Ad Code

Don't Judge Me Quotes in Hindi

Don't Judge Me Quotes in Hindi - आज के इस बदलते युग में हर कोई एक दूसरे को Judge करता है चाहे वो उम्र के मामले में हो या फिर पेसो के मामले। पुराने लोग  बोलते है की अगर किसी व्यक्ति को Judge न किया जाये तो वो व्यक्ति कुछ सीखता नहीं है और न ही कुछ आगे भड़ने का सोचता है इसिलय उसको Judge करना पड़ता है जिससे की वो बड़ा व्यक्ति बनने की कोशिश करे लेकिन ये बात जब बुरी लगती  है तब किसी माँ बेटी को उसके रंग, रुप और जिस्म से Judge किया जाता है। हम एक ऐसे देश में रह रहे है जहाँ हर एक व्यक्ति को किसी न किसी मोड़ पर Judge किया जाता है और उसको अपने जैसा नहीं बनने दिया जाता जैसा वो बनना चाहता है।

Judge करना बहुत ही ज्यादा गलत बात है और इससे दूसरा व्यक्ति डिप्रेशन में जा सकता है, आत्महत्या कर सकता है और न जाने क्या क्या इसिलय हमेशा हर व्यक्ति की साफ दिल से तारीफ करे और किसी की आलोचना नहीं करे। अगर कोई व्यक्ति कमजोर है तो उसकी तुलना किसी पहलवान से न करे। अगर आप चीजों को वैसे देखोगे जैसी वो है तो इसे आपको भी ख़ुशी मिलेगी और सामने वाले व्यक्ति को भी।

Don't Judge Me Quotes in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Don't Judge Me Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपनी जिंदगी में अपना सकते हो। मेरी गुजारिश है की आप किसी को जज नहीं करे और अगर आपको जज कर रहा है तो पलट कर उसे जावद दे वही इस बुराई का अंत है। चलिए में आपको ले चलता हूँ सीधे Don't Judge Me Quotes in Hindi की और।

Don't Judge Me Quotes in Hindi

मुझे तब तक जज मत करो, जब तक आप मुझे जान नहीं जाते।

मुझे मेरे काम की वजह से जज मत करो क्युकी आप उस रस्ते के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते।

मेने अपनी जिंदगी खुद बनाई है इसिलय आपको मुझे जज करने का कोई हक़ नहीं है। - Don't Judge Me Quotes in Hindi

जज उनको करना चाहिए जिसको आप जानते हो लेकिन जिसको आप नहीं जानते उसको बिना सोचे समझे जज मत करो।

करोगे आज जज मुझे, तो नफरत ही पाओगे।

मुझे वो लोग बिलकुल पसंद नहीं जो पीठ पीछे मुझे जज करते है।

दिल दुखता है जब कोई मुझे बिना सोचे समझे जज करता है।

जितना में सेहत हूँ उसका आप थोड़ा सा भी नहीं सह सकते इसिलय मुझे जज मत करा करो।

मेरे बीते हुए कल से मुझे जज मत करो क्युकी वक्त बदलता है और इंसान भी। - Don't Judge Me Quotes

मेने अपने कल को पीछे छोड़ दिया है और अब एक नई मंजिल की तलाश है।

तेरी बातो से मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता क्युकी जो में करता हूँ वो तू सोच भी नहीं सकता।

आग है जिस्म में इसिलय अकेला चल पड़ा हूँ लेकिन तुम लोग वही हो जो हमेशा मुझे जज करते रहते हो।

कॉलेज का वो लड़का नहीं में जो बेवकूफ था अब यह बेवकूफ बड़ा आदमी बन चूका  है। 

मुझे मेरे बीते हुए कल से जज मत करो, में आज जो हूँ वैसा ही रहने दो।

मेको जजा करने से पहले देखो की, क्या आप सही हो। - Don't Judge Me Quotes Hindi

अगर आपको मेरे बारे में और काम के बारे में कुछ नहीं पता तो मुझसे दूर रहा करो।

में जो दिखता हूँ वही आपको दीखता है इसिलय कभी मुझे जज न  करे।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Don't Judge Me Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Don't Judge Me Quotes साझा किये है। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया और उन लोगो को जरूर से शेयर करे जो आपसे जलते है और आपको हमशा जज करते है क्युकी आप ही हो जो अपने को सबसे बेहतर तरीके से जानते हो।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments