Ad Code

Gam Ki Shayari, Status, Quotes, Images in Hindi

Gam Ki Shayari - हम किसी को अपनी जीवन में ख़ुशी भी मिलती है और गम भी मिलता है और गम ऐसी चीज है जो किसी भी व्यक्ति को इतना तोड़ देता है की वह फिरसे खड़ा होने की सोचने से भी डरता है। जब भी लगता है की अब सब कुछ ठीक है तभी कुछ न कुछ परेशानी जरूर आ जाती है जिसकी वजह से हम टूट कर बिखर जाते है चाहे वो आपके प्रेम में धोखा मिलना हो या किसी अपने की मृत्यु हो जाना।

Gam Ki Shayari / गम भरी शायरी

गम में रहना उतना ही बेकार है जितना की एक कैंसर क्युकी यह आपको अंदर से खोकला कर देता है और आपको कही का नहीं छोड़ता लेकिन दुनिया का दस्तूर ही ऐसा है की एक अच्छे और हस्ते खेलते व्यक्ति को ही गम मिलता है। आज के इस लेख में हमने आपके लिए Gam Ki Shayari साझा की है। में जनता हूँ की इससे आपका गम कम तो नहीं होगा लेकिन आपको जरूर बहुत अच्छा महसूस होगा। तो चलिए सोधे भड़ते है Gam Ki Shayari की ओर।

Gam Ki Shayari Image

उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे, जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने।

दर्द कितना है बता नहीं सकते, ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते, आँखों से समझ सको तो समझ लो, आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।

शिकायत क्या करूँ दोनों तरफ ग़म का फसाना है, मेरे आगे मोहब्बत है तेरे आगे ज़माना है।

उस गली में हजार ग़म टूटा, आना जाना मगर नहीं छूटा।

Gam Ki Shayari in Hindi Image

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये।

ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते, चमन होती अगर दुनिया तो वीराने कहाँ जाते, चलो अच्छा हुआ अपनों में कोई ग़ैर तो निकला, सभी होते अगर अपने ही तो बेगाने कहाँ जाते।

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल, बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।

इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा, रिवाज़ है साहब, हीर के बगैर रांझा मर जायेगा।

माना कि ग़म के बाद मिलती है मुस्कराहटें, लेकिन जियेगा कौन तेरी बेरुखी के बाद।

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े, हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में, और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।

Gam Ki Shayari Photo

ज़िंदगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते हैं, किस तरह हमने गुजारी है हम ही जानते हैं।

चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल, इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं, बात होती गुलों तक तो सह लेते हम, अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।

तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है, हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है।

देख कर उसको अक्सर हमें एहसास होता है, कभी कभी ग़म देने वाला भी बहुत खास होता है, ये और बात है वो हर पल नहीं होता पास हमारे, मगर उसका दिया ग़म अक्सर हमारे पास होता है।

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का, एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी।

न हारा है इश्क न दुनिया थकी है, दिया जल रहा है हवा चल रही है, सुकून ही सुकून है खुशी ही खुशी है, तेरा ग़म सलामत मुझे क्या कमी है।

ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक, न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।

कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर, वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर, हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां, अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर। - Gam Ki Shayari in Hindi

हमने सोचा कि दो चार दिन की बात होगी लेकिन, तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया।

कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी, कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा।

हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये, होश तो था फिर भी मदहोश होते गये, उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था, न जाने क्यों हम उसके होते गये।

खुशियों की चाह थी वहां बे-हिसाब ग़म निकले, बेवफा तू नहीं सनम बद-नसीब तो हम निकले।

इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी, बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर।

हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे, क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे, कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम, हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।

सुकून न दे सकीं राहतें ज़माने भर की, जो नींद आई तेरे ग़म की छाँव में आई।

Gam Ki Shayari Status

वो चाँदनी का बदन खुशबुओं का साया है, बहुत अजीज़ हमें है मगर पराया है, उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं, उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है।

तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था, और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था।

अब तो मेरी आँख में एक अश्क भी नहीं, पहले की बात और थी ग़म था नया नया।

हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस, एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया।

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना, मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है।

तन्हा रहना तो सीख लिया हमने, लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे, तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल, लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे। - Gam Ki Shayari Photo Hindi

अब तू ही कोई मेरे ग़म का इलाज कर दे, तेरा ग़म है तेरे कहने से चला जायेगा।

कुछ तबीयत ही मिली थी ऐसी, चैन से जीने की सूरत नहीं हुई, जिसको चाहा उसे अपना न सके, जो मिला उससे मोहब्बत न हुई।

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम, जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है।

ग़म-ए-इश्क का मारा हूँ मुझे न छेड़ो, जुबां खुलेगी तो लफ़्ज़ों से लहू टपकेगा।

जो शख्स मेरी हर कहानी हर किस्से में आया, वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आया।

आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो, लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो।

तेरी ज़ुल्फों की स्याही से न जाने कैसे, ग़म की ज़ुल्मत मेरी रातों में चली आई है।

जो तुम बोलो बिखर जाएँ जो तुम चाहो संवर जायें, मगर यूँ टूटना जुड़ना बहुत तकलीफ देता है।

यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो, मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो।

Gam Ki Shayari in Hindi

इतना भी करम उनका कोई कम तो नहीं है, ग़म दे के वो पूछते हैं कोई ग़म तो नहीं है।

ज़ख्म क्या क्या न ज़िन्दगी से मिले, ख्वाब पलकों से बे-रुखी से मिले,आप को मिल गए हैं किस्मत से, हम ज़माने में कब किसी को मिले।

दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते।

तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का, एक तेरा चेहरा देख हम अपना गम भुलाते है।

कोई मिला ही नहीं जिस को सौंपते मोहसिन, हम अपने ख्वाब की खुशबू, ख्याल का मौसम।

तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।

तुझको पा कर भी न कम हो सकी बेताबी दिल की, इतना आसान तेरे इश्क़ का ग़म था ही नहीं। - Gam bhari Pyar Ki Shayari Hindi

वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता, सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी।

ऐसे रिश्ते का भरम रखना बहुत मुश्किल है, तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी।

रहा यूँ ही नामुकम्मल ग़म-ए-इश्क का फसाना, कभी मुझको नींद आई कभी सो गया ज़माना।

माना कि किस्मत पे मेरा कोई जोर नहीं, पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नहीं, उसके दिल में, यादों में कोई और है लेकिन, मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नहीं।

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।

जब तक अपने दिल में उनका गम रहा, हसरतों का रात दिन मातम रहा, हिज्र में दिल का ना था साथी कोई, दर्द उठ-उठ कर शरीके-गम रहा।

एक तुम ही मिल जाते बस इतना काफ़ी था, सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम।

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।

सुन कर तमाम रात मेरी दस्ताने-ग़म, वो मुस्कुरा के बोली बहुत बोलते हो तुम। - Gam Ki Shayari in Hindi

ठोकर न लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं, हैरत से न देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं, उनकी नजर में मेरी कदर कुछ भी नहीं, मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं।

हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया, और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।

दुनिया भी मिली गम-ए-दुनिया भी मिली है, वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से।

तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..? तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है, अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।

खुश्क आँखों से भी अश्कों की महक आती है, मैं तेरे गम को ज़माने से छुपाऊं कैसे।

फलक के तारों से क्या दूर होगी जुल्मत-ए-शब, जब अपने घर के चरागों से रोशनी न मिली।

प्यार क्या होता है हम नहीं जानते, ज़िन्दगी को हम अपना नहीं मानते, गम इतने मील के एहसास नहीं होता, कोई हमें प्यार करे अब विश्वास नहीं होता।

यह गम के दिन भी गुजर जायेंगे यूं ही, जैसे वह राहतों के जमाने गुजर गए।

ये तेरा खेल न बन जाए हक़ीकत एक दिन, रेत पे लिख के मेरा नाम मिटाया न करो।

जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है, तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है, कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।

दो कदम तो सभी चल लेते हैं पर, ज़िन्दगी भर साथ कोई नहीं निभाता, अगर रो कर भुला सकते यादें, तो हँस कर कोई अपने गम न छुपाता।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Gam Ki Shayari पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Gam Ki Shayari साझा की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी स्टेटस, स्टोरी और पोस्ट भी कर सकते हो। जीवन में कुछ भी करियेगा लेकिन गम में अकर अपने साथ कुछ गलत नहीं करियेगा क्युकी गम भी एक वक्त के बाद चला जाता है बस आपको थोड़ा सा साहस जुटाने की जरूरत है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments