Badla Shayari in Hindi - हमारी जीवन में हमेशा कोई न कोई दुश्मन जरूर बनता है जो आपके साथ बहुत बुरा करता है। बहुत सारे लोग उनको माफ़ कर कर आगे कदम भाड़ा देते है और उन बातों को भूल जाते है। में उन लोगों को महान बोलता हूँ लेकिन बेवकूफ भी क्युकी वह भूल जाते है जो उनके साथ हुआ और यह ज्यादा बुरा है। अगर आप इस दुनिया में हर व्यक्ति को माफ़ करते रहे तो दुनिया आपको जीने नहीं देगी और आपसे मन चाहे काम कराएगी। आपका जीवन नर्क से भी ज्यादा बेकार हो जायेगा अगर सबको माफ करते रहे तो।
Badla Shayari in Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए Badla Shayari in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। जीवन में अपने हक़ के लिए लड़ना पड़ता है जो की बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। अगर आप अपने हक़ के लिए नहीं लड़ेंगे तो आपको कभी भी अपना हक़ नहीं मिलेगा। तो आपका ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Badla Shayari in Hindi की ओर।
अपने दुश्मनों से बदला ऐसे लेते है, उनसे अपना कद बड़ा कर लेते है।
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता, लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
लोगो से बदला लेने की कोशिश मत करो, बल्कि उन्हें अपनी मेहनत से मिली सफलता से चौकाओ।
हम अपने दुश्मनों की औकात जानते है, इसलिए बदलें की भावना नहीं पालते है।
बदलते लोगों को उगते सूरज को सलाम करते देखा है, मैंने तो वक़्त को भी अपना 'बयान' बदलते देखा है।
अक्सर लोग बदले की आग में इतना पागल हो जाते है की वो ना चाहकर भी अपनों को दुःख पंहुचा जाते है। - Badla Shayari Hindi
हम बदला लेने के चक्कर में सबकुछ खोते है, क्षमा जिसने कर दिया वो लोग बड़े महान होते है।
बदला लेने में क्या मजा है, मजा तो तब है, जब तुम सामने वाले को बदल डालो।
जब तक किसी से बदला लेने की भावना अपने मन में रखोगे, सच कह रहा हूँ तुम ख़ुशी पाकर भी खुश नहीं रह पाओगे।
वो सीने में लिए फिरता है बदले की आग, शायद नहीं पता वह खुद हो जाएगा ख़ाक।
Badla Lena Shayari in Hindi
बदला लेने के नहीं, बदलाव लाने की सोच रखो।
बदले की भावना इंसान को इतना बुरा बना देती है की उसके दिल में वो सिर्फ नफरत फैला देती है।
बदले की भावना दिल में रखकर वो परेशान है, उसे लगता था दुश्मन से बदला लेना आसान है।
न जाने किस जनम का बदला लिया है तुमने कि मेरा ये जनम खराब करके गए हो तुम।
हम बदला लेने से ज्यादा लोगो को माफ़ करने में ज्यादा विश्वाश रखते है।
बदला इस तरह से लेंगे हम, तेरी जिन्दगी में दुःख नहीं होगा कम। - Badle Ki Aag Shayari in Hindi
जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करते चले गए, और हमने बात बात में हर बात मान ली।
ना समझ लोग बदला लेने में लगे रहते है और समझदार लोग बुलंदियों को छूने में।
अपने दुश्मनों को हम दोस्त बनाते है, बदला लेने से पहले, उन्हें उनकी औकत दिखाते है।
बड़ी मुश्किलों से मुश्किलों से निकला हूँ मैं वक़्त लगा जरूर मगर खुद को बदला हूँ मैं।
तुम लगे रहो बदला लेने में, मैं तो शुरू से ही लगा पड़ा हूँ अपने सपनो साकार करने में।
जो दिल को नफ़रत की जहर में डुबाते है, दुश्मन से बदला लेकर बड़ा ही पछताते है।
जाने किस जनम का बदला लिया है तुमने कि मेरा ये जनम खराब करके गए हो तुम।
अगर अपनी जिंदगी में कामयाबी हासिल करना चाहते हो तो बदला लेने की बजाय खुद को बदलना सीखो।
इस दुनिया में प्रेम करना सबको आता है, बदले की भावना सिर्फ नफ़रत बढ़ाता है।
Dushman Shayari Hindi
बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है, बुरा बना गया हूँ कुछ अपनों की मेहरबानी है।
अपने दुश्मनों को हम दोस्त बनाते है, बदला लेने से पहले, उन्हें उनकी औकत दिखाते है।
जो इंसान बदला लेने की इच्छा रखता है, वो अपने घावों को ही हर रखता है।
जुबान कड़वी और दिल काला रखता हूँ, कौन कहा बदल जाता है, में सबका हिसाब रखता हूँ।
अब बदला लूँ भी तो किस-किस से लूँ, अपने भी दुश्मन बन कर बैठे हैं मेरे यहां।
इन आँखों के आँसुओ का बदला लूँगा, कसम खाता हूँ तुम्हे चैन से जीने नहीं दूँगा।
इस दुनिया में प्रेम करना सबको आता है, बदले की भावना सिर्फ नफ़रत बढ़ाता है। - Badla Shayari in Hindi
बस सही वक्त आने का इंतज़ार करता हूँ, कब किस से बदला लेना इस बात का ध्यान मैं बड़े अच्छे से रखता हूँ।
खुद को बदलने की नहीं सोचता है, सिर्फ बदला लेने की ही सोचता है।
बदला न अपने आप को जो थे वही रहे, मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे।
जुबान कड़वी ही सही मेरी, मगर दिल साफ़ है, कब कौन कैसे बदला, सब का हिसाब है।
बदला जितना ज्यादा पुराना होता है, उतना ही खतरनाक होता है।
मेरा वक़्त बदला है रुतबा नही, और तेरी किस्मत बदली है औकात नही।
धमकी की शायरी
अब बदला भी क्या ही ले हम उनसे, बड़ी शिद्दत से चाहा था हमने उन्हें।
किसी से बदला लेने का आनन्द दो-चार दिन तक ही रहेगा, लेकिन किसी को माफ़ क्र देने का आनन्द जिन्दगी भर रहेगा।
नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें, हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।
अक्सर लोग गलत इंसान से धोखा खाकर, एक अच्छे इंसान से बदला लेते हैं।
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया, मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया, ना शक्ल ही बदली न ही बदला मेरे किरदार, बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।
काश कुछ ख़त लिखे होते उसने मेरे नाम के फिर गैर से शादी करती तो पोस्टर लगवा देता इंतकाम के। - Badla Shayari & Status Hindi
अपने दुश्मनो से हम कुछ इस तरह बदला लेते है, सही वक्त आने पर सबसे हम उन्हें उनकी औकात दिखाते है।
बदला वफाओ का देंगे बहुत सादगी से हम, तुम हमसे रूठ जाओ और जिंदगी से हम।
इस रिश्ते का मकसद कुछ ऐसा बदला है, कि इस रिश्ते का मकसद अब सिर्फ़ बदला है।
दुश्मन से बदला शायरी
ना जाने आजकल हर शख्स को क्या हो गया हैं, खुद को बदलने की बजाय हर वक्त वो दूसरो से बदला लेने में ही लगा रहता है।
बदले की आग दिल में जला रखी है, मुझसे दूर रहना दोस्तों वरना तुम भी जल जाओगे।
बदला लेना सही नहीं होता लेकिन हर बार माफ करना भी सही नहीं होता।
किसी से बदला लेने का आनन्द दो-चार दिन तक ही रहेगा, लेकिन किसी को माफ़ क्र देने का आनन्द जिन्दगी भर रहेगा।
मेरा बदला हुआ रवैया देख लेते है सभी, उनके बदले बर्ताव को नही देखते कभी।
बदला तो दुश्मन लेते है, हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है।
बदला लेने में क्या मजा है, मजा तब है. जब तुम सामने वाले को बदल दो।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.