Ad Code

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes- ऐसा हमेशा होता है की आप किसी के लिए बहुत कुछ करते हो लेकिन फिर भी वो इंसान आखिर में जाकर आपको बुराई करता है या फिर आप ही के खिलाफ हो जाता है। यह खासकर दोस्ती में और रिलेशनशिप्स में होता है अगर कोई आपका बहुत अच्छा दोस्त है और आप उसकी हर तरह से मदद करते हो लेकिन एक दिन वही दोस्त आपसे दूर हो जाता है और आपको ठुकरा देता है या फिर आप किसी से बहुत प्यार करते हो उनके लिए गिफ्ट्स, कपडे वगेरा सब देते हो लेकिन फिर भी वो आपसे संतुस्ट नहीं होते है और आपसे हमेशा गुस्सा हो जाते।

यह वो लोग होते है जिनके लिए आप बिलकुल भी जरूरी नहीं हो और अगर आप इनके साथ में रहते हो तो यह आपके लिए भी हानिकारक है लेकिन हम यह बात की Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo कम है तब बोलते है जब हमारा उस व्यक्ति के साथ लगाव होता है लेकिन ऐसे लगाव से क्या फायदा जहाँ आपका सम्मान न हो और आपको बाद में दोष ही मिलने लगे तो। ऐसी दोस्ती और रिलेशनशिप से जितनी जल्दी दूर हो जाओ उतना ही अच्छा है।

Kisi Ke liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और उस व्यक्ति को भेज सकते हो या फिर स्टेटस के माध्यम से आप अपनी importance का एहसास करा सकते हो। अगर आप उस व्यक्तो को बोलना चाहते हो लेकिन बोल नहीं सकते तो इन Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes आपके लिए बिलकुल सही है।

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi

कुछ भी कहो लेकिन इस बात में कुछ तो दम है की किसी के लिए कितना भी करो कम है।

किसी के लिए कितना भी भला करो कम पड़ ही जाता है वो तुम्हे पीछे अकेला छोड़ आगे बढ़ ही जाता है।

हमने अपना दिल, ज़िन्दगी, रूह सब उनके नाम कर दिया पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा ऐसा भी क्या काम कर दिया।

अगर जान लेते की वो एक दिन हमे यूँ पराया कर देंगे तो सच कहते हैं जनाब उन्हें हम अपना बनाते ही नहीं।

इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए वो जान से भी ज्यादा थे पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे।

आज का ज़माना ऐसा ही है साहब जिसे दिल से दुआ दो वही तुम्हे जुबां से गाली देगा।

जिसे सर पर बैठाओ वो नाक में दम कर ही जाता है, किसी के लिए कितना भी करो कम पड़ ही जाता है।

अब फिर से किसी को दिल देकर आज़माना नहीं है हम एक दफा देकर समझ चुके हैं भलाई का ज़माना नहीं है।

ये दुनिया किसी काम की हो ना हो पर तुम्हे नीचा दिखने में और तुम्हारा फायदा उठाने का काम ये बखूबी करते हैं।

ये गले लगा कर जो झूठी जुबां से कहते हैं की प्यार करते है, तुम्हारे मुड़ते ही ये पीठ पर वार करते हैं। - Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi

ना जाने ऐसा ही क्यों होता है की जिससे भी हम प्यार करते है वही हमारा इस्तेमाल करते हैं।

किसी के लिए कितना भी कर लो अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा की आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।

लोग उसी दिन तक तुमसे मिलने आएँगे जब तक तुम उनके काम आ रहे हो।

रिश्ते नहीं रोज़गारी कहिए हर कोई अपना काम निकलवाता ही रहता है।

हम उन्हें कभी भुला नहीं पाते पर वो हमे तभी याद करते हैं जब उन्हें हमसे कोई काम होता है।

कुछ ऐसे ही रास्तों से गुज़रे है हम जहाँ कहने को तो अपने बहुत है पर हमे अपना कहने वाला कोई भी नहीं है।

ऐसा नहीं की हमने ही उन्हें अपना सब दिया है उन्होंने भी हमे ये कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द दिया है।

एक तो ये बुरा वक़्त कट नहीं रहा ऊपर से ये बुरा वक़्त काटने के लिए दौड़ रहा है।

उम्र बीत जाती है एक बाप की मुश्किल में अपने बेटे के लिए और आखिर में बेटा बड़ी आसानी से कह देता है की आखिर आपने मेरे लिए किया ही क्या है।

ऐसे हालातों में ज़िन्दगी जी रहे हैं की जो हमे पल-पल याद आ रहा है उसे हम एक पल भी याद नहीं आ रहे हैं।

बात साफ़ है इस ज़माने के गंदे खेल में सब कुछ माफ़ है।

जिस पर दिल कुर्बान था उसने ही ये दिन दिखा दिया, हमे लगता था वो हमारा है पर उसने किसी और का होकर हमे सबक सीखा दिया।

दिल लाखों दर्द में बैठे हैं फिर भी ना जाने क्यों अभी भी लाखों की तादाद इस दर्द को पाने को खड़ी है।

भला मुझसे मोहब्बत होती भी कैसे उसे, वफ़ा के नाम पर अक्सर वो बोखला जाता था।

घर में बानी कद्दू की सब्जी उससे खाई नहीं जाती, तो तुम्हारे लिए जेहेर क्या ख़ाक खाएगी। - Kisi ke liye kitna bhi karo kam hai

खुशिया कम है गम काफी है फिर भी ज़िंदा है क्यूंकि दम काफी है।

बेफिज़ूल ही हमने उसके लिए इतना कुछ किया जो हमे कुछ भी नहीं समझता था।

अजीब दास्ताँ है हमारी ज़िन्दगी की जिन्हे भी हम अपना होने का मौका देते हैं हमे वही धोका दे कर चौंका देते हैं।

प्यार के बदले में यहाँ लोग गम चुकाते है जो दिल से प्यार करते है उन्ही का ज्यादा लोग दिल दुखाते हैं।

उनके आगे झुक जाना हमारी सबसे बड़ी गलती थी वो आज हमे रौंद कर आगे बढ़ गए हैं।

बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है।

हमे तो पहले से पता था की तुम बेवफा हो पर हम फिर भी तुम्हे प्यार कर रहे थे, तुम बदल जाओगे सच्ची मोहोब्बत देखकर बस इसी खातिर हम इंतज़ार कर रहे थे।

आपकी तवज्जो के इतने भी भूके नहीं हे, आपके पानी न देने से मुरझा जाये इतने भी सूखे नहीं हे।

सांप तो यूँ ही बदनाम है सबसे ज्यादा एहसान फरामोश तो इंसान होते हैं।

तेरे बाद हम किसी के ना हो पाएंगे ना हस पाएंगे अकेले में ना किसी के सामने रो पाएंगे। - Kisi ke liye kitna bhi karo bekar hai

अब हमे चाहने की शर्तें साफ़ है या तो हमे चाहना मत, या यूँ बार-बार हमे यूँ आज़माना मत।

अगर दुनिया के लिए यही वफ़ा थी तो ये वफाई की गलती बस आखिरी दफा थी।

सुना हे तुम वफ़ा की शिकायत करते हो आज कल, मालुम होता हे तुमने खुद को भी आईने में नहीं देखा।

यहाँ लोग रिश्ते इसलिए नहीं बनाते की याद आ सके बल्कि इसलिए बनाते हैं की ये कल को मेरे काम आ सके।

तेरे बाद ना अब मेरे पास तेरा शोर होगा ना कोई और होगा।

मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई तभी देखता है जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है।

अब किसी को नज़दीक नहीं आने देता सबको दूर ही रहने देता हूँ, वो मेरे बारे में कुछ भी कहे चुपचाप सुन लेता हूँ कहने देता हूँ।

एक शिकायत है खुदा तुझसे और शिककायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए शिकायत ये हैं की इतने मतलब क्यों बनाए।

ज़रा संभल कर चलना इन दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे।

कुछ लोग और लोगो की बात, ज़हर से भी ज्यादा खतरनाक होती हे।

जुबां में हड्डी नहीं होती, लेकिन यह हड्डिया तुड़वा देती हे।

कुछ कहने की ज़रुरत नहीं मैं जानता हूँ तुम किसी काम से ही आए होंगे। - Kisi ke liye kitna bhi karo aap hi galat ho

मामले आएं है कई दिल दहला देने वाले, कई पराए मिले अपनों के भेष में खुद को अपने कहला देने वाले।

यहाँ लोग बात करने के लिए नहीं रोकते, सब इसलिए रोकते हैं ताकि वो आपकी औकाद जान सकें।

चमचागिरी करना कोई आसान काम नहीं, हुनर चाहिए, आदमी से कुत्ता बनने में।

बात जब कोई मोहब्बत की करता होगा, शर्म तो तुमको भी आ जाती होगी।

ना दिया करो वो वक़्त मुझे, जिसमे शामिल कोई और भी हो।

यहाँ सब पराए हैं कोई अपना नहीं यही सच है ये कोई सपना नहीं।

चेहरे सबके अलग पर किरदार सभी का एक मतलबी किरदार।

अब मैं सबसे दूरी बनाए रखता हूँ जिसे मेरी ज़रुरत होती है वो खुद मेरे क़रीब आ जाता है।

किसी के आगे इतना भी मत झुक जाना की लोग तुम्हे गिरा हुआ समझ लें।

नसीब इतना बुरा हैं की हर किसी के लिए सब कुछ भी करता हूँ फिर भी वो आखिर में मुझे तूने मेरे लिए किया ही क्या हैं कहकर छोड़ देता हैं।


आखिरी शब्द:

 आशा करता हूँ की आपको यह Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से उन ताज जरूर पहुँचाये जिन्होंने आपके साथ गलत किया है। मेरा दवा है इनको पढ़कर उसको जरूर अपने किये का एहसास होगा।
Reactions

Post a Comment

0 Comments