Matlabi Duniya Quotes in Hindi - आज की दुनिया में बहुत सारे लोग मतलबी है इसलय किसी पर विश्वास करने सही नहीं रहता है। आज के इस पापी दुनिया में बस हर कोई अपना उल्लू सीधा करने में लगा हुआ है और किसी को आपसे मतलब नहीं है। एक बार किसी का काम निकल जाये तो कोई मुड़कर भी नहीं देखता किसी की तरफ इसिलय आपको भी किसी को ज्यादा भाव नहीं देना चाहिए और अपने काम पर ही धियान देना चाहिए क्युकी कोई किसी का सागा नहीं है और एक न एक दिन हर कोई आपको छोड़ कर चला ही जायेगा इसिलय आप खुद पर निर्भर हो खुद के अलावा किसी और भी विश्वास नहीं करे।
कहा जाता की विश्वास पर तो पूरी दुनिया कायम है लेकिन आजकल वो विस्वास करना बहुत ही ज्यादा कठिन हो गया क्युकी कुछ लोगो ने काम ही ऐसे किये है। अब आप किसी लड़की से बेपनाह मोहब्बत करते हो और उसके साथ शादी करना चाहते हो लेकिन वो लड़की फिर भी आपको भविष्य में छोड़ देती है, आप अपने किसी दोस्त पर विश्वास करते हो लेकिन वो भी आपके बुलाने पर नहीं आता है तो इसी कारन आपको भी मतलबी बन जाना चाहिए और किसी की तरफ देखना नहीं चाहिए।
Matlabi Duniya Quotes Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Matlabi Duniya Quotes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने जिंदगी में अपना सकते हो। इन कोट्स के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से पहचान पाओगे की वो मतलबी है या नहीं है और वैसे भी किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता है की मतलब है नहीं लेकिन फिर भी लोग गलत कार्य कर देते है। तो चलिए सीधे भड़ते है Matlabi Duniya Quotes Hindi की तरफ।
हम क्या किसी को बेगाना करेंगे, बस जिसका मन हमसे भर जाता हैं वही हमको छोड़ जाता हैं।
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है, मतलबी लोग की फितरत है की वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।
कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है, जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है, माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो, मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो।
जिन लोगो को आपकी कदर नहीं उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता हैं।
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह ये तो सिर्फ एक दिखावा है। चाहे आप भी उन्हें आजमालो आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं। - Matlabi Duniya Quotes
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं।
भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया है, मतलबी लोगों की तरहा शायद मतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है।
कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं, अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो।
जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था, उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।
इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही बातें याद रखते हैं जितने में उसका स्वार्थ पूरा हो जाये। - Matlabi Duniya Quotes in Hindi
उम्र गुजरती गयी तेज रफ्तार की दर से, मतलबी लोगों की पहचान हुई, एक साहूकार की नज़र से जो स्वार्थ के लिए सबको अपना मानते थे, पर मतलबी थे बस धोखा देना जानते थे।
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए।
उन मतलबी लोगो की तरहा ना बन, जिनको अपने लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है।
इस स्वार्थी जमाने में लोग सिर्फ अपने लिए ही जीते हैं अपनों के लिए नहीं।
इस दुनिया से कहीं दूर चले जाने को जी चाहता है मतलबी दुनिया में ना रह कर मर जाने को जी चाहता है। - Matlabi Duniya Quotes in Hindi
अगर मतलबी लोग ना हो तो जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं।
प्यार से अपना कह कर मतलब के लिए आती है, अपनों के लिबाज़ में ये दुनिया जख्म दे जाती है।
मतलबी उन लोगो के लिए बनिए जो आपकी कदर नहीं करते, उनके लिए नहीं जो आपकी कदर भी करते हैं और प्रेम भी।
दुनिया वाले तो थे ही मगर अब तो अपने भी मतलबी नज़र आते है, हर रिश्ते स्वार्थी नहीं है यहां ये तो सिर्फ सपने नज़र आते है।
इस जमाने में कुछ लोग इतने स्वार्थी हैं की आप उनके सामने अपना सर भी काट कर रख देंगे तब भी वह खुश नहीं होंगे। - Hindi Matlabi Duniya Quotes
ये दुनिया वाले बड़े मतलबी है, जानते है सब अपने स्वार्थ के लिए पास आते है मगर बावजूद इसके सभी को अपना अपना कहते है।
जिन लोगो को आपसे दूर होना होता हैं वह आप में कोई ना कोई दोष निकालकर आपसे दूर हो ही जातें हैं।
मतलबी दुनिया के कई नज़ारे है इसमें सब मतलबी है पर मतलब के लिए, सभी अपने और हमारे है, अपने स्वार्थ के ये सभी मारे है बस मतलब का प्रेम देखो ये कितने बेचारे है।
स्वार्थी लोगो में एक खास बात जरूर होती हैं की वह अपनों और प्रायो को एक समान दृष्टि से ही देखते हैं।
मतलबी लोग और झूठे वादों से तो तन्हाई ही बेहतर हैं ।
ना कोई कस्ती ना कोई किनारा, मतलबी है दुनिया मतलबी जग सारा, रिश्तों की डोर का अब ना कोई सहारा, मतलबी लोगो का मतलब का भाईचारा।
आपके अंदर कितने ही अच्छे गुण क्यों ना हो, पर लोग केवल आपकी बुराइयों को ही जानने का प्रयास करते हैं। - Matlabi Duniya
वादे कर बड़े मुकर जाते है मतलबी दुनिया वाले मतलब के लिये मर जाते है।
इस मतलबी दुनिया में तो मेने सिर्फ खुद पर ही विश्वाश करना सीखा हैं।
मतलबी दुनिया में आपकी इज्जत उतनी ही है, जितनी इन्हे आपकी जरूरत है - अज्ञात
स्वार्थी निकला वो भी जिसे मैने अपना भाई जैसा माना था।
मतलबी दोस्तों को कभी भी दिल में उतरने मत देना क्योंकि, इनके दिल में उतरते ही आपके सपनो को बिखरते हुए हुए ज़रा भी देर नहीं लगती।
एक सच्चा मित्र आपके दिल में उतनी ख़ास जगह नहीं बना पाता हैं जितना की एक स्वार्थी मित्र बना लेता हैं।
सच्ची मित्रता का वादा करके जो व्यक्ति विश्वाश घात करता हैं उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं होता हैं। - Quotes on Matlabi Duniya Hindi
एक गहरी दोस्ती पूरे जवान को सुख से भर देती हैं, और एक मतलबी दोस्ती पूरे जीवन को दुखो से भर देती हैं।
रिश्तेदारों की एक खास बात यह होती हैं की यह सामने आपके गुण और पीठ पीछे आपके अवगुणो की चर्चा जरूर करते हैं।
जिन दोस्तों के इरादे मतलब भरे होते है, उनकी हर मुलाकातों में मकसद भरे होते है।
दिलो की चाहत और जुबां से राहत कभी ना मिल सकेगी इन रिश्तेदारों से।
तेरी दोस्ती में धोखा बहोत था, इसलिए अब्बू ने मुझे रोका बहोत था।
इतने भी ना गिर जाओ हमे गिराने में की खुद भी ना उठ पाओ अपने ही महकाने में।
बड़ा दर्द होता है मुझे ये जानकर की अब वो प्यार भुला बैठे है वो मुझे मतलबी मानकर।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको ये Matlabi Duniya Quotes पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Matlabi Duniya Quotes in Hindi साझा किये है। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त, रिस्तेदार और सारे मतलबी लोग को भेजिए और अपने स्टेटस पर भी लगाइये जिससे लोग भी इनको पढ़ पाए और किसी ने आपके साथ गलत किया होगा तो वो भी जरूर पछतावा करेगा। दुनिया बदलती है और लोग बदलते है, रूह बदलती है, चश्मे बदलते है इसिलय खुद के अलावा किसी और पर भरोषा नहीं करे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.