखूँगा..
ऐसी घोली पानी में चीनी उसने अपनी उनलियों से, की शरबत भी शराब बन गई I
वो दिल ही क्या जो तुुमसे मिलने की दुआ ना करे, मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहुु ये खुदा ना करे, रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िंदगी बनकर ये और बात हे की मेरी ज़िंदगी वफ़ा ना करे।
तुम ही तो हो जो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आती हो बिना कुछ करे अपने एक दीदार से मेरा दिन बना जाती हो।
अगर मुहब्बत में कोई हद होगी तो वो बेहद होगी I - Romantic Quotes in Hindi
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले, पाना है तुझे खोने से पहले और जीना है तेरे साथ मरने से पहले।
मुझे छोड़ कर अकेले कभी मत जाना, तुम्हारे बिना बहुत मुश्किल है मेरा जी पाना।
वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे।
प्यार कहते है, आशिकी कहते है, कुछ लोग उसे बंदगी कहते है, मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है, हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।
मेरी जान मैं कैसे बताऊं कि तुम्हें क्या मानता हूँ, मैं तो सिर्फ तुमसे और सिर्फ तुमसे प्यार करता हूँ।
तुझसे प्यार है मुझे जाना, मज़ाख मत समझना, तू भूल जाये मुझे तो, मैं खाख हुई समझना।
प्यार वो जो जज़्बात को समझे, मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे, मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले, पर अपना वो जो बिना कहे हर बात को समझे।
सुनो मेरी जान तुम मेरे लिए बहुत खास हो, इतनी जरुरी हो मेरे लिए जैसे जीने के लिए साँस हो।
बाहों में उनके मैं खोने लगा, प्यार हमको बेपनाह होने लगा।
लफ्जों में कहाँ लिखी जाती है बेचैनियां ये मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराइयों से पुकारा है।
हमको इशारे समझ नहीं आते और वो है की आँखों से ही बात करते हैं। - Romantic Quotes in Hindi
रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए, जो कहनी थी बात, वो कहते-कहते रह गए।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको ये Romantic Quotes in Hindi पसंद आये होंगे। अगर आपको ये Romantic Quotes Hindi पसंद आये हो तो इन्हे अपने मेहबूब और पार्टनर के साथ जरूर से शेयर करियेगा और इन्हे अपने स्टेटस पर शेयर करके उन्हें टैग जरूर करियेगा जिससे की आप खुले दिल से उनसे प्यार कर सके।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.