Ad Code

Girlfriend के लिए Shayari in Hindi / गर्लफ्रेंड शायरी

Girlfriend Shayari in Hindi - हर किसी लड़के की लाइफ में एक Girlfriend जरूर होती है जिसके साथ वो लड़का अपना सुख दुःख और प्यार भरी बाते कर पाते है क्युकी आजकल माँ बाप भी अपने बच्चों की बाते नहीं सुनते और अपने कामों में व्यस्त रहते है और वैसे ही आजकल के बच्चे माँ बाप से खुले हुए नहीं होते और उनको माँ बाप का साथ ज्यादा अच्छा नहीं लगता है इसलिये एक Girlfriend ही होती है जिसके साथ वो अपना सब कुछ शेयर कर पाते है।

Girlfriend के लिए Shayari in Hindi

एक प्यार करने वाली Girlfriend हर किसी की किस्मत में नहीं होती क्युकी आजकल प्यार के नाम पर धोखा मिलता है या फिर सिर्फ और सिर्फ टाइम पास। इन सब के बिच भी मेने उन लोगों को का सच्चा प्यार देखा है जो की टूट नहीं सकता और दोनों के बिच जो प्यार होता है वो भी लाजवाब होता है इसलिय अपने जोड़ी को सहराइये और अपने गर्लफ्रेंड के लिए ये शायरी जरूर से सुनाइए।

girlfriend shayari in Hiindi

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

कितना प्यार है तुमसे,
वो लफ्जो के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को,
अब इससे बड़ी गवाही कहाँ से लाऊं।

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

एक तो तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाक़ात याद आएगी।
Girlfriend Ke Liye Shayari

मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है, 
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है।

पगली तू बात करने का मौका तो दे,
कसम से कहता हु, रूला देंगे तुझे,
तेरे ही सितम गिनाते गिनाते।

तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे,
की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम! 

तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, 
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है। 

अपनी निगाहों से ना देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा।

बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना।

तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती।

घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकले,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।

मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है।
Girlfriend Shayari Hindi

रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

छुपा लेता तुम्हें अपनी बाहों में,
हवा भी गुजर जाने के लिए इज़ाजत मांगें,
हो जाए तेरे इश्क में मदहोश इस तरह की,
होश भी वापस आने की इज़ाजत मांगें।

Girlfriend ऐसी हो जो बोले बस तुम मेरे हो जाओ,
कसम से रोज सुबह चाय बनाके पिलाया करूंगी।

बहुत मुश्किल से पाया है तुम्हे,
अब खोना नहीं चाहते,
तुम्हारे ही थे, तुम्हारे ही हैं,
अब किसी और के होना नहीं चाहते।

तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहाँ आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना यह संसार आवारा नज़र आता है।

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।

मेरी तन्हाई के सफ़र को आसान करो तुम,
मेरे ख्वाबो में आ कर मुझे जरा परेशान करो तुम,
हाथ थामा है तो ए हमसफर।
Girlfriend Ke Liye Shayari

दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदें पार कर जाएँगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे।

कितना अधूरा सा लगता हैं,
जब चाँद हो, और तारे ना हो,
उसी तरह जब ज़िंदगी हो और
उस में तुम ना हो। 

बीच राह में छोड़ ना जाना,
तुझसे चलती है ये मेरी साँसे,
इन साँसो को यु तोड़ ना जाना।

मोहब्बत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हमारा ये पैगाम है,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो। 

मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये।
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका।
Girlfriend Shayari in Hindi

जरुरी तो नही के इंसान प्यार की मूरत हो,
जरुरी तो नही के इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वो इंसान है,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो।

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
 मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.

आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है,
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते  है ,
कब्र खोलके देखो तो इंतजार में पाये जाते है। 

हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा, न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है।

यादों में ना ढूँढो हमे,
दिल  में हम बस जायेंगे”
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो ‘On’ करो Mobile,
हम “INBOX” में मिल जायेंगे।

नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताये इस दिल का आलम,
नसीब मे लिखा है इतजार करना।

पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी,
कितने अपने है।

एक बार करके एतबार लिख दो,
कितना है मुझसे प्यार लिख दो,
कटती नहीं यह जिंदगी अब तेरे बिन,
कितना और करूं इंतजार लिख दो।

कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो।

रोती हुई आँखों मे इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यूँ देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है।

कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून उन्ही के पास मिलता है।
Shayari for girlfriend in Hindi

हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है।

चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम,
 रब से जिसे मांगा, वो दुआ हो तुम।

तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,
तेरी सांसों पे नाम लिख गया कोई!!
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हें मिल गया कोई।

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी 
मुहब्बत बन गई।

ना जाने किस शख्स का इंतज़ार हमें आज भी है,
सुकून तो बहुत है पर दिल बेकरार आज भी है!!
तुमने हमे नफरतों के सिवा कुछ नही दिया लेकिन,
हमें तुम्हारी नफरतों से प्यार आज भी है।

वो मोहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते है,
बात नहीं करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है।

पहली ख्वाहिश की तो बात ही रहने दो,
तुम मेरी आखरी तमना हो।

मिला होगा वो किसी को बिन मांगे ही,
हमे तो इबादत से भी इंतज़ार ही मिला है।

वो लोग दुनिया के सब से ख़ुशनसीब होंगे,
जो तुम्हे रोज देखते होंगे।

मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नहीं,
हमने हर इश्क़ को इंतज़ार करते देखा है।

तुम अपनी शर्तो पर खेल खेलो,
मैं जैसे चहुँ ग बाज़ी लगाओ ग,
अगर मैं जीता तो तुम मेरी,
अगर तुम जीती तो मैं तुम्हरा।

इंतजार हार गया है क्योंकि किसी की जिद,
किसी के दर्द से बड़ी हो गई।
Girlfriend Shayari in Hindi

लम्हें जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं।

जिस घड़ी तुम से मेरी बात होती है,
वो ही घड़ी मेरी पूरी कायनात होती है।

दिल की हसरत जुबान पे आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी!
ये इश्क की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।

नशा रहता है तेरे होंठो का,
लोग कहते हैं मैंने पी रखी है।

तेरे हर गम को अपनी रूह में उत्तर लूँ,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उमर बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।

तेरे बगैर सब होता है,
बस गुज़ारा नहीं होता।

हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना!
खोना-पाना तो नसीब का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना।

दिल को तेरी चाहत पर भरोसा है।

उदास लम्हों का ना कोई मलाल रखना,
तूफान में भी वजूद संभल कर रखना!
हमारे लिए पूरी जिंदगी हो आप,
बस यही सोच कर अपना ख़याल रखना। 

तुम मिटा सकते नहीं दिल से मेरा नाम कभी,
फिर किताबों से मिटने की ज़रूरत क्या है।

पास नहीं हो फिर भी तुम्हें प्यार करते है,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते है,
दिल में इतनी तड़प है,
के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते है।

अज़ीज़ इतना ही रखो के जी संभल जाये,
अब इस क़दर भी न चाहो के दम निकल जाये।

दो कदम तो सब चल लेते है पर,
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
अगर रोने से भूला दी जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम न छुपाता।

तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा,
यूँ करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो। 

दो कदम तो सब चल लेते है पर,
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता,
अगर रोने से भूला दी जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम न छुपाता।

इतनी मिलती है मेरी ग़ज़लों से सूरत तेरी,
लोग तुझ को मेरा महबूब समझते होंगे।
Girlfriend Ke Liye Shayari

चुप-चुप रहोगे तो बात कौन करेगा,
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा,
माना कि हम इतने अच्छे नहीं,
कि हम आपको पल पल याद आएंगे,
पर हम ना रहे तो आपको परेशान कौन करेगा।

लोग कहते हैं के तू अब भी खफा है मुझ से,
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से।

अहसास लिखूँ जज़बात लिखूँ या,
तेरी शोख अदाओं के अंदाज लिखूँ,
मेरे ज़हन में वो लफ्ज़ कहाँ,
कि… तेरे हुस्न की बात तमाम लिखूँ।

बेचैन इस क़दर था के सोया न रात भर,
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर।

प्यार वो है जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते है इस जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है, जो बिन कहे हर बात समझे।

वो चेहरा किताबी रहा सामने,
बड़ी ख़ूबसूरत पढ़ाई हुई।

मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना,
एहसान करके मुझे कभी खुशियां दान मत करना,
दिल करे तो सच्चा प्यार करना वरना,
झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम ना करना।

अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो,
न छेड़ूँगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो।

अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनियाँ के इस भीड में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी,
खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।
Girlfriend Shayari in Hindi

एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है
एक तसवुर है जो तनहा नहीं होने देता।

प्यार हो जाता है करता कौन है,
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुर्बान,
लेकिन पता तो चले कि हमसे प्यार करता कौन है।

तुम्हारा नाम आया और हम ताकने लगे रास्ता,
तुम्हारी याद आई और खिड़की खोल दी हम ने।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये girlfriend shayari in Hindi पसंद आयी होंगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Girlfriend ke Liye Shayari साझा की है।  अपनी गर्लफ्रेंड को थोड़ा वक्त दीजिये और वक्त के साथ बहुत सारा प्यार भी दीजिये क्युकी वो ही एक ऐसी लड़की है जिसके साथ आप अच्छा महसूस करते हो और अच्छा महसूस करना कोई छोटी बात नहीं इसिलय जितना हो सके उतना प्यार दे और उनके साथ वक्त बिताये।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments