Pyar Me Dhokha Shayari - आजकल प्यार में धोखा मिलना बहुत ही आम बात सी हो गई है। जहाँ एक जमाना था जब लोग किसी से प्यार कर लेते थे तो उसके साथ हमेशा जिंदगी बिताते थे लेकिन आजकल का प्यार तो जैसे चलती पवन सा हो गया है जहाँ लोग किसी को भी धोखा दे देते है लेकिन बहुत सारे लोग किसी का प्यार को सुविकार न करने को भी धोखा समझते है तो सबसे पहले जानते है की धोखा क्या होता है।
धोखा क्या होता है?
अगर आपको प्यार में धोखा मिला है तो इसका मतलब है आपने किसी से मोहब्बत की और एक दिन ऐसा आया की वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में आ गए आपको बिना बताये और वो आपको चीट करने लगे तो इसको हम धोखा कहते है लेकिन अगर कोई व्यक्ति आपको छोड़ने के बात किसी और के साथ रिलेशनशिप में आता है तो उसको धोखा नहीं कहते है।
जीवन में अलग अलग तरह से हम लोगों को धोखे मिलते है जैसे की दोस्त, परिवार, गर्लफ्रेंड आदि। यह वो लोग होते है जिन पर हम सबसे ज्यादा विश्वास करते है और यही लोग हमें धोखा दे जाते है। जानते है की ऐसे धोखे बहुत मिलेंगे क्युकी जिंदगी ही इ सी का नाम है लेकिन हर एक धोखे में हमको दुःख भी बेशुमार होता है।
Pyar Me Dhokha Shayari
आज के इस लेख में हमने आपके लिए Pyar Me Dhokha Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपना मन हल्का कर सकते हो। जीवन की यही रीत है की किसी को आना है और किसी को जाना है चाहे वो जिंदगी से हो या फिर दुनिया से। चलिए सीधे भड़ते है Pyar Me Dhokha Shayari की ओर।
हम इश्क़ निभाते रहे,
वो पीठ पीछे मजाक उड़ाते रहे,
जब तक ज़रूरत थी हमारी उन्हें,
तब तक साथ होने का ठोंगा दिखातें रहे।
आंखों से आंसू नहीं रुक रहे,
और एक तू है के हस के बात कर रही है,
लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं,
ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है।
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत,
तो झूठ अपनी लबो को कहने देते,
और जब मै सुखी था,
मुझे अपने बिना ही रहने देते।
फिर से उसी शक्श से प्यार की उम्मीद करता है,
ऐ दिल तुझें इज्ज़त रास नही आती क्या?
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है।
धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।
Pyar Me Dhokha Shayari
बस जीने की कुछ वज़ह होनी चाहिए,
वादे ना सही, साथ ना सही,
यादे तो होनी चाहिए।
उन्होंने हमे आजमाकर देख लिया,
एक धोका हमने भी खाकर देख लिया,
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बेहलाके देख लिया
दिल भी तेरे पास था।
धोकेबाज़ लोगों से रिश्ते बनाने से बेहतर,
अकेले रहें यकीन मानें आप ज्यादा खुश रहेंगे।
दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए।
मोहब्बत में कोई जी गया कोई प्यार में मर गया,
मोहब्बत आग को सागर है फिर भी उतर गया कोई,
प्यार में जखम का हिसाब बहुत पुरान है मेरे दोस्त,
जख्म दे गया कोई जख्म भर गया कोई।
ज़िन्दगी में सब कुछ करना पर
धोखा देने वाले इंसान पर वापस भरोसा मत करना।
Pyar Me Dhokha Shayari
भूलने की तुझे हमनें न जाने क्या क्या जुगाङ किये,
जिस वक़्त थी तो मेरी ज़िंदगी मे,
उस वक़्त के पन्ने भी हमने फाड़ दिये।
लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है,
जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है।
यूँ अकेले तनहा रहने की आदत नहीं थी,
मगर जबसे इश्क़ ने धोका दिया है ये सब आम हो गया है।
कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे ।
ये नहीं गम के कसम अपनी भुलाई तुमने,
गम तो ये है कि रकीबों सी निभाई तुमने,
कोई रजिश थी अगर तुमको तो मुझसे कहते,
बात आपस की थी सबको क्यों बताई तुमने।
धोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक,
अक्सर हर कांच का टूकड़ा।
हमे लगा हमे देख कर मुस्कुराना सीखा है उन्होंने,
पर वो तो पैसों से मुस्कुराया करते थे।
बहुत तलाश किया पर कहीं गुम हो गए वो,
ढूंढने की कोशिश की पर नहीं मिले वो,
मेने तो वफ़ाई की लेकिन उसके प्यार में शायद खोट था,
इसलिए तो किसी और के बाहों में खो गए वो।
जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता,
कहीं धोखे में आँखे है तो कहीं आँखों में धोखा है।
क़िस्मत की भी मेरे साथ अजीब ठिठोली जिसे चाहा दिल से,
वो भी वक्त के साथ किसी और कि हो ली।
अब तो हम तेरे लिए अजनबी हो गए,
बातों के सिलसिले भी कम हो गए,
खुशियों से जायदा हमारे पास गम हो गया,
क्या पता यह व बुरा है या बुरे हम हो गए।
साथ रहना था ही नहीं तो तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा,
हमे धोका देकर तुमने हमे कही का नहीं छोड़ा।
Pyar Me Dhokha Shayari
काश मिलता कोई ऐसा जो मुझपर मरता हो,
कोई ऐसा शक्श दे ख़ुदा जो मुझे खोने से डरता हो।
उल्फत का अक्सर यही दस्तुर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर होता है।
तुम्हे खो कर इतना तो जान गया हूँ,
तुम्हे पाने वाला पछताएगा।
आंखों से आँशु भी नही निकल पाते है दोस्त,
जब लोग धोखा अपनों से खाते है।
हर मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बाते,
आज खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ।
दिल को जो अच्छा लगे उसी से प्यार करो,
आँखों का क्या है उसे तो सब अच्छे लगते है।
हमेशा से नो न रहा होगा इतना शख्त ए दिल,
जरूर किसी ने तेरी मासूमियत के साथ खेला होगा।
पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम,
समंदर के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने,
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
हमे खोकर तुम इस कदर तड़पा करोगे,
नींद में क्या आंखे खोलकर मेरे सपने देखा करोगे।
पहले जिंदगी छीन ली मुझसे,
अब मेरी मौत का भी वो फायदा उठाती है,
मेरी क़ब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने जाती है।
Pyar Me Dhokha Shayari in Hindi
एक बात याद रखना ढूंढने से वही मिलेंगे जो खो गए है,
वो नही जो बदल गए है।
खुशी कम वह मेरे लिए गम ज्यादा छोड़ गए,
गैरों से मिलकर प्यार की मर्यादा तोड़ गई,
अब गम से ही जिंदगी बसर हो जाएगी,
तड़पने के लिए वह हमें जिंदा आधा छोड़ गए।
बस जीने की कुछ वज़ह होनी चाहिए,
वादे ना सही, साथ ना सही,
यादे तो होनी चाहिए।
ये मुकरने का अंदाज़ मुझे भी सीखा दो ,
जैसे बने तुम बेवफा,
वैसे बेवफा मुझे भी बना दो।
दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए।
आदत थी मेरी मुस्कुराने की,
तुमने रोना सीखा दिया,
इन प्यार वाली बातों से,
तुमने दूर रहना सीख दिया।
अनजाने में दिल लगा बैठे,
इस प्यार में धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करे, भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे।
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती हे,
यादो में भी गम की परछाई मिलती हे,
जितनी भी दुआ करते हे किसी को पाने की,
उतनी ही उनसे बेवफा मिलती है।
मिलेगा कोई ऐसा जो मुझपर मरता हो,
कोई ऐसा शक्श दे ख़ुदा जो मुझे खोने से डरता हो।
प्यार निभाने के लिए,
मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी,
औकात समझ बैठे।
कितनी मोहब्बत है तुझसे कोई सफाई नही देंगे,
हमेशा साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर तुझें दिखाई नही देंगे।
Pyar Me Dhokha Shayari Hindi
सिर्फ हम ही हैं उनके दिल में,
ये गलतफहमी हमें ही ले डूबी।
तुम्हे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने,
खुद से पूछो, क्या तुम वही हो।
मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ,
मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ,
पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ,
क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ।
जितना गहरा भरोसा था उन पर ,
उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो।
कहते है प्यार एक नशा है,
हमने भी किया है प्यार, शायद इसलिए हमे भी पता है,
मिलती है थोड़ी खुशियाँ ज्यादा गम,
पर इसमें ठोकर खाने का भी कुछ अलग ही मज़ा है।
तुम ने उस वक़्त बेवफाई की,
यक़ीनन जब आखिरी मुकाम पर था।
अगर मिले प्यार में बेवफाई तो गम ना करना,
आँखे अपनी किसी के लिए नम न करना,
करने दो लाख नफरते उसे तुमसे,
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Pyar Me Dhokha Shayari पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Pyar Me Dhokha Shayari Hindi में साझा की है। अगर आपको यह शायरी अच्छी लगी हो तो इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करे और अपने को सम्हाले क्युकी यह तो जिंदगी का हिस्सा है आपको तो इससे भी बहुत बाड़ा करना है। दुनिया में आये हो तो इन पागलपंती से बचो और सफलता का शिकार अपनाने का प्रयास करो।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.