Mother Daughter Quotes in Hindi - माँ बेटी का रिस्ता सबसे ज्यादा अनमोल रिस्ता मन जाता है क्युकी जब एक माँ अपनी बेटी को कुछ भी सिखाती है तो वह चीज बेटी का भविष्य सँवारती है। जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ावा आते है लेकिन एक माँ होती है जो अपनी बेटी को हर एक मुसीबत से लड़ने की हिम्मत देती है उसको इस काबिल बनाती है की भविष्य में आने वाले सारे उतार चढ़ाव को वह लड़की हिम्मत से पार कर सके और इस जिंदगी में सफल हो सके।
आजकल लड़कियां अपने माँ की बुराई करते है और बोलती है की उनकी माँ उनको हमेशा घर का काम करने के लिए बोलती है लेकिन असल बात यह है की खाना बनाना वो अपने लिए नहीं सीखा रही बल्कि आपके भविष्य के लिए सीखा रही क्युकी जब कोई व्यक्ति अकेला रहता है तो उसको सारे काम आने चाहिए वर्ण उसको बहुत ही ज्यादा कठनाईया आती है। में एक लड़का हूँ लेकिन जब मुझे भी घर से दूर काम करने के लिए रहना पाड़ा तो मेने भी खाना बनाना, बर्तन धोना, सफाई करना सीखा था क्युकी पराये शहर और देश में कोई नहीं आता करने के लिए इसलिए हर लड़की को सभी चीजे साथ साथ लेके चलना चाहिए।
आजकल लड़कियां अपने माँ की बुराई करते है और बोलती है की उनकी माँ उनको हमेशा घर का काम करने के लिए बोलती है लेकिन असल बात यह है की खाना बनाना वो अपने लिए नहीं सीखा रही बल्कि आपके भविष्य के लिए सीखा रही क्युकी जब कोई व्यक्ति अकेला रहता है तो उसको सारे काम आने चाहिए वर्ण उसको बहुत ही ज्यादा कठनाईया आती है। में एक लड़का हूँ लेकिन जब मुझे भी घर से दूर काम करने के लिए रहना पाड़ा तो मेने भी खाना बनाना, बर्तन धोना, सफाई करना सीखा था क्युकी पराये शहर और देश में कोई नहीं आता करने के लिए इसलिए हर लड़की को सभी चीजे साथ साथ लेके चलना चाहिए।
Mother Daughter Quotes in Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Mother Daughter Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। सोशल मीडिया सबसे अच्छा माध्यम है अपने विचारो और भावों को पूरी दुनिया के सामने तक पहुंचाने का। माँ तो माँ होती है उसके लिए तो सारे बच्चे एक जैसे होते है लेकिन बेटियों को शक्तिशाली बनाने के लिए वह काम करने को कहती है।एक माँ हमेशा अपनी बेटी की सबसे अच्छी दोस्त और शिक्षक होती है।
जब माँ की कोख एक बेटी को जन्म देती है, उसी वक़्त माँ को एक नया दोस्त और बेटी को अपना पहला दोस्त मिल जाता है।
एक माँ और बेटी के बीच का प्यार हमेशा से था, है और हमेशा रहेगा। - Daughter Mother Quotes in Hindi
एक माँ को देख कर बेटी को यह एहसास होता है की, माँ बनना भी कितना ख़ास होता है।
माँ का प्यार उस कड़वी दवाई का है जो बुरा तो लगता है लेकिन बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।
जिंदगी में प्यार करो तो सिर्फ माँ से करो क्युकी उन्होंने आपको जिंदगी दी है तो आपका फर्ज बनता है उनको बदले में बहुत सारा प्यार देने का।
बेटियां माँ का दर्द अच्छे से समझती है, तभी तो आधे घर के कामों की ज़िम्मेदारी अपने सर पर ले कर चलती है।
डर माँ आपके दूर जाने से, खुदा करे की आपको कुछ होने से पहले मेरी मोत आ जाये।
कुछ तो ताक़त ज़रूर होती हैं बेटियों में, वो माँ का दर्द बिन कहे ही समझ जाती है।
जिंदगी माँ आपके नाम की है और आपका हर कहाँ सर जुखकर माना है।
मेरा कलेजा चिर जाता है जब मेरी माँ को कुछ भी होता है।
जिंदगी में सब कुछ किया और बहुत लोग देखे लेकिन काम वही आया जो माँ ने सिखाया।
दोस्तों के साथ बहुत घूमी हूँ लेकिन घर चलाने की बात आई तो माँ ही याद आई।
हर माँ को अपनी बेटी इतनी प्यारी होती है, की वो अगले जन्म में भी एक बेटी को अपनी कोख से जन्म देने की दुआ करती है।
सारी किताबें इतनी समझ बेटी में नहीं भर पाती, जितनी समझ एक माँ अपनी बेटी में बातों-बातों में भर देती है।
एक माँ घर को मकान बनाती है, और एक बेटी उस घर को अपनी रौनक से रोशन करती है।
माँ-बेटी का रिश्ता दो दोस्तों की तरह होता है, ऐसे दोस्त जिनकी दोस्ती ज़िन्दगी भर कायम रहती है। - Mother & Daughter Quotes
एक बेटी अपने साथ-साथ अपनी माँ का भी वो सपना पूरा करती है, जो माँ एक बेटी होते वक़्त पूरा नहीं कर पाई थी।
बेटियां अगर पिता का गुरूर होती है, तो माँ का भी सम्मान होती है बेटियां।
माँ की मुस्कराहट का राज़ होती है बेटियां, हर माँ के सर का ताज होती हैं बेटियां।
माँ और बेटी के रिश्ते में दूरी भले ही आ जाए पर बाकी रिश्तों की तरह बदलाव नहीं आता।
माँ अपनी बेटी की बचपन में दोस्त भी बन जाती है और शादी के बाद शिक्षक।
माँ और बेटी का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है क्यूंकि, दोनों ने एक दूसरे की दुनिया को संवारा होता है।
माँ और बेटी का रिश्ता बिलकुल नींद और ख़्वाब जैसा होता है, दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे होते हैं।
एक दूसरे की की खुशियों की वजह होती है, माँ बेटी की दुनिया इस दुनिया से कितनी अलग होती है। - Mother Daughter Quotes in Hindi
पिता की जायदाद की वसीहत भले लोग बेटे के नाम कर देते हैं, पर एक माँ के संस्कारों की वसीहत हमेशा बेटी के नाम पर जाती है।
एक माँ अपनी बेटी को वो सब कुछ देने की कोशिश करती है, जो उसके बचपन में उसे बहुत कोशिश करने के बाद भी नहीं मिला।
एक माँ ही अपनी बेटी को सिखाती है की एक औरत कितनी सहनशील होती है पर फिर भी ताक़तवर होती है।
माँ बेटी का रिश्ता आईने सा साफ़ होता है क्यूंकि, एक माँ भी कभी एक बेटी थी और एक बेटी भी कभी माँ बनेगी।
एक माँ-बेटी के रिश्ते में माँ उस सूरज की तरह होती है, जो कभी डूबता नहीं और उस चाँद की तरह होता है जो बादलों के पीछे छुपता नहीं।
माँ-बेटी के बंधन में एक बात ख़ास होती है ये बंधन तो होता है पर इसमें आपस में कोई बंदिशे नहीं होती हैं।
माँ-बेटी दोनों एक दूसरे का साथ बखूबी निभाते हैं, माँ बेटी की ताक़त बनती है और बेटी माँ की ताक़त बनती है।
एक स्त्री जो सारे बंधन इतने बखूबी निभाती हैं, सोचिए जब वो माँ-बेटी बन कर एक दूसरे से क्या खूब रिश्ता निभाते होंगे। - Mother Daughter Quotes Hindi
एक माँ अपने जीवन के जितने किस्से अपनी बेटी के साथ साझा करती है, उतने किस्से वह किसी और के साथ नहीं साझती।
एक माँ अपनी बेटी के सपने पूरे होते देख, अपने सपनों को जीना शुरू कर देती है।
माँ और बेटी उस वक़्त बहुत खुश रहते हैं जब वह एक साथ वक़्त गुज़ारते हैं।
एक माँ अपनी बेटी की ताक़त बन कर उसका हर डर दूर करती हैं।
एक माँ बिन कहे ही बेटी की बात समझ जाती है क्यूंकि, वो माँ भी एक वक़्त पर एक बेटी थी।
एक माँ अपनी बेटी को समाज में सर उठाकर चलना सिखाती है और एक बेटी अपनी माँ का सर कभी समाज में झुकने नहीं देती।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको ये Mother Daughter Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Mother Daughter Quotes साझा किये है। किसी ने सच ही कहा है की वक्त के साथ साथ रुकना भी पड़ता है क्युकी अगर आप हमेशा चलते रहोगे तो जीना कब सीखोगे। आज बहुत सारी लड़कियां बिज़नेस वीमेन बानी है क्युकी उनकी माँ ने उनको सिखाया है और अपने काम के साथ साथ वे अपने घर का और अपने बच्चों का भी ध्यान रखती है। आप भी अपनी माँ का ध्यान रखे और जो वह कह रही है उसका सम्मान करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.