Sea Love Quotes in Hindi - हमारी पृथ्वी का 75% भाग में पानी है यानि की समुन्द्र है तो आप समझ सकते है की हम इस पृथ्वी के कितने छोटे से भाग में रहते है और यह समुन्दर ही इस पृथ्वी का दाता है क्युकी हम पानी के बिना नहीं रह सकते है और हम ही नहीं बल्कि कोई भी जानवर व्यक्ति पानी के बिना नहीं रह सकता है इसिलय पानी हम सबके जिन्दा रहने के लिए अत्यंत आवश्यक है और यही कारण है की हम सब लोग Sea Lover है और Sea Love Quotes in Hindi पढ़ रहे है।
Sea Love Quotes in Hindi / समुन्द्र कोट्स
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Sea Love Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और इनके माध्यम से आप यह भी जान सकते हो की समुन्द्र कितना सुन्दर है और वो कैसे हम सबको एक बनाये रखता है। अगर समुन्द्र न हो तो शायद है पृथ्वी पर जीवन निश्चित हो और कहते है न की माँ के बिना पूरा घर जिन्दा लहास है वैसे ही समुन्द्र के बिना मच्छलिया, इंसान, पशु सब बेकार है।
वो साहिल पर ख़ुद को रख न सका संभालकर, जिसने रख दिया था समन्दर को उछालकर। - Sea Love Quotes in Hindi
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
अगर मैं लहर बनूँ तो तुम किनारा बन जाना, सफर में बहक जाऊं तो तुम सहारा बन जाना।
अधूरी रहें इश्क की दास्तानँ, वहीं चाहत कहलाती है, समंदर से मिलनें के बाद तो, नदी भी समंदर कहलाती है।
इश्क़ का समंदर हूँ मैं, सबके दिलों के अंदर हूँ मैं, दिलों को अब दुखाना छोड़ दो, क्योंकि तुम्हारे तकदीर का सिकंदर हूँ मैं।
वो बहने के लिये कितना तड़पता रहता है लेकिन समंदर का रुका पानी कभी दरिया नहीं बनता। - Sea Quotes in HIndi
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊंगा, मैं तो दरिया हूं समुंदर में उतर जाऊंगा।
जिसमें डूब कर कोई बाहर ना निकला, ये इश्क़ कितना गहरा समंदर निकला।
उन आँसुओं का समंदर है मेरी आँखों में, जिन आँसुओं में है ठहराव भी, रवानी भी।
अगर मैं लहर बनूँ तो तुम किनारा बन जाना, सफर में बहक जाऊं तो तुम सहारा बन जाना।
मैंने अपनी ख़ुश्क आंखों से लहू छलका दिया, इक समुंदर कह रहा था मुझ को पानी चाहिए। - राहत इंदौरी
मैं दरिया भी किसी गैर के हाथों से न लूं, एक कतरा भी समन्दर है अगर तू देदे। - Sea Love Quotes in Hindi
दर्द का समंदर जब आँखों में उतर आता है, तभी तो इंसान जिंदगी में कामयाबी को पाता है।
बहता छोड़ दिया है खुद को तेरे इश्क़ के समंदर में, अब तेरी मर्ज़ी हाथ थाम या डुबो दे मुझको।
तितलियों के रंगों से ज्यादा थी उनकी अदायें रंगीली, समंदर की गहराइयों सी थी, उनकी आँखें ये नीली।
हर लहर पे नाव बदलने वाले, मंजिल तक नही पहुँचा करते।
समंदर के ऊपर कश्ती भी चलती हैं, हुनर और हौसला हो तो किस्मत भी बदलती है। - Sea Love Quotes Hindi
ये समुंदर जैसा दिल है मेरे भाई,तुम लाख बुराई करो मेरी, मैंने ना कल बुरा माना था ना कल बुरा मानूँगा।
इस कदर डूब जाऊँ उनके प्यार के समंदर में, मुझे फिर दोबारा कोई साहिल ना मिले, ओ ख़ुदा कुछ ऐसा प्यार हो मेरा सिर्फ उनके लिए कि मुझ जैसा उन्हें फिर कोई काबिल ना मिले।
कतरा होने की शोहरत कोई मुझसे पूछे, मैंने अपने लिये समुंदर को परेशान देखा है।
तू समंदर है तो क्यूँ आँख दिखाता है मुझे, ओस से प्यास बुझाना अभी आता है मुझे।
समंदर बेबसी अपनी किसी से कह नहीं सकता, हजारों मील तक फैला है, फिर भी बह नहीं सकता।
मैंने समंदर से सीखा है जीने सलीका, चुप-चाप से बहना, अपनी मौज में रहन। - Sea Love Quotes in Hindi
दोस्तों, आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, धर ही ले चलेंगे किश्ती जिधर तूफान आया है।
हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गए, हम समंदर से भी गहरे हो गए।
समंदर मत बनो जिसे हर कोई देखकर डरता है, वो नदी बनो जिससे हर प्यासा पानी भरता है।
इश्क़ हमारा किनारे तक पहुँच जाता, अगर जिंदगी के समंदर में बेवफाई का तूफ़ान न आता।
जब किसी की रूह में उतर जाता है इश्क़ का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते है, पर किसी और के अंदर। - Sea Love Quotes Hindi
जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलो, धूप कितनी भी हो समंदर सूखा नहीं करते।
समंदर के किनारे आबादी नहीं होती, जिससे इश्क़ होता है उससे शादी नहीं होती।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते है, वो समंदर पर भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
हिम्मत इतनी थी कि समंदर भी पार कर सकते थे, लेकिन मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसू ने डुबो दिया।
बस इतनी सी बात समंदर खल गई, एक कागज की नाव मुझपर कैसे चल गई।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको ये Sea Love Quotes in Hindi पसंद आया होगा जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Sea Love Quotes Hindi में साझा किये है। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्त, रिस्तेदार और सोशल मीडिया पर भी जरूर से शेयर करियेगा जिससे की वो भी आपके इस sea love को देख पाए और इन Sea Love Quotes in Hindi का आनद ले पाए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.