Baap Beti Ki Mohabbat Shayari - बाप बेटी का प्यार हमेशा से बहुत ही ज्यादा खूबसूरत रहा है और एक वह बाप ही होता है जो अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है और उसको दुनिया की सारी ख़ुशी देने की कोशिश करता है। आज के इस लेख में हमने आपके लिए Baap Beti Ki Mohabbat Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शेयर भी कर सकते हो।
Baap Beti Ki Mohabbat Shayari in Hindi
जब एक बेटी की शादी होती है तो वह समय एक बाप के लिए ख़ुशी का और दुखी का दोनों का होता है क्युकी ख़ुशी इस बात की होती है की उसकी बेटी की शादी किसी एक अच्छे घर में हो रही होती है लेकिन दुःख इस बात का होता है की उसकी गुड़िया उन्हें छोड़कर अपने दूसरे घर जा रही होती है। क्या होता होगा उन माँ बाप का जिनकी सिर्फ बेटियां ही उनके बीटा होती है और उनके बुढ़ापे का सहारा होती है। खेर में आपको ले चलता हु सीधे Baap Beti Ki Mohabbat Shayari की ओर।बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है।
ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये, बस सलामत रहे माँ-बाप, ऐसी दुआ चाहिये।
एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है, तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है।
अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं, आखिर पिता हैं वो इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं।
बेटी बचाओ और जीवन सजाओ, बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली बढ़ाओ।
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ, माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ, घर को रोशन करती हैं बेटियाँ, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ।
नन्ही सी परी को उसने गोद में खिलाया होगा, हर दुःख-दर्द से उसे बचाया होगा, ना जाने कितने आंसुओं को दफन कर, उसके पिता ने कन्यादान का फर्ज निभाया होगा।
बेटी और पिता का रिश्ता ही ऐसा होता है वो अपना-अपना ख्याल नहीं रखते बल्कि एक दूसरे का ख़याल रखते हैं।
मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरे आसमान है मेरे पापा, जो है लाखों में एक वो मेरी जान है मेरे पापा।
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी श न हैं।
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं। - Baap Beti Ki Mohabbat Shayari
अपनी जरूरतों को नजरअंदाज करके अक्सर हमारी ख्वाइशों को पूरी करते हैं पापा।
बेटी के पैरों में कहीं पत्थर न चुभ जाए , यही सोच-कर बाप बेटी को सर पर बैठाए चलता रहता है।
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ, ये बात, पापा हरदम बताते हैं, इसलिए वो, बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं।
Baap Beti Shayari Sad in Hindi
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई, किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई।
अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे उठा लेता है, वो बाप है साहेब, बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है।
रिश्ता हो तो बाप बेटी जैसा वो ख्वाहिश नहीं बताती की पिता परेशान न हो, और पिता बेटी के परेशान होने से पहले ही ख्वाहिश पूरी कर देता है।
उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता।
बेटे भाग्य से होते हैंपर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं।
हरदम सुख ही बरसे उस घर, मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ।
बेटी को पढ़ा-लिखा कर काबिल बनाया है, इस तरह एक बाप ने उसे आत्मसम्मान दिलाया है।
बेटी चाहे जितंनी बड़ी हो जाए, पर पिता की अपनी बेटी को ले कर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता। - Beti or Papa Sad Shayari
तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा, मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा।
धन पराया होकर भी बेटी होती नहीं पराई इसीलिए बिन रोये माँ-बापबेटी की करते नहीं विदाई।
माँ-बाप की दुलारी-बेटियाँ ओस की बूंद-बेटियाँ।
तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा, मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा।
पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है, मिलते भी नसीब से है और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं।
Baap Beti Ke Liye Shayari
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते, अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता।
तेरे लिए ही मां मैं जन्नत से आई हूं, सच तो ये है माँ मैं तेरी ही परछाई हूं।
उस वक्त एक पिता की हर तमन्ना पूरी हो जाती है, जब बेटी ससुराल से मायके हंसते हुए आती है।
बेटे पापा की “जायदाद” बाँटते हैं, और बेटियाँ पापा की “तकलीफ” बाँटती है। - Baap Beti Ki Shayari in Hindi
दूरियां भी उन्हें दूर नहीं कर पाती, पिता के मन से बेटी का ख़याल नहीं जाता, और बेटी अपने मन से पिता का ख़याल रखती है।
एक बात सामान होती है बाप और बेटी में की, दोनों को ही अपनी गुडिया से बहुत प्यार होता है।
एक बाप अपने बेटे का सुपरहीरो और अपनी बेटी का पहला प्यार होता है
बेटियां भले ही सीख जाए चलना, उन्हें फिर भी बाप की गोद से उतरने का मन नहीं करता।
बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता, वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता।
पिता को यूँ तो हर छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है, पर बेटी की गलतयों को वह नज़रअंदाज़ कर देता है।
Beti or Papa Ki Shayari
किसी लड़की को सबसे ज्यादा प्यार करने वाला एक मात्र पुरुष पिता ही होता है।
क्यों न करे हर बेटी शादी के लिए एक शहज़ादे की उम्मीद, हर पिता अपनी बेटी को शहज़ादी बना कर ही तो रखता है।
घर का बड़ा होना ज़रूरी नहीं होता, जिसके घर में बेटी है वो हर पिता धनवान है।
किसी लड़की को सबसे ज्यादा प्यार करने वाला एक मात्र पुरुष पिता ही होता है।
वो पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता, जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.