Ad Code

Will Power Quotes in Hindi

Will Power Quotes in Hindi - हम  अंदर कुछ कर दिखने की छमता होती है जिसको है अंग्रेजी भाषा में will power भी बोलते है लेकिन कही न कही हम अपनी will power को नजर अंदाज कर देते है और सोच लेते है की हमसे तो कुछ नहीं हो पायेगा और मेरी किस्मत में तो बस यही लिखा है। यही कारण है की हिंदुस्तान में बहुत सारे व्यक्ति सिर्फ सोते वक्त आमिर बनने के सपना देखते है न की जागते हुए। किसी ने बड़े ही कमाल की बात कही है की "अगर मरने के बाद भी जिन्दा रहना चाहते हो तो मरने से पहले मन लगाना सिख लो" अगर अपने जीते जी अपने काम में मन लगा लिया और ठान लिया की आप कुछ भी कर सकते हो तो यकीं मानिये की आपको कोई भी व्यक्ति सफल होने से नहीं रोक सकता।

Will Power क्या होती है?

will power का मतलब होता है की आपके अंदर जगी हुई हिम्मत जिससे आप कार्य करते हो। अपने देखा होगा की कभी कभी ऐसा होता है की हमको ऐसा लगता है जैसे हमारे अंदर कोई ऊर्जा आ गई हो और हम बहुत ही ज्यादा ताकतवर और बुद्धिमान बन जाते है ऐसा जब होता है तब कोई आपके किसी इमोशन को छूता है जैसे की अगर आपके किसी दोस्त को कोई कुछ बोल दे तो आप उसको बचने के लिए कुछ भी करने लग जाओगे तो इसी ताकत को हम will power कहते है जो हमें कुछ कर दिखने के लिए प्रोत्साहित करती है।

Will Power Quotes in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Will Power Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने लिए अच्छे अच्छे Will Power Quotes in Hindi ढूंढ सकते हो जो की आपको हमेशा शक्ति दे और आपके काम में लगे रहने के लिए प्रोत्साहित करे। तो चलिए में आपको ले चलता हूँ कुछ कर दिखने वाले कोट्स की ओर।

Will Power Quotes in Hindi

कमजोर केवल इच्छा करते हैं, जबकि महान लोगों में इच्छा शक्ति होती है।

अपने को परिस्थितियों का ग़ुलाम कभी न समझो, तुम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हो ।

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको, अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।

सफलता लड़कियों को रात दिन मेसज करने से नहीं मिलती बल्कि ये मिलती है तो कठिन काम करने से। - Will power quotes in Hindi

दो पल की चांदनी है ये प्यार और मोहब्बत और एक सफल व्यक्ति इन चीजों को भली भाति जनता है।

जवानी में काम करो और जब सफल हो जाओ तो आपके पास इतना पैसा होगा की आप आराम से मौज कर पाओगे।

अभी करोगे काम तभी मिलेगा भविष्य में आराम।

जिंदगी बदलनी है तो अभी से खुद को बदलना सीखो क्युकी खुद को बदल लिया तो जिंदगी खुद बा खुद बदल जाएगी।

दुसरो को देखकर मत करो अपने आपको निराश, उठो और चलो संघर्ष के रह पर, वही पूरी करेगी तुम्हारी आस। - Will power quotes Hindi

जिंदगी छोटी सी है पता नहीं कब गुजर जाये इसिलय हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करो।

मरने के बाद भी वही जिन्दा रहते है जिन्होंने अपने मन के आराम को मार दिया।

अगर आप के अंदर हिम्मत है तो बड़े बनो, वरना आजकल लोगो को जिस्म भी बिकने लगे है।

जो बीत गया उसे आप बदल नहीं सकते, आने वाले कल को बेहतर जरूर बना सकते हैं।

शिखर को लक्ष्य बनाइये क्यूंकि आप भी उसके उतने ही काबिल हैं, जितना की कोई और।

जो ख़ुशी तुम्हे कल दुःख देने वाली है उसे आज ही त्याग दो !

मरते दम तक हार मत मानो। - Will power quotes in Hindi

संभव असंभव क्या है ? यह तो सब आडम्बर है, असली शक्ति वो है, जो तुम्हारे अंदर है।

रात को गर्लफ्रेंड से बात करना आपको सफल नहीं बनता बल्कि सफल आपका दिन रात का संघर्ष बनाता है।

जो झुक सकता है, वह सारी दुनिया को झुकाने की ताकत रखता है।

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|

अपने सपनों को जिन्दा रखिए, अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।

कोई इतना अमीर नही, की अपना पुराना वक्त खरीद सके, कोई इतना गरीब नही, की अपना आने वाला वक्त न बदल सके ।

दुनिया तुम्हे उस वक़्त तक नहीं हरा सकती जब तक तुम खुद से ना हार जाओ। - Will Power Quotes

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Will Power Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Will Power Quotes in Hindi साझा किये है। अगर आपको ये Will Power Quotes अच्छे लगे हो तो इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिस्तेदार, चनेवाले और दोस्तों को जरूर से शेयर करियेगा जिससे की वो भी इन कोट्स को पढ़ पाए और अपनी एक नई जिंदगी शुरू कर पाए। काम करो इतना की रात की नींद उड़ जाये, और चुप रहो उतना की लोगो की सांसे थम जाये, उजाला करो इतना की तुम कमरे में रहो और लोगो की नींदे उड़ जाये।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments