Insult Shayari Hindi - हम सब लोगो को अपने दोस्तों की बेज्जती करना बहुत पसंद होता है और कही न कही हम उनको गुस्सा करने के लिए ही बेज्जती करते है क्युकी वो गुस्सा होने के बाद बहुत प्यारे लगते है। अगर आपको भी शरारत करना पसंद है और आप अपने दोस्त को गुस्सा करना चाहते हो उसकी Insult करके तो आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छी Insult Shayari in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने दोस्तों की Insult कर सकते हो।
Insult Shayari in Hindi
आगे शायरी की ओर जाने से पहले में आपको बता देता हूँ की दोस्तों की insult करना अच्छा है लेकिन कभी कभी कुछ दोस्त इसको इतना सीरियस ले जाते है की वह दोस्ती भी ख़त्म कर देते है तो आप इस चीज का जरूर ध्यान दीजियेगा की आपका दोस्त ज्यादा बुरा नहीं माने बाकि हम सीधे भड़ते है Insult Shayari in Hindi की तरफ।तू कहे तो चाँद तारे तोड़ दूँ, तू कहे तो ये दुनिया छोड़ दूँ, तू एक बार हँस के देख मेरे दोस्त, तेरे सारे गंदें दांत तोड़ दूं।
बार बार आंसू साफ कीजिए, बेज्जती करता रहूंगा, आप बस थोड़ा बात कीजिए।
दिल की तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊं तुझको, बस तू अपना वजन कम कर ले, जिससे ये काम आसान लगे मुझकों।
इस दिल को तो एक बार को, बहला कर चुप करा लूँगा, पर इस दिमाग का क्या करूँ, जिसका तुमने दही कर दिया है। - Insult Karne Ki Shayari Hindi
भोकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है, हम तो बेज्जती भी इज्ज़त से करते है।
चाँद से रौशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले, जब भी मैं तुझे देखूँ मेरा हँस-हँस के दम निकले।
दुआ करते हैं हम खुदा से, कि वो आप जैसा दोस्त और न बनाये, एक कार्टून जैसी चीज है हमारे पास, कहीं वो कॉमन न हो जाये।
बेज्जती को लेकर चलता हू, मै अकेले इस सड़क पर, और हमेशा वक़्त कहता आए रहा है, किसी के लिए भी अच्छा मत करो।
पानी आने की बात करते हो, दिल जलाने की बात करते हो, चार दिन से मुंह नहीं धोया, तुम नहाने की बात करते हो। - Insult Wali Shayari Hindi
आसमान जितना नीला है, सूरजमुखी जितना पीला है, पानी जितना गीला है, आपका स्क्रू उतना ही ढीला है।
चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती, वाह वाह! चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती, और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती। - Insult Shayari in Hindi
ए खुदा रखना मेरे दुष्मनो को भी मेहफूज, वरना मेरी तेरे पास आने की दुवा कौन करेगा।
दिल की तमन्ना है, कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊं तुझको, बस तू अपना वजन कम कर ले, जिससे ये काम आसान लगे मुझकों.
कमाल तेरे नखरे, कमाल का तेरा स्टाइल है, बात करने की तमीज नहीं, और हाथ में मोबाइल है।
तारीफ के काबिल हम कहाँ, चर्चा तो आपकी चलती है, सब कुछ तो है आपके पास, बस सींग और पूंछ की कमी खलती है।
तुम्हारी बादशाह बनने की ख्वाइश ऐसी अलबेली हे की, जेसे राजा भोज बने गंगू तेली ।
पानी आने की बात करते हो, दिल जलाने की बात करते हो, चार दिन से मुंह नहीं धोया, तुम नहाने की बात करते हो।
आखों से आसुओं की विदाई कर दो, दिल से ग़मों की जुदाई कर दो, गर फिर भी दिल न लगे कहीं, तो मेरे घर की पुताई कर दो। - बेइज्जती Wali शायरी
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको, अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करूँ।
शाम होते ही ये दिल उदास होता हैं, टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता हैं, तुम्हारी याद ऐसे वक्त बहुत आती हैं, जब कोई बंदर आस-पास होती हैं।
पानी आने की बात करते हो, दिल जलाने की बात करते हो, चार दिन से मुहँ नही धोया, तुम नहाने की बात करते हो।
तारीफ़ के काबिल हम कहाँ, चर्चा तो आपकी चलती हैं, सब कुछ तो हैं आपके पास बस सींग और पूंछ की कमी खलती हैं।
कमाल के तेर नखरें, कमाल का तेरा स्टाइल हैं, बात करने की तमीज नही और हाथ में मोबाइल हैं।
आसमान जितना नीला हैं, सूरजमुखी जितना पीला हैं, पानी जितना गीला हैं, आपका स्क्रू उतना ही ढीला हैं।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Insult Shayari in Hindi पसंद आयी होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Insult Shayari in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से आप शेयर करके अपने दोस्तों की बेज्जती कर सकते हो। दोस्ती में थोड़ी बहुत एस्टी तो चलती ही है और वो दोस्ती ही क्या जहाँ बेज्जती नहीं होती। अगर आप और भी दोस्तों के ऊपर शायरी पढ़ना चाहते है तो आप हमें बुकमार्क करके रख सकते हो।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.