New Love Shayari in Hindi - प्यार एक ऐसी चीज है जो किसी भी व्यक्ति को खुश भी कर सकता है और उसको बहुत बुरी तरह से रुला कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है। हर किसी को अपनी जिंदगी में प्यार होता है चाहे वो आपका स्कूल की दोस्त हो या फिर कालेज में पढ़ने वाली लड़की, वो आपके साथ काम करने वाली साथी भी हो सकती है और जिससे आपकी शादी हुई वो जीवनसाथी भी लेकिन हर प्यार की अपनी कहानी होती है अपना मजा होता है लेकिन जब यही प्यार हद से ज्यादा हो जाता है और प्यार में लोग गलत कदम उठा लेते है तो वो गलत है।
प्यार करते हो किसी से तो जरूर करो और आजकल तो माता पिता भी मान जाते है शादी के लिए लेकिन कही ऐसा तो नहीं जिसको आप प्यार कह रहे हो वो असल में सिर्फ सिर्फ attraction हो फिर टाइम पास हो तो इस चीज का खासकर ध्यान रखे। प्यार दो आत्माओ का मिलान है ये जन्मो जन्मो तक साथ रहने का बंधन लेकिन आजकल प्यार सोशल मीडिया के मैसेज से शुरू होता है और OYO के बाद पर खतम हो जाता है तो आप ऐसे लोगों से बचे और अपनी जिंदगी में एक सच्चा साथी ढूंढिए जिसको सिर्फ आपसे प्यार हो।
प्यार करते हो किसी से तो जरूर करो और आजकल तो माता पिता भी मान जाते है शादी के लिए लेकिन कही ऐसा तो नहीं जिसको आप प्यार कह रहे हो वो असल में सिर्फ सिर्फ attraction हो फिर टाइम पास हो तो इस चीज का खासकर ध्यान रखे। प्यार दो आत्माओ का मिलान है ये जन्मो जन्मो तक साथ रहने का बंधन लेकिन आजकल प्यार सोशल मीडिया के मैसेज से शुरू होता है और OYO के बाद पर खतम हो जाता है तो आप ऐसे लोगों से बचे और अपनी जिंदगी में एक सच्चा साथी ढूंढिए जिसको सिर्फ आपसे प्यार हो।
New Love Shayari in Hindi
जब किसी को प्यार होता है तो वो व्यक्ति ख़ुशी से उच्छल पढ़ता है और वो अपनी ख़ुशी को लफ्जों में बयां नहीं कर सकता और जैसे जैसे उनका प्यार और गहरा होता जाता है तो लोग भी उनके प्यार की तारीफ करते है ऐसे ही अपने प्यार की एक कहानी बनाओ। चलिए अब हम भड़ते है सीधे New Love Shayari in Hindi और जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे New Love Shayari in Hindi साझा किये है।कब तक यूँ तस्वीरों से दिल बहलाया जाए,
वक्त़ से थोड़ा वक्त़ निकालो एक मुलाकात हो जाए।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाही,
तो मेरी रियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
कब तक यूँ तस्वीरों से दिल बहलाया जाए,
वक्त़ से थोड़ा वक्त़ निकालो एक मुलाकात हो जाए।
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर।
न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल करदो।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
New Love Shayari in Hindi
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
कब तक यूँ तस्वीरों से दिल बहलाया जाए,
वक्त़ से थोड़ा वक्त़ निकालो एक मुलाकात हो जाए।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।
वो रख ले मुझे अपने पास कहीं क़ैद करके,
काश के मुझसे कोई ऐसा क़ुसूर हो जाये।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
बहुत महंगी पड़ती है वो मुहब्बत,
जिसमें ख़ुद को सस्ता कर दिया जाए।
उस खुशी का हिसाब कैसे हो,
अगर वो पूछ जनाब कैसे हो।
Love Shayari in Hindi
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
जला वो आग मोहब्बत की मेरे सीने में,
कि ख़्याल ग़ैर का आए तो ख़ाक हो जाऊँ।
मुस्कुराके खता करते हो,
आदतें क्यों ख़राब करते हो।
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं।
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
कौन कहता है कि मिट जाती है दूरी से मोहब्बत,
मिलने वाले तो ख़्यालों में भी मिला करते हैं।
सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं,
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ।
New love Shayari in Hindi
तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है,
लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है,
मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की,
तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है।
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे..
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
शायर हूँ मोहब्बत का प्यार से नज़्म सजाता हूँ,
पढ़ता हूँ मोहब्बत को मोहब्बत लिख जाता हूँ!
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में,
हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार,
तेरी तस्वीर को निहारा है.!
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं।
जो पा लिया वो मोहब्बत ही क्या,
जो सुलगता रहे वही लाजवाब इश्क़ है।
New Love Shayari
आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है।
रात भर है तो है,
आंख तर है तो है,
इश्क़ तो इश्क़ है,
अब अगर है तो है।
ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो,
कोई मिले तो इस कदर मिले,
जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो।
छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहीं,
ये कैसी मोहब्बत है उनकी गैर भी नहीं कहते हमें,
और अपना मानते भी नहीं।
New Love Shayari Hindi
बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ,
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।
लोग कहते हैं मुसाफिर की तरह आयी थी तुम मेरी जिंदगी में,
लेकिन यूं तेरा रुककर हर कदम पर मेरा साथ देना मेरे इश्क़ को मुकम्मल कर गया।
दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए,
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता,
नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।
वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी।
कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता,
अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्यों कि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता।
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ।
लबों को रखना चाहते हैं ख़ामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।
उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं।
New Love Shayari in Hindi
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी
मोहब्बत का इजहार नही करते,
हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए,
सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते।
उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं।
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।
जिंदगी की राह में मिले होंगे
हजारों मुसाफिर तुमको,
ज़िंदगीभर ना भुला पाओगे
वो मुलाकात हूं मै।
हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको ये New Love Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी। अगर आपको ये New Love Shayari in Hindi पसंद आयी हो तो आप इन्हे अपने सोशल मीडिया पर और स्टेटस पर जरूर से शेयर करे जिससे की आपके चाहने वाले भी आपके बारे में जान पाए। स्टेटस और स्टोरी के माध्यम से व्यक्ति आपके मन का पता लगता है इसलिये अपने अंदर के भाव को अपने अंदर न रखते हुए सबके साथ जरूर शेयर करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.