Bhaiyo Ke Liye Shayari - एक ऐसा व्यक्ति जो आपको सपोर्ट करता है और दुनिया की हर मुसीबत से बचाता है वो होता है भाई। हम सब हमेशा खुले मन से जिंदगी को जीते है लेकिन कभी अपने भाई की जिंदगी जीकर देखना तब पता चलेगा की वो कितनी सारी जिम्मेदारी सर पर लेके घूमते है। भाई हमेशा से बहुत जिम्मेदार रहे है और मेरी जिंदगी में भी भाई का बहुत बाड़ा हाथ है। जिस वेबसाइट पर इस लेख को पढ़ रहे हो उसको शुरू करने के लिए मेरे भाई ने ही मुझे सपोर्ट किया था।
जीवन में कितने भी बड़े आदमी बन जाना लेकिन अपने भाई की बात को कभी मत टालना क्युकी वो हमेशा आपको वही बताते है जो सही होता है और उन्होंने आपसे ज्यादा जिंदगी जी है तो आपको उनकी बातों पर विचार करना चाहिए और अगर आपको लगता है की वो गलत है तो उनको बहुत प्रेम से बताना चाहिए की आप गलत है। आजकल लोग छोटी छोटी बातों पर अपने भाई से लड़ जाते है जबकि वो भाई बस आपको ही सपोर्ट करता है और आपका ही भला चाहता है।
जीवन में कितने भी बड़े आदमी बन जाना लेकिन अपने भाई की बात को कभी मत टालना क्युकी वो हमेशा आपको वही बताते है जो सही होता है और उन्होंने आपसे ज्यादा जिंदगी जी है तो आपको उनकी बातों पर विचार करना चाहिए और अगर आपको लगता है की वो गलत है तो उनको बहुत प्रेम से बताना चाहिए की आप गलत है। आजकल लोग छोटी छोटी बातों पर अपने भाई से लड़ जाते है जबकि वो भाई बस आपको ही सपोर्ट करता है और आपका ही भला चाहता है।
Bhaiyo Ke Liye Shayari
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Bhaiyo Ke Liye Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने भाई को सुना सकते हो या फिर आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्हें यह Bhaiyo Ke Liye Shayari भेज सकते हो। सोशल मीडिया बहुत अच्छा माध्यम है अपने प्रेम को दर्शाने का लेकिन अगर आप सामने जाकर कोई एक प्यार भरी शायरी सुना सके तो उससे उनका मन और अच्छा हो जाएगा। तो फिर चलिए में अब आपको ले चलता हूँ Bhaiyo Ke Liye Shayari की ओर।कभी-कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।
पास नहीं तो क्या हुआ, मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।
जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं।।
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं।
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं।
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।
प्यार मोहब्बत का जिस से एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता एक फ़रिश्ता होता है।
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो।
Bhaiyo Ke Liye Shayari
मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा।
शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,
भगवान सरीखे माता-पिता हैं और फ़रिश्ते जैसा भाई है।
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं।
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।
मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।
जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।
एक मैं Cute…
एक मेरा भाई Cute…
बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत।
जमकर वो लड़ता है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ा आता है।
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।
Bhaiyo K Liye Shayari
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।
साथ रहता है जो हर वक़्त
दूर एक पल को भी न होता है,
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं
बल्कि एक भाई होता है।
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।
bhai Shayari In Hindi
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।
भाई का आशीर्वाद किसी दुआ से कम नही होता,
वह भले ही पास ना हो गम नही होता,
अक्सर दूरियों से रिश्ते नाते धुंधले पड़ जाते है,
मगर भाई भाई का प्रेम कभी कम ना होता।
जिस बहन का नहीं है कोई भाई,
उन सब बहनों के लिए हाजिर है मेरी कलाई।
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्तें,
और रिश्तों से बनता हैं कोई ख़ास।
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं,
बस मेरे करीब नहीं हैं।
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
भाई भाई की यारी,
दुनिया में सबसे न्यारी।
Bhai Shayari Hindi
चलते चलते थक गये तो पूछा पाँव के छालों ने,
कितनी दूर बसाई है दुनिया तेरे चाहने वालों ने।
जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।
तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा,
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।
भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं।
दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,
लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं।
इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले।
Bhaiyon Ke Liye Shayari Hindi
मुझ पर आती है मुसीबत तो वो संभाल लेता है,
पीछे हटने का न भाई कभी नाम लेता है,
खुश रहूँ सदा मैं और मेरा परिवार सारा,
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।
घर में जब कोई आपके साथ नही होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।
बुरे हालात को भी मात दे देते हैं,
जब भाई भाई के साथ होते हैं।
भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं।
कभी कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।
भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं।
भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।
ऐ ईश्वर, मेरी दुआओ मे असर इतना रहे,
मेरे भाई की झोली हमेशा खुशियो से भरी रहे।
हर जन्म में मिले भाई तेरे जैसा,
या फिर जिंदगी ही ना मिले।
ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना तो असर हो,
मेरे भाई के चेहरे पे हमेशा मुस्कुराहट हो।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Bhaiyo Ke Liye Shayari पसंद आयी होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Bhaiyo Ke Liye Shayari साझा की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो इन्हे अपने सोशल माधयम से जरूर शेयर करे और हो सके तो अपने भाई से कभी भी लड़ाई नहीं करे और अगर आपके भाई नाराज हो जाये तो आप खुद जाकर उनको मानिये क्युकी वो भाई और भाई का रिस्ता बहुत खास होता है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.