Ad Code

Manane Wali Shayari | रुठने-मनाने की शायरी

Manane Wali Shayari - प्यार में  लड़ाई तो होती रहती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं की आप उन लड़ाइयों को लेकर बैठे रहे और कभी एक दूसरे से बात ही न करे। हमेशा एक व्यक्ति को झुकना पड़ता है और फिर दूसरे को मनाना होता है कहते है की sorry शब्द में इतनी ताकत है की यह किसी भी रिश्ते को ख़त्म होने से बचा सकता है और फिर से हालातो को पहले की तरह कर सकता है तो फिर अगर एक sorry बोलने से आपके रिश्ते फिर से सम्हाल सकते है तो क्यों न इसे बोलकर शिकवे दूर किये जाये और फिरसे एक हुआ जाये।

आजकल के रिलेशनशिप इतने नाजुक हो गए है की थोड़ी सी ग़लतफहमी या फिर थोड़ी सी नाराजगी से ही रिश्ते टूट जाया करते है लेकिन ऐसा नहीं होता है। अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हो तो आपको उसे वक्त देना चाहिए और अगर कोई लड़ाई हो भी गई तो सिर्फ sorry की ही तो बात है। उस लड़ाई को वही ख़त्म करके उनको मना लेना चाहिए। में भी जिसके साथ में रिलेशनशिप में हूँ उनके और मेरे बिच भी अनबंध होती रहती है लेकिन में खुद सॉरी बोलकर उन्हें मना लेता हूँ और फिर से हम दोनों एक हो जाते है तो आप भी ऐसा ही करिये। 

Manane Wali Shayari

आज के इस लेख में हमने आपके लिए Manane Wali Shayari साझा की है। अगर आप सिर्फ सॉरी नहीं बोलना चाहते तो आप इन शायरियों का प्रयोग कर सकते हो और इससे वो पल भर में मान जायेंगे और फिरसे आपके पास आ जायेंगे। कहते है की कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती तो फिर देर किस बात की है चलिए में आपको ले चलता हूँ सीधे Manane Wali Shayari की ओर जिनको आप प्रयोग कर सकते हो अपने प्यार का मूड ठीक करने के लिए।

Manane Wali Shayari

सांसे रुक सी गई है आपके जाने से,
अब लौट भी आओ मेरी जान किसी बहाने से।

इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दिवाने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले।

नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की।

मनाने को खुशियो का यह दौर है,
पर हम जानते है हकीकत कुछ और है।

साँसे थम सी गई हैं तुम्हारे जाने से,
अब लौट भी आओ किसी बहाने से।

मोहब्बत आजमानी हो तो बस इतना ही काफी है, 
जरा सा रूठ कर देखो मनाने कौन आता है।
Manane Wali Shayari

दिल से तेरी याद को मैंने जुदा तो नही किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नही किया,
हम से तू नाराज़ है किस लिये बता तो जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

रूठ जाने से पहले,
मेरी मोहब्बत को याद कर लेना,
गुसा कम ना हुआ तो,
दूर जा कर देख लेना,
तुझे मेरी मोहब्बत मेरे पास ले आएगी,
दूर जा कर मुझसे,
चैन से ना रह पाएगी।

वो रूठे तो सही हम मनाने का वादा करते है, 
दिल तोडना है मेरा तो बेशक तोड़ दे,
वो इस दिल के बिना भी हम उनको चाहने का वादा करते है।

काश ये दिल बेजान होता,
ना किसी के आने से धडकता,
ना किसी के जाने पर तडपता।

नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की,
पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की।

शहर में वो मजा नही है क्योकि तेरी रुठने मनाने की सज़ा नही है।

तुम्हारी हर अदा है सबसे नियारी,
जब रूठ जाती हो तुम तो लगती हो बहुत प्यारी।

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

रुठने मनाने के फलसफे से तंग आ गया हूँ, ऐसा कर ए मोहब्बत, अब तू मेरा हिसाब कर दे।

उफ़ उसके रूठने की अदाये भी गजब की थी,
बात बात पे कहना की सोच लो फिर बात नही करुँगी।
Manane Wali Shayari

जिंदगी जीने के लिये वक्त हैं बहोत ही कम और तुम्हें रुठने मनाने का खेल पसंद हैं

तुम हो मेरी धड़कन, तुम हो मेरी जान, मान जाओ न अब और कितना करेंगे हमें परेशान।

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।

एक तुझे याद करने की वो आदत अब भी बाकी है।

तेरे रूठने से अब टूट गया है
दिल बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद उसको,
अब सवाल क्या करें।

जब तुम रूठ जाते हो, तो और भी हसीन लगते हो। 
यही सोचकर तुम्हे मनाने का मन नही करता।

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेगे तुम्हें मनाने के लिए।

छोड़ो ये गुस्सा चलो कुछ इश्क़ के गीत गाते हैं,
हमेशा याद रह जाये कुछ ऐसा कर जाते हैं।

रूठने का हक़ है तुझे, वजह बताया कर,
ख़फ़ा होना गलत नही, तू खता बताया कर।

मेरी आंखो मे तुम अपनी दुनिया बसा लेना,
मेरे दिल मे तुम अपना घर बना लेना।
Manane  Ruthne Wali Shayari

हमसे रूठ ना जाना,
मेरी किस्मत रूठ जाएगी,
ज़िन्दगी हो तुम मेरी,
मेरी सांसे टूट जाएगी।

हर घड़ी का ये बिगड़ना नहीं अच्छा ऐ जान,
रूठने का भी कोई वक़्त मुक़र्रर हो जाए।

वो मेरे रूठने पर इस तरह मनाती है,
कभी तो ज़ी चाहता है बेवजह उससे रूठ जाऊं।

धड़कन बनके जो दिल मे समा गए है,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए।

इश्क़ मोहब्बत में कहाँ कोई, उसूल होता है, 
यार चाहे जैसे भी हो, बस कबुल होता है।

वो मेरे रूठने पर इस तरह मनाती है,
कभी तो ज़ी चाहता है बेवजह उससे रूठ जाऊं।

तू जो रूठ्ने लगा है,
दिल टूटने लगा है,
अब सब्र का भी दामन,
मुझसे छूटने लगा है।

रूठने की उसकी अदा भी अजब है,
बिन कहे करता है शिकायतें गजब है।

बात न करने की हमे कोई वजह नही दे रहे हो,
पता नही हमे रूठने की सजा क्यो दे रहे हो।
Manane Ki Shayari

जो मनाए ना वो प्यार कैसा,
गर जताए ना तो वो यार कैसा।

रब रुठे चाहे सारा जग छूट जाए,
मेरे यार तुम ना रूठ जाना,
ज़िन्दगी भर साथ देने का वादा करके,
मेरा साथ ना छोड़ जाना।

रूठे हुए को मना लेंगे हम,
बीते हुए दिनों को भुला देंगे हम,
चले नई शुरवात करते हैं,
दुनिया के कायदे तोड़ कर जिंदगी जीते हैं।

तुझे खबर भी है इसकी ओ रूठने वाले,
तुम्हारा प्यार ही मेरा कीमती खजाना था।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

वक्त कम है साथ बिताने के लिए,
इसको ना गंवाना रूठने मनाने के लिए,
मेरे मेहबूब प्यार कर लिया हमने,
आपसे बस थोड़ा साथ देना इसको निभाने के लिए।

उन्हें रूठने में वक़्त नहीं लगता,
मेरे पास वक़्त नहीं मानाने को।

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

तेरे आंसू भी मेरे लिए कीमती हैं,
अब तो मान जा क्यों तू इतनी ज़िद्दी हैं।
Manane Wali Shayari

बहाने बनाना कोई उनसे सीखे, बनाकर मिटाना कोई उनसे सीखे,
सबब रूठने का भी होता है लेकिन, यूं ही रूठ जाना कोई उनसे सीखे।

तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे है।

रुक जा सनम,
यूँ रूठ के ना जा,
तुझे मेरी है कसम,
लौट के वापस आ।

लड़ना तो तुझसे सिर्फ एक बहाना है,
असलियत में तो मुझे तेरे साथ वक़्त बिताना है।

हर बार रिश्तों में और भी मिठास आई है,
जब भी बाद रूठने के तू मेरे पास आई है।

तेरे साथ का मतलब जो भी हो,
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नही।

यूँ रहा रुठने-मनाने का सिलसिला तेरी बेरुखी भी अब वफ़ा लगती है !!

निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।

यकीन नहीं तो आजमाके देख ले,
दर्द तेरी जुदाई का है, तू पास आके देख ले।

हिम्मत तो इतनी थी कि समुद्र भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतना हुए कि दो बुंद आंसूओं ने डुबा दिया।
Manane Ke Liye Shayari 

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।

होते होते मोहब्बत हो गई,
अब मुझे छोड़ के दूर ना जाना,
हमसे कोई गलती हुई तो
मुझे माफ़ कर देना।

हर एक पल उनकी याद में बिताते है,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते है।

दिल्लगी तक तो ठीक था लेकिन ये ठीक नहीं,
दूर रह कर कहती हैं क्या मैं तुम्हारे पास नहीं।

बिगड़ी हुई तक़दीर को सवारने में लगा हूँ,
मेरी खुशी मुझसे रूठी है, में मानाने में लगा हूँ।

इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये,
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये,
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता,
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Manane Wali Shayari पसंद आयी होंगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Manane Wali Shayari साझा की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो इन्हे अपने चाहनेवालो को मनाने में जरूर प्रयोग करे जिससे की वो पल में ही मान जाए और आपका रिस्ता फिर से सही हो जाये। आप इन Manane Wali Shayari को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हो।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments