Love Lines in Hindi - प्यार करो तो बेइंतहा करो वरना वक्त बर्बाद करने वाले तो दुनिया में बहुत मिलेंगे। आजकल छोटे छोटे बच्चो को प्यार होने लगा है लेकिन ये असली प्यार नहीं है। असली प्यार तो वो होता है जब आप किसी एक को पसंद करते हो और उसकी ख़ुशी के लिए सब कुछ कुर्बान कर देते हो। ऐसा ही प्यार मुझको भी हुआ था जब मेने उसको देखा था तो मेरी सांसे थम गई थी और मे जब भी उसको देखता तो नज़ारे झुका लेता था। वो एक तरफ़ा प्यार था क्युकी कभी उसने मुझे सुविकारा नहीं और मेने उसके बाद अभी तक किसी और को साथ माना नहीं।
जिंदगी सबके पास एक ही है और इस जिंदगी में आने जाने वाले बहुत लोग है इसलिये कुछ लोग ही अपनी जिंदगी के हिस्सा बनाइये और बाकी का वक्त सिर्फ अपने काम और सफलता को हासिल करने पर लगाइये। प्यार सिर्फ एक से होता है और दुवारा प्यार होने में काफी साले लगती है इसलिये तो हर एक arrange marriage की सुर वात में पति पत्नी इतना प्रेम नहीं करते। प्यार 2 रूह का सम्बन्ध है न की जिस्मों का।
जिंदगी सबके पास एक ही है और इस जिंदगी में आने जाने वाले बहुत लोग है इसलिये कुछ लोग ही अपनी जिंदगी के हिस्सा बनाइये और बाकी का वक्त सिर्फ अपने काम और सफलता को हासिल करने पर लगाइये। प्यार सिर्फ एक से होता है और दुवारा प्यार होने में काफी साले लगती है इसलिये तो हर एक arrange marriage की सुर वात में पति पत्नी इतना प्रेम नहीं करते। प्यार 2 रूह का सम्बन्ध है न की जिस्मों का।
Love Lines in Hindi
आज के इस लेख में मेने आपके लिए सबसे अच्छे Love Lines in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने साथ को सुना सकते हो। इसमें कोई शक नहीं की हर किसी को शायरी सुनना पसंद है और वो शायरी जब उनके लिए हो तो बात ही कुछ अलग होती है। इसलिये इन शायरियों को अपने साथी को जरूर से सुनाये।ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है,
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।
ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए,
क्या ये कहना काफी नहीं की, बस तुम ही मेरी ज़िन्दगी हो जाये।
न जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।
तेरी याद जब आती है तो उसे रोकते नही हैं हम, क्यूँकि जो बगैर दस्तक के आते हैं वो अपने ही होते हैं।
यु ही साथ कुछ दूर हमारे साथ चलो,
आज दिल की हम कहानी कह देंगे,
जो समझ ना सके आँखों की बात,
आज वो बात तुम्हे हम जुबानी कह देंगे।
शायद बहुत कुछ नहीं जानता तुम्हारे बारे में,
पर अब इतना तो जानता हूँ मैं की तुम मेरी जान हो।
Love Lines in Hindi
तुम्हारे सिवा कोई नहीं है दिल में, तुम दिल में उतर के देख क्यूँ नहीं लेते।
यूँ पल-पल हमें सताया ना कीजिये,
इस तरह हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों ना हों इस जहाँ में,
यूँ हमसे आप नजरें चुराया न कीजिये।
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी,
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।
निशाँनियाँ मत माँगा करो मोहब्बत में,
बड़ी तौहीन होती है,
दीवानगी से बढ़ के भला क्या कोई निशानी होगी।
ख्वाबो की दुनिया में हम खोते चले गए,
ना थे मदहोश पर, मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या बात थी उसके चेहरे में,
ना चाहते हुए भी उनके होते चले गए।
अजीब है मेरा अकेलापन न खुश हूँ न उदास,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ।
प्यार कितना भी सच्चा हो, लेकिन बिना दर्द के नही होता।
बड़ी ही हसीन शाम थी, वो तेरे साथ की,
अब तक खुशबू नही गई, मेरी कलाई से,
तेरे हाथ की।
Love Lines Hindi
भूल जाना उसे जो तुम्हे भुला_दे,
मत देखना उसे जो तुम्हे रुला दे,
पर कभी न होना दूर उस शक्श से,
जो अपनी आमलखे भिगो कर भी तुम्हे हसा दे।
लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल का लगता है।
खुलते ही आंख याद आ जाता हैं, चेहरा आप का.
ये दिन की पहली ख़ुशी तो कमाल की होती है।
पूछा नहीं ज़िन्दगी_में किसी ने दिल का हाल,
अब शहर भर में जिक्र मेरे खुद_खुशी का है।
ये इश्क हे जनाब यहा इंसान निखरता भी कमाल का हे और,
बिखरता भी कमाल का हें।
ना जाने कैसा रिश्ता बन गया है इस दिल का आपसे,
एक बार धड़कना तो भूल सकता है पर आपको नही।
आपकी हर बात इतनी प्यारी क्यों होती है,
जितने की हमारी मुलाकात भी नहीं होती है,
आप तो अब सपने में भी नजर आने लगी हो,
पता नहीं क्यों आपसे मिलने को बेकरारी होती है।
Love Lines in Hindi
खुदा ने जब इश्क़ बनाया होग,
तो खुद आज़माया होगा,
हमारी तो औकात ही क्या है,
इस इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा।
आज तस्वीर तेरी बना कर आस्मां पे टांग आया हूँ,
और अब लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है।
सिर्फ हम है उनके दिल में,
ले डूबी ये गलतफहमी हमको।
उसने होठो से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।
मेरे तमाम लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए, तेरी एक अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
अगर दुनिया हमसे रूठ भी जाए,
तो कोई परवाह नहीं,
बिन दुनिया के भी हम ज़िन्दगी गुज़ार लेंगे,
पर आपके बिना नहीं।
प्यार ऐसे करो के दूसरा आप को छोड़ने के बाद ज़िन्दगी भर कहे..प्यार तो बस वही करता था।
जिस दिन इन आँखों को तेरा दीदार हो जाता है,
वो दिन कोई सा भी हो लेकिन,
मेरे लिए त्यौहार सा हो जाता है।
Love Hindi Lines
कभी-कभी मेरा दिल थक जाता है,
तुम्हारा इंतज़ार करते करते।
कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच , पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता।
मिलने मिलाने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में,
अब सिर्फ यादों से गुज़ारा नहीं चलता।
एक हसरत थी की कभी वो भी हमें मनाये,
कमबख्त ये दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं।
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते।
जख्म खरीद लाया हूँ इश्क ए बाजार से,
दिल जिद कर रहा था मुझे मोहब्बत चाहिये।
अब कुछ और नही उगता, तेरी यादों के सिवा,
अब मेरे दिल की ज़मीन पर, बस तेरी ज़मींदारी है।
मुझे भी सीखा दो भूल जाने का हुनर,
अब मुझसे रातों को उठ उठ कर रोया नहीं जाता।
Love Lines in Hindi
आरजु थी तेरी माेहब्बत पाने की,
पागल तूने ताे नफरत के काबिल भी नहीं समझा।
ये लाली, ये काजल, और ये जुल्फें खुली खुली.
अरे एसे ही जान मांग लेते इतना इंतजाम क्यूँ किया।
उसे भूलना मेरे बस में नहीं,
और उसे पाना किस्मत में नहीं।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको ये Love Lines in Hindi पसंद आया होगा जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Love Lines in Hindi साझा की है। अगर आपको ये लाइन पसंद आई हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें और अपने साथी को भी सुनाये जिनसे उनके चेहरे पर छोटी सी मुस्कान आ सके और सच बताऊँ तो छोटी छोटी चीजे है जिंदगी में खुशियां देती है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.