Ad Code

Suprabhat Quotes in Hindi / सुप्रभात कोट्स

Suprabhat Quotes in Hindi - हर सुभह हम एक नई जिंदगी जीते है और एक नया सवेरा देखते है जो की हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है क्युकी हमारे देश रोजाना न जाने कितने लोग किसी कारण से वो दिन नहीं देख पाते जो आप देख रहे हो इसिलय आपको भगवान् को उसके लिए धन्यवाद कहना चाहिए। तिनके तिनके से ही घर बनता है वैसे ही एक एक दिन करके ही जिंदगी बनती है और उसी को हमें बस खुलके जीना होता है।

कहते है की हर सुबह अच्छे अच्छे विचार पढ़ने चाहिए जिससे मन को शांति मिलती है और हमारा दिन मंगल होता है तो वैसे ही Suprabhat Quotes in Hindi में आपके लिए लेके आया हूँ जिनको आप पढ़ सकते हो और दुसरो को शेयर भी कर सकते हो क्युकी कहते है न की किसी और की जिंदगी में जब आपकी वजह से कोई परिवर्तन आता है तो उसका भाव लफ्जो में बयां नहीं किया जा सकता है।

Suprabhat Quotes in Hindi / सुप्रभात कोट्स 

आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास वक्त ही नहीं है की कोई किसी से मिल सके लेकिन पुराने ज़माने में लोग सुबह सुभह जुड़ते थे और एक दूसरे से वार्तालाप करते थे। अगर हम मिल नहीं सकते तो क्या हुआ, हम आधुनिक तकनिकी स्मार्टफोन का प्रयोग कर उनको आज की सुबह के लिए Suprabhat Quotes in Hindi तो भेज सकते है।

Suprabhat Quotes in Hindi

अपने जीवन में परिवर्तन करने के लिए तत्काल कार्य करना आरम्भ करें, ऐसा शानदार ढ़ंग से करें, इसमें कोई अपवाद नहीं है।

ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं, क्यूंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं । - Suprabhat Quotes in Hindi

एक और सुबह मेरी झोली में डाल तो दी है मेरे प्रभु, आज हर पल को तेरे ही मुताबिक गुजारू, ये आशिर्वाद भी मुझे दे दे।

सुख साधन से संपन्न व्यक्ति भाग्यशाली होता है, किन्तु ,परम भाग्यशाली वह होता है जिसके पास।

मुर्खता और बुद्धिमत्ता में सिर्फ एक फर्क होता है कि बुद्धिमत्ता की एक सीमा होती है।

असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो, क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।

जिंदगी एक मौका है, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ पाने का।

भोजन के साथ भूख हो, बिस्तर के साथ निंद्रा हो, धन के साथ धर्म हो, आचरण में शिष्टाचार हो। ।

संतोष गरीबोँ को अमीर बनाता है, असंतोष अमीरों को गरीब।

भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है, बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है, उसे वे अच्छा बना लेते हैं! 

सुबह होते ही दुनिया आबाद होती है, आँख खुलते ही मेरे दिल में आपकी याद होती है, हमेशा खुशियों के फूल हो आपके अंचल में, मेरे होटो पे ये ही हमशा फरियाद होती हो। - Suprabhat Quotes in Hindi

बुद्धिमत्ता की पुस्तक में ईमानदारी पहला अध्याय है।

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,, वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं।

हम हर सुबह बस उनको ही याद करते हैं, जो मेरे दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।

मस्तिष्क में जिस तरह के विचार भरे रहते हैं वस्तुतः संग्रह ही सच्ची परिस्थिति है। उसी के प्रभाव से जीवन की दिशाएँ बनती और मुड़ती रहती हैं।

जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं, तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं, और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

हर नई सुबह आपको किसी का दिन बेहतर बनाने का मौका देती है।

यह तो सदैव चलता रहता है, हमेशा एक नई उम्मीद आपका इंतजार करती है, जरूरत सिर्फ उसको पहचानने की होती है।

अकलमंद इंसान चिंता नहीं चिंतन करता है। - Suprabhat Quotes Hindi

विकल्प बहुत है बिखरने के लिए, संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए।

आईने में मुस्कुराओ। हर सुबह ऐसा करें, और आप अपने जीवन में एक बड़ा अंतर देखना शुरू करेंगे।

अपने समय का कुछ हिस्सा प्रभु के चरणों के अंदर समर्पित कर देना चाहिए।

Suprabhat Quotes Hindi

खो देता है जो वक्त को वह जिंदगी भर पछताता है, क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता है।

यह मायने नहीं रखता की आपकी जिंदगी कितनी अच्छी या बुरी है, हर सुबह उठो और धन्यवाद रहो की आप अब भी ज़िंदा हो।

खूबसूरत जिंदगी वह होती है जहां मित्र आपको परिवार समझता है और परिवार मित्र। । - Suprabhat Quotes in Hindi

श्रेष्ठ मार्ग पर कदम बढ़ाने के लिए ईश्वर विश्वास एक सुयोग्य साथ की तरह सहायक सिद्ध होता है।

आप उतना ही बोलो जितना सामने वालो को सुनने की जरूरत हो क्योकि ज्यादा बोलने पर शब्द का मूल्य घट जाता है।

यदि आप अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं, तो सबसे पहला काम है जागना।

प्रतिभा का अर्थ है बुद्धि में नई कोपलें फूटते रहना। नई कल्पना, नया उत्साह, नई खोज और नई स्फूर्ति ऐसी प्रतिभा के लक्षण हैं।

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी। 

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए, सारी खुशियां आपके पास हो।

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है। यही जीवन है।

आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी, यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो। - Suprabhat Quotes in Hindi

सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ, सूरज की किरण, भीनी-भीनी खुशबू के साथ, मुबारक हो आपको एक नए, सुंदर और कामयाब दिन की शुरूआत।

प्रशंसक प्रसिद्ध व्यक्तियों को पहचानते हैं, किंतु शुभचिंतकों की पहचान स्वयं ही करनी पड़ती है।

जब तक व्यक्ति धनोपार्जन में समर्थ है तब तक परिवार में सभी उसके प्रति स्नेह प्रदर्शित करते हैं, परन्तु अशक्त हो जाने पर उसे सामान्य बातचीत में भी नहीं पूछा जाता।

जीत निश्चित हो तो, कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

हवा तो धुप में भी चलती है पर आनंद छाँव मे बैठ कर मिलता है वैसे ही भगवान सब तरफ है पर आनंद मंदिर मे ही आता है।

स्वयं को हालात के साथ बदल लेना चाहिए, हालात के विपरीत होकर कुछ लाभ नहीं होता, परिस्थितियां कैसी भी हो उसको अनुकूल बनाने की कला आनी चाहिए।

सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करे, लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।

सफलता के लिये किसी खास समय का इंतजार मत करो, बल्कि अपने सभी समय को ही खास बना लो। - Suprabhat Quotes

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का जिसके बिना… ये दिन है अधूरा।

किसी से प्रेम करना जितना आसान है, उतना ही किसी से प्रेम को पाना।

तेवर और जेवर संभाल के रखने की चीज है, यूँ बात बात पे हर किसी को दिखाए नहीं जाते।

सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प किसी भी दूसरे संकल्प से ज्यादा मायने रखता है।

दूसरों को दु:खी देखकर तुम्हें भी दुःख होता है तो समझ लो; भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की।

संघर्ष और प्रतिस्पर्धा करनी है तो उस व्यक्ति से करिए जो आप कल थे।

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है, और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है। - Suprabhat Quotes in Hindi

जब लोग आपके तरीके को अपनाने लगे तो समझ जाओ की आप सक्सेस की ओर बढ़ रहे हो।

ख़ुद भी ख़ुश रहो और अपने चारों तरफ़ भी खुशियाँ फैलाओ। ये ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है।

जिंदगी को सोचने में गुजारने से, अच्छा है जिंदगी को खुलकर जिएं।

उनके कर्जदार और वफादार रहिये जो आपके लिए अपना वक्त देते है। याद रखें कि, अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी पर बात मित्रता निभाने की थी।

वक्त का काम तो गुजर जाना है बुरा है तो सब्र करो अच्छा है तो शुक्र करो शुभ प्रभात।

जिंदगी को सोचने में गुजारने से अच्छा है जिंदगी को खुलकर जिएं ।

जिंदगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से नहीं आती, क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालो को ही आजमाती है। - Suprabhat Quotes Hindi

ज्यादातर सफलताएं असफलताओं की ठोकर से उपजती हैं।

आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये चेहरे पर हो इतनी मुस्कान आपके की मुस्कान भी आपकी दीवानी हो जाये।

सवेरा उनके लिए नहीं होता जो स्वयं से हारे होते हैं, बल्कि उन लोगों के लिए होता है जो पिछले दिन कार्य को पूरा नहीं कर सके।

दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं हो सकती, निर्भर आप पर करता है आप प्यार बोते है….या नफरत।

जिंदगी में कामयाबी पाने के लिए दो चीजें चाहिए अज्ञानता और आत्मविश्वास।

एक सुंदर जीवन सिर्फ होता नहीं है। यह प्रार्थना, विनम्रता, त्याग और प्रेम से प्रतिदिन निर्मित होता है।

अक्सर देखा जाता है बुरे वक्त में अच्छे लोग मिल जाया करते हैं।

आपकी आवाज, आपका मन, आपकी कहानी, आपका नजरिया, ये चीजें सर आपके पास हैं, दूसरे किसी के पास नहीं है। इसलिए आप लिखिए, चित्र बनाइए, डांस कीजिए और उसी अंदाज में रहिए जो आपका अपना हो। - Suprabhat Quotes in Hindi

कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं।

उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो, हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो, निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की, मेरा दोस्त कभी न उदास हो।

मदद केवल धन से नहीं किया जाता, मदद के लिए सच्चा मन भी काफी है।

लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में, जीवन में खुशबू बेटी के आने से ही होगी !!


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Suprabhat Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Suprabhat Quotes साझा किये है। आप इन कोट्स को पढ़िए और अपने भाई बंधू, रिस्तेदार, सोशल मीडिया आदि जगहों पर शेयर करिये जिससे की किसी और के जीवन में कोई परिवर्तन आ सके।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments