Ad Code

Papa Shayari | पापा शायरी | Papa Ke Liye Shayari Hindi

Papa Shayari - जन्म देने वाली माँ होती है लेकिन उस माँ की खोख में हमको पैदा करने वाले हमारे पापा होते है। अगर पापा न होते तो शायद हम लोग भी दुनिया में नहीं होते इसलिए हमारे पापा हमारी जिंदगी में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम बचपन में चाहे पापा के पीठ पर बैठकर पूरा गली चक्कर काटे लेकिन बड़े होकर उन्हीं पापा को गले लगाने में हमें शर्म लगने लगती है। जब कोई मुसीबत आती है तो सबसे पहले हमारे अंदर बस एक ही नाम आता है की "पापा" क्युकी वो कही न कही हम सबके लिए मार्गदर्शक है जो हमको सही मार्ग का रास्ता दिखते है और मुसीबतों से लड़ने में सहायता करते है।

एक लड़की के लिए उसके पापा किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं होते है क्युकी हर एक लड़की को जब भी कोई लड़का परेशान करता है या फिर उस लड़की के ऊपर कोई भी मुसीबत आती है तो उसके पापा उसका साथ हमेशा देते है इसलिए हमको पापा की जरूरत कम नहीं समझनी चाहिए।

Papa के लिए Shayari

आज के लिए लेख में हम papa ke liye shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने पापा को सुना भी सकते हो लेकिन अगर आपको अपने पापा को सुनाने में शर्म आती है तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से इन papa shayari को शेयर कर सकते है या फिर अपने स्टोरी और स्टेटस पर भी लगा सकते है।

Papa Shayari

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति है,
पिता सृष्टि में निर्माण की अभिव्यक्ति है।

क्या कहूँ उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।

पिता रोटी है, कपडा है, मकान है,
पिता छोटे से परिंदे का बडा आसमान है,

पिता अँगुली पकडे बच्चे का सहारा है,
पिता कभी कुछ खट्टा कभी खारा है।

पिता पालन है, पोषण है, परिवार का अनुशासन है,
पिता धौंस से चलने वाला प्रेम का प्रशासन है।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर,
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।
Papa Shayari

कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता,
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।

पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं,
पिता है तो बाज़ार के सब खिलौने अपने हैं।

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

पिता से परिवार में प्रतिपल राग है,
पिता से ही माँ की बिंदी और सुहाग है।

जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है,
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है।

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं।

पिता एक जीवन को जीवन का दान है,
पिता दुनिया दिखाने का अहसान है। 
Papa Shayari in Hindi

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

फिकर से नींद में मचलते हुए देखा है,
मैंने उसे गमो को निगलते हुए देखा है,
जो कहते है की हमारे बाप पत्थर दिल है,
मैंने बेटियों की विधाई के वक्त उस पत्थर को पिघलते देखा है।

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

दफन कर इच्छाए अपनी ख्वाइशें परिवार की पूरी करता,
वो मर्द होने का बोझ सारी उम्र ढोता रहता।

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।

खुशियों से भरा हर पल होता हैं,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं,
मिलती हैं कामयाबी उन को जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।

न रात दिखाई देती है न दिन दिखाई देते हैं,
‘पिता’ को तो बस परिवार के हालात दिखाई देते हैं।

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।

माँ की दुआ हर बुरी नजर से बचाती है,
पापा की मेहनत कुछ कर दिखाने का हौसला दिलाती है।

वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।
Papa Shayari Hindi

परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,
‘पिता’ ही है जिसमें सबकी जान बस्ती है।

आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता,
वो गुस्सा नही आपका अपनापन है।

पिता जमीर है पिता जागीर है,
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।

र दुःख हर दर्द को वो हंस कर झेल जाता है,
बच्चों पर मुसीबत आती है तो पिता मौत से भी खेल जाता है।

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।

मुझे छांव में बिठाकर,
खुद जलते रहे धुप में,
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,
मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।
तुम सफर में हर दम साथ रहे,
तभी मुझको मंजिल मिली।

पिता से बड़ा तुम अपना नाम करो,
पिता का अपमान नहीं उन पर अभिमान करो।

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।
Papa Ke Liye Shayari

नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
परेशानियां कम हो जाती है सब जब पिता का घर में वास होता है।

क्योंकि माँ-बाप की कमी को कोई बाँट नहीं सकता,
और ईश्वर भी इनके आशिषों को काट नहीं सकता।

वो जमीं मेरा वो ही आसमान हैं,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के 
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।

मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
खुशी का हर लम्हा पास होता है, 
जब पिता साथ होता है।

विश्व में किसी भी देवता का स्थान दूजा है,
माँ-बाप की सेवा ही सबसे बडी पूजा है।

क्या कहूँ उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Papa Shayari पसंद आयी होंगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Papa ke liye Shayari साझा की है। अगर आपको यह पापा के लिए शायरी पसंद आयी हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सबको शेयर करे जिससे की आपके पापा इनको पढ़ पाए और आपके अंदर जो प्रेम छुपा है उनके लिए उसको समझ पाए। पापा बहुत ख़ास होते है जब पास होते है लेकिन कुछ लोगों को वही बेकार लगने लगते है जब उनके साथ होते है। कभी भी अपने पापा को किसी आश्रम न छोड़ कर आये और उनकी हमेशा सेवा करे।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments