Ad Code

True Lines in Hindi

True Lines in Hindi - हर कोई व्यक्ति अपने एक दुनिया में रहता है जिसको वो सच मानता लेकिन जब वो हकीकत से हूबहू होता है तो उसकी वो दुनिया पूरी तरह से बिखर जाती है इसलिए कहा जाता है की किसी भी चीज पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लो वरना उसपर भरोसा मत करो। लोगों का मानना है की सफलता बहुत ही आसानी से मिल जाती है लेकिन ऐसा नहीं होता है बल्कि सफलता पाना ही सबसे कठिन काम है इस दुनिया में इसलिए तो हर कोई सबसे पहले सफल होना चाहते है और बाद में शादी या फिर घर बसना चाहता है।

जिंदगी का कड़वा सच तो यही है की आपको जीवन भर बस लड़ना है। अब यह लड़ाई है आपकी खुद से हो सकती है या फिर किसी और से लेकिन अगर आप दुनिया में जीना चाहते है तो कदम कदम पर आपको अपने अच्छे जीवन के लड़ना पड़ेगा। जीवन बहुत ही सरल है अगर कोई कुछ पाना नहीं चाहता लेकिन ऐसे जीवन का क्या फायदा जिसमें वो चीज न हो जो आप चाहते हो इसलिए हर व्यक्ति संघर्ष करता है जिससे की वो अपने लिए अच्छी जिंदगी जी पाए।

True Lines in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए True Lines in Hindi साझा की है जो बहुत ही बड़े महापुरुषों ने कही है लेकिन इनमें से कुछ बाते हो सकता है की आपके विचारो से विपरीत हो इसलिए इनको आप अच्छे से समझे और अपनी जिंदगी में उतारे। तो चलिए में आपका वक्त ज्यादा बर्बाद न करते हुए सीधे भड़ता हूँ True Lines in Hindi की ओर।

True Lines in Hindi

अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली बनाना चाहते हो,
तो अपने आप को शिक्षित करो।

जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए,
जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए।

जिन्हे ज़िन्दगी खुशियां कम देती है,
उन्हें ज़िन्दगी, तजुर्बा बहुत देती है।

मैंने सर झुकाया है वक्त के आगे,
तुम खुद को भगवान ना समझना।

आपका दिमाग कितना भी तेज क्यों ना हो, 
नसीब के बिना आप जीत नहीं सकते।
True Lines in Hindi

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

हमेशा उन लोगो को अपने करीब रखो,
जिन का दिल उनके चेहरे से ज़्यादा साफ़ हो।

बिखर जाएं टूटकर हम वो पत्ते नही,
हवाओं से कहो अपनी औकात में रहें।

जब आप बोलते हो तो आप वही दोहराते हो जो आप जानते हो लेकिन,
जब आप सुनते हो तो आप कुछ नया सीखते हो।

जिंदगी की किताब में  धैर्य का कवर होना जरुरी है,
क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है।

ज़िन्दगी में ख़ुशी चाहते हो तो,
सपनों से ज्यादा अपनों की कदर करो।

मै भीड़ से ज्यादा अकेले चलने में विश्वास रखता हूं।

कभी भी किसी की मजबूरी पर मत हंसो क्योंकि कोई भी मजबूरी को ख़रीद कर नहीं लाता ।

देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,
उलझनें मिट जाती और प्यार हो जाता।
True Lines Hindi

हर रिश्ते का कोई नाम होना ज़रूरी नहीं,
अक्सर बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को साँसें दे जाते हैं।

मै अकेला खुद के लिए काफी हूं
मेरे वजूद को सहारो की आदत नही।

वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता।

जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,और
जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

सुना है वक़्त बुरा हर किसी का आता है,
पर कुछ निखर जाते हैं और कुछ बिखर जाते हैं।

आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त,
कल बादशाहों में अपना नाम होगा।

घड़ी आप चाहे कितनी भी महंगी पहन लो समय वही रहेगा।

जिंदगी बहुत हैं शिकवे तुझसे, रहने दे मगर आज इतवार है।

हर उस मंजिल को गिरा देंगे,
जो हमारे सामने खड़ी होगी।

आप सफर चाहे इकॉनमी में करो चाहे बिजनेस क्लास में- पहुंचोगे उसी समय पर ही।

ना रहो उदास जी लो हर एक पल ख़ुशी से ज़िन्दगी को,
जो ये चला जायेगा तो वापस कभी नहीं आने वाला।
True Lines in Hindi

ज़िन्दगी की बस इतनी सी हकीकत है,
पल भर में इंसान एक याद बनकर रह जाता है।

कमाई कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन हर घर में रोटी का साइज एक ही है।

जब मनुष्य मन पर अपने अंकुश नहीं कर पाता है,
तो ज़िन्दगी उसके मन पर सिर्फ पछतावे को छोड़ जाता है।

ज़िन्दगी में मुश्किल वक़्त भी आना बहुत ज़रूरी है, 
पता तो चलता है की कौन साथ देता है और कौन साथ छोड़ जाता है।

वो स्वाद बदला लेने में कहाँ जो सामने वाले को बदल देने में है।

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं तो
वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।

जीवन में अपना किरदार इतनी शिद्दत से निभाने चाहिए की,
परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें।

अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा।

कोई नहीं हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं।

अगर जीवन में मित्र और चित्र दिल से बनाये जाये,
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आते हैं।

हम जिंदगी एक बार ही जीते हैं लेकिन,
अगर हम उसे अच्छे ढंग से जिएं तो एक बार ही काफी है।

रात भर जागने से महबूब लौटा कहाँ करते हैं,
दोस्ती का सौदा कुछ लोग जहाँ करते हैं।

कितनी लंबी नहीं कितनी बेहतर आपने जिंदगी जी है वह मायने रखता है।

अगर रास्ता मुश्किल लगे तो एक बात याद रखना, मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी।

ज़िंदगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने ज़िंदगी को कितना जिया, 
बल्कि ये मायने रखता है कि आप ज़िंदगी में कितना खुश रहे।
Life True lines in Hindi

ज़िन्दगी में हमेशा वही लोग कुछ बड़ा करते हैं,
जिन्हें दुनिया कुछ करने के काबिल नहीं समझती।

जरूरी नहीं कि हर ठोकर आप को गिराने के लिए ही हो कुछ ठोकरें आपको सिखाने के लिए भी होती हैं।

हर सुबह कुछ उम्मीदे लेकर आती है,
हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

तुम्हरे होने से ही मेरी ज़िन्दगी में है हर रौनक,
इसी लिए तो मैं अपनी नहीं तुम्हरी ज़िन्दगी की दुआ करता हूँ।

कहते हैं कि समय नूर को बेनूर बना देता है, 
इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।

जिन्दगी किसी के लिए नहीं बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती है।

जो लोग आप की कदर नहीं करते,
उन लोगो से फासला रखना ही बेहतर होता है।
True Lines Hindi

दिया जलाने के बाद अक्सर तीली फेंक दी जाती है, 
इसलिए याद रखो, लोग आपको तब तक ही पहचानेंगे जब उन्हें आप से काम है।

मुँह में ज़ुबान सबके होती है पर कमाल तो, 
वो लोग करते है जो इसे सम्भाल कर रखते है।

बात सिर्फ सच्चे जज़्बात ही है वरना,
मोहब्बत तो सात पेहरो के बाद भी नहीं होती।

असफलता का सबसे बड़ा कारण है, 
आज के काम को कल पर टालना।

बुरी आदतें वक़्त पर न छोड़ी जैन तो,
वो आप का बुरा वक़्त ले आती हैं। 

मेहनत ही एक ऐसी चीज है जो आपको उस मुकाम तक पहुंचाएगी जहां आप जाना चाहते हो।

ज़िन्दगी लम्बी होने से बेहतर है,
छोटी हो मगर अच्छी हो।

चाहे आपके पास कितनी भी दौलत क्यों न हो, 
आप समय का एक पल भी खरीद नहीं सकते।

मुश्किलों में गिर कर भी सीधा खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं कितना बड़ा हूँ।

गरीब का कोई दोस्त नहीं होता, ये कड़वा है लेकिन सच है।

ज़िन्दगी ने मुझे एक सबक अच्छा सिखाया है,
वफ़ा करो सबसे मगर वफ़ा की उम्मीद किसी से मत करो।

जब तक बेटा बाप नहीं बन जाता, 
तब तक पिता का हर निर्णय गलत ही लगता है।
True Lines in Hindi

जीवन में अच्छे लोगो का आना हमारा नसीब होता है,
और उन्हें हमेशा संभाल कर रखना हमारा हुनर होता है।

अगर आप चाहते हो कि लोग आपको प्यार करें तो पहले खुद से प्यार करना सीखो।

ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पर इतना गुरूर ना कर,
जो रोक लूँ में अपनी सांसे तो तू भी चल न पाएगी।

आप ही लोगों को सीखाते हो कि वो आपसे कैसा व्यवहार करें।

सुना है जीवन का आखरी ठिकाना ईश्वर का घर है,
कुछ नेकियाँ इकठी कर ले ऐ मुसाफिर, घर खाली हाथ नहीं जाया करते।

लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, ये सोचना आपका काम नहीं है।

जीवन सब के लिए एक जैसा ही होता है मगर,
कुछ लोग इसे दिल से जीते हैं, और कुछ लोग दिल रखने के लिए।

कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है, 
कुछ गलतियां करके जीवन बिताओ. सम्मान मिलेगा।

जब तक हमें ज़िन्दगी का असल मकसद समझ आता है,
तब तक आधी ज़िन्दगी ख़त्म हो चुकी होती है।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह True Lines in Hindi पसंद आयी होंगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी और महापुरुषों की बोली हुई True Lines in Hindi साझा की है। अगर आपको यह True Lines पसंद आयी हो तो इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करियेगा और हो सके तो इन्हे अपनी जिंदगी में भी प्रयोग करियेगा क्युकी इससे हमें बहुत ही बड़ा सुकून मिलेगा की हमारे इस NovoQuotes के जरिये किसी की जिंदगी में बदलाव होता है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments