Birthday Wishes For Husband in Hindi - दुनिया की सारी ख़ुशी एक तरफ और एक cute Husband की ख़ुशी एक तरफ। हम सबको अपने पार्टनर के Birthday का बेसबरी से इन्तजार रहता है और हम न जाने क्या क्या सोचकर रखते है उनके बर्थडे के लिए क्युकी एक अच्छे पार्टनर का लाइफ में होना बहुत ही आवश्यक है और जब husband wife के बर्थडे पर प्यार प्यार gifts और बढ़िया night dinner प्लान कर सकता है तो wife क्यों नहीं।
हर एक पत्नी के मांग का सिंदूर होता है एक Husband और वो जिसके लिए सजती है उनका birthday हो और वह पीछे रह जाये ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर किसी का जन्मदिन बहुत ही ज्यादा खास होता है और किसी को खुश करना हो तो बस उसके जन्मदिन पर उनको एक अच्छा सा गिफ्ट दे दो और साथ में एक प्यार सी शायरी भी सुना दो। बस यही चाहिए होता है अपने हस्बैंड को खुश करने के लिए। अगर आप उनको और खुश देखना चाहती है तो आप उनके लिए बढ़िया सा GIFT CHECK कर सकती है।
हर एक पत्नी के मांग का सिंदूर होता है एक Husband और वो जिसके लिए सजती है उनका birthday हो और वह पीछे रह जाये ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर किसी का जन्मदिन बहुत ही ज्यादा खास होता है और किसी को खुश करना हो तो बस उसके जन्मदिन पर उनको एक अच्छा सा गिफ्ट दे दो और साथ में एक प्यार सी शायरी भी सुना दो। बस यही चाहिए होता है अपने हस्बैंड को खुश करने के लिए। अगर आप उनको और खुश देखना चाहती है तो आप उनके लिए बढ़िया सा GIFT CHECK कर सकती है।
Birthday Wishes For Husband in Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Birthday Wishes For Husband in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपनी पति देव को सुना सकते हो। मुझे पूरा विश्वास है की इन शायरियों से उनका दिल बहुत ही ज्यादा खुश हो जायेगा और आपको गले से लगा लेंगे। कभी कभी जिंदगी दूसरे के लिए भी जिनि चाहिए उमसे ज्यादा ख़ुशी मिलती है।मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मुझे तुम जैसा पति मिला। तुम्हारे साथ हर दिन एक तोहफा है और हर रात दिवाली है।
ही मुस्कुराते रहे आप, खुशियाँ मिलती रहे सारे जग से,
हमेशा मिले दुनिया का साथ, दुआ मिले रब से मिलता रहेगा,
आपको यूँही अपनो का प्यार और हमेशा खुश रहे आप इस दुनिया में सबसे।
दिन पर दिन आपकी खुशियां हो जाए Double,
हो जाएं erase ज़िन्दगी से आपके सारे Trouble,
खुदा रखे आपको हमेशा Fine और Fit,
हो जन्मदिन तुम्हारा वंडरफुल और सुपर डुपर Hit।
मेरे प्यारे पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं,
मुझे नहीं पता कि आपके बिना मेरा जीवन कैसा होता,
लेकिन मुझे पता है कि आप मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी जीत हैं।
जीवन का हर लम्हा प्यार से भरा हो,
एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें,
हम आप ढेर सारी दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो |
Birthday Wishes For Husband in Hindi
चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए।
उस दिन खुद ने भी जश्न मनाया होगा ,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा ,
उसने भी बहाये होंगे आंसू ,
जिस दिन आपको यहाँ भेज केर,
खुद को अकेला पाया होगा।
हम इतने साल एक साथ बिता चुके हैं,
लेकिन ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात है,
जब हम पहली बार एक दूसरे से मिले थे।
जन्मदिन मुबारक हो उनको जिनसे जीवन है प्यारा,
सात जन्मों तक बना रहे यह साथ मेरा और तुम्हारा।
आपका जन्मदिन आया है,
साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है।
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह ,
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह ,
ग़म में भी आप हँसते रहना फूलों की तरह ,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।
मैं हर पल दुआ करती हूँ कि हमारा प्यार कभी कम न हो,
तुम्हें मिलें हजारों खुशियां और हमारा साथ जनम जनम का हो।
हमारे बिना कितनी सजा रखी है ये महफिल,
भूला के हमें अपना जन्मदिन बना रहे है ये पत्थरदिल,
हमारे बिना जिन्हें अधूरी-सी लगती थी हर एक चीज़।
कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते,
कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते,
कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये,
कितने हसीं थे वो लम्हे, मुझे नाज़ है तुम पर।
Birthday Wishes For Husband Hindi
सूरज रोशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया।
बस इतना कह सकती हूँ कि तुम्हारे बिना मैं अधूरी हूँ।
क्या तारीफ करूँ आपकी आप तो है मेरे भगवान,
हजारों जन्मदिन मनाएं आप ऐसे आप में बसती है मेरी जान।
इंद्रधनुष के प्यारे रंग आओ की जिंदगी को और रंगीन बनाएं।
आपके जीवन के अंधियारे में भी सूर्य का उजाला हो और
फूल आपके जीवन को खुशियों से महकाएं।
चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए।
मैं सर झुका कर खुदा से दुआ करती हूँ कि आप हर ख़ुशी और हर मंज़िल को पाएं।
हमारी मुहब्बत आप हो,
हमरे लबो की हँसी आप हो,
आपको मिले हर पल में हज़ारो खुशिया,
क्योंकि हमारी प्यारी जिंदगी आप हो।
ये जन्मदिन साथ खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये इस साल जीवन के सारे दुख दूर कर दे।
मेरे दिल के राजा, मेरे सपनों के सौदागर और मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यह दिल से हमने पैगाम भेजा है।
जब मैं छोटी थी तो अपने सपनो के राजकुमार से मिलने को बेचैन रहती थी,
लेकिन जब आप आये मेरी जींदगी में तो सपने सारे पूरे हो गए।
आपके रास्ते में कभी अँधेरा न हो, आपका और खुदा उसे रोशन करे। आपकी उम्र लम्बी हो।
कभी कभी जो गगन बरसे,
ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,
जो आ जाओगे सामने आपतो,
मैं देख लूंगा आपको आंखें भर के।
Happy Birthday Dear husband
केक चेक कीजिये, कैंडल भी चेक कीजिये,
पार्टी कैप चेक कीजिये और,
बर्थडे बॉय भी चेक किजिये,
आज आपके जन्मदिन पर में आई हूँ,
सारे जहाँ की खुशियाँ साथ समेट लाई हूँ।
इस से फर्क नहीं पड़ता कि हम दूर हैं या पास,
मेरी दुआएं हमेशा रहेंगी आपके साथ।
रहें हमेशा खुश आप पास न आये कोई भी ग़म रखें,
जहाँ भी आप कदम कामयाबी आप के चुमे कदम जो कहो,
आप वो हर इच्छा पूरी होजये दुआ है,
आप के जन्मदिन पर हमारी आप के,
सपने और आप की हर चाहत पूरी हो।
हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच,
महकते रहो आप लाखों के बीच,
जगमगाते रहो आप हज़ारों के बीच,
जिस तरह रहता है सूरज आसमान के बिच।
मेरी ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है,
क्योंकि मेरी ज़िन्दगी तुमसे ही है।
इस दुनिया में पूरा हो आपका हर सपना,
सफलता मिलती रहे आप को हर दम,
आप जहाँ भी होगा और जिस हाल में भी होंगे,
मेरा दिल और मेरी रूह हर पल आप के साथ होगी।
मधुमक्खियों की आदत है वो शहद से जाकर बैठती हैं,
अगर आज मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें तो,
कसूर आपका नहीं होगा,
क्योंकि आज आप सच मे बहुत स्वीट लग रहे हो।
जीवन का हर लम्हा प्यार से भरा हो,
एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम आप,
ढेर सारी दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो।
माँगा था भगवान से हमसफ़र ऐसा जो हो अलग सबसे,
मिला दिया तुमसे और कहा यही है अनमोल सबसे।
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है,
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों लोगों के लिए,
जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है मुझे ख़ुशी है कि,
ऊपर वाले ने इस जहाँ में मेरे लिए तुम्हें भेजा।
Birthday Wishes For Husband Hindi
हमें कहाँ पता था कि प्यार क्या होता है,
फिर तुम ज़िन्दगी में आए और प्यार हो गया।
तुम संग रहकर होता हर पल ये महसूस,
जैसे कोई पहली बार आया है दिल के पास,
आज का दिन है कितना हसीन,
आई लव यू सो मच।
तुम वो सौगात हो जो मुझे तक़दीर से मिली है
और जिसकी मैं हमेशा कल्पना करती थी।
हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से,
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका,
है दुआ यही दिल की गहराई से।
पूरे दिल पर यूं कब्ज़ा है आपका,
धड़कनें भी इजाजत मांग कर आती है।
हमेशा खुश रहो तुम,
आये ना पास कोई ग़म,
जहाँ भी तुम रखो कदम,
जो कहो तुम वो हर इच्छा पूरी हो तुम्हारी।
मैं जानती हूँ कि मैं तुम्हारी तरह परफेक्ट नहीं हूँ,
लेकिन तुमने फिर भी मुझे अपनाया। भगवान आपकी उम्र लम्बी करे।
जन्मदिन क शुभ अवसर पर,
भेन्ट करू क्या उपहार आपको
बस ऐसे ही स्वीकार कर लीजिये,
लाखों लाखोँ प्यार आपको।
मैंने आपको अपना दिल दिया,
जिस दिन मैंने आपको पहली बार देखा था।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Birthday Wishes For Husband in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Birthday Wishes For Husband साझा किये है। में दुआ करता हूँ की आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे और हस्ते खेलते रहे। अगर आपको ये शायरी अच्छी लगी हो तो इन्हें अपने husband को जरूर सुनाएगा और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से और लोगों तक भी शेयर करियेगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.