Diwali Wishes in Hindi For WhatsApp - आयी रे आयी दीवाली आई, लक्ष्मी और ढेर सारी खुशियां संग ले आई। दीवाली का आज पवन पर्व है और हम सभी हिंदुस्तान के सदस्य मिलकर इस दिन को बहुत ही धूम धाम से मानते है तभी तो हमारा हिंदुस्तान सबसे ज्यादा सुन्दर और अनेक परम्पराओं से बना हुआ है। दीपावली की सबसे खास बात है की इस दिन अंधकार के ऊपर उजाला की जित होती है यानि की बुराई के ऊपर अच्छी की जित और इस दिन भगवन राम भी वापस अयोध्या लोटे थे।
Diwali Wishes in Hindi For WhatsApp
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Diwali Wishes in Hindi For WhatsApp जिनको आप WhatsApp के माध्यम से अपने चाहने वालो को शेयर कर सकते है और उनको इस पवन पर्व की बढियाँ दे सकते है। अगर आप सिर्फ लिखकर साधारण तरीके से उनको दीवाली wish करोगे तो वो ज्यादा अच्छा नहीं लगते है इसलिये इन Diwali Wishes in Hindi For WhatsApp का प्रयोग करिये और इस दीवाली सुबका मन बहलाइये।दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ,
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार..जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि,
दियें भी रोशनी मांगे आपसे।
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो ,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आप के घर में,
हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो,
इस पावन मौके पर आप सब को।
दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।
Diwali wishes in hindi for WhatsApp
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे और,
खुशी आपके आसपास हो,
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
दीपावली में दीयों का दीदार, बड़ों का दुलार और सबको प्यार।
हर घर में हो उजाला, आये ना कभी रात काली,
हर घर में मने ख़ुशियाँ, हर घर में हो दिवाली।
मैं माचिस तुम पटाखा , अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका।
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो,
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
हर घर में हो उजाला,
आए ना रात काली,
हर घर मे माने खुशिया,
हर घर मे हो दिवाली।
Diwali Wishes in Hindi
तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया।
तू पटाखा है किसी और का,
तुझे फोड़ता कोई और है।
दीपक की रौशनी…!!!
मिठाइयों की मिठास…!!!
पटाखों की बौछार…!!!
धन-धान की बरसात…!!!
हर दिन आपके लिए
लाये दिवाली का त्यौहार…!!!
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।
आशीर्वाद मिले बड़ो से, सहयोग मिले अपनों से,
खुशिया मिले जग से, दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हे हम दिल से,
वैरी हैप्पी दिवाली !!
WhatsApp Quotes on Diwali
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ।
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को।
हर घर में हो सदा,
ही मा लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा।
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो,
निरन्तर ही आपके जीवन में सुख ही सुख हो,
और आप निरन्तर प्रगति पथ पर बढ़ते रहे।
दीपावली का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाये खुशीयाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभ कामना करें हमारी स्वीकार।
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दिवाली।
कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख सम्पति मिले आपको अपार,
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार॥
आई है दिवाली देखो, संग लायी खुशहाली देखो,
चारो तफ फैला है उजाला ही उजाला,
घर मे लक्ष्मी जी और कुमकुम की थाली देखो।
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।
दिवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई।
आ गयी दिवाली चारो तरफ है खुशिया निराली…!!!
पुजा करो लक्ष्मी जी का ले के थाली…!!!
भरी रहे मिठाइयां मुह में…!!!
और कभी आपका मुँह ना हो खाली… !!
दीपक की रौशनी,
पटाखों की आवाज,सूरज की किरणे,
खुशियों की बोछार,चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार।
जगमगता हुआ थाली सजाओ, घी के दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में दिपक के रोशनी को चमकओ,
खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली।
आई आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशीयाँ लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई॥
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।
दीवाली के इस शुभ अवसर पर
आप सभी की मनोकामना पूरी होंती रहे,
आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहो,
इसी कामना के साथ आप सभी को।
आखिरी शब्द:
खुशनसीब होते है वो लोग जिनको दीवाली बनाने का अवसर मिलता है। आशा करता हूँ की आपको ये Diwali Wishes in Hindi For WhatsApp पसंद आये होंगे। अगर आपको ये Diwali Wishes in Hindi For WhatsApp पसंद आये हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें और पुरे विश्व को बताये की आज दीवाली का महत्वपूर्ण दिवस है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.