Ad Code

Jija Sali Ki Shayari, Quotes, Status, Jokes in Hindi

Jija Sali Ki Shayari - साली आदि घरवाली होती है ऐसा कहा जाता है और जीजा और साली का रिस्ता भी बड़ा मजाकिया होता है क्युकी यह बंधन ही ऐसा है की हँसी मजाक चलता है। साली अपने जीजा से बहुत ही ज्यादा मजाक करती है और जीजा भी कम नहीं होते। वह भी खूब जमकर मजाक करते है लेकिन क्या हो की आपके यह हँसी मजाक शायरियों के द्वारा किये जाये तो, काफी ज्यादा अच्छा लगेगा न वो माहौल। तो ऐसे ही माहौल को बनाने के लिए आज के इस लेख में हमने आपके लिए Jija Sali Ki Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो।

Jija Sali Shayari in Hindi

आज के इस वक्त में बहुत सारे व्यक्ति इतने बिजी हो जाते है की उनपर घर पर वक्त देने का समय नहीं होता तो वह सालियों को क्या वक्त देंगे लेकिन अगर आप चाहते है की आपका और आपकी सालियों का सम्बंद ऐसे ही हँसी मजाक वाला बना रहे तो इन Jija Sali Ki Shayari को जरूर पढ़िए।

Jija Sali Ki Shayari

किसी को सली मिलना और नटखटपन, बहुत कम लोगो को नसीब होता हे।

प्यार के 'गुलाल से तेरे गालों को मैं 'रंगीन' कर दूं, तेरे अंग अंग पे रंग लगा के आ साली तुझे और हसीन कर दूं।

त लिखती हूँ खून से स्याही मत समझना, जीजु आपकी साली हुँ घरवाली मत समझना।

तेरी याद आती हैं साली, जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली, याद दिलाती है तेरे होंठो की, उसके होठों की लाली।

इस बार होली पर रंग लगाने के लिए, मुझे चाहिए सिर्फ मेरी प्यारी साली।

रे चाल है तेरी मतवाली, और आंखें हैं मद की प्याली,  मैं बेहोश हुआ पीकर, आगोश में जब आई साली।

ऐ जीजाजी तुम क्यों बेठे हो नाराज़, बजाती हुँ में साज़ तुम कुछ निकालो आवाज, वीरानगी सी क्यों छाई है तुम्हारे चहरे पर, देखते नहीं प्यार करने का मौसम है आज।

मोहब्बत नाम हैं किसका, शुरू कहाँ से होती हैं, इसे किया पैदा किसने और खत्म कहाँ पर होती हैं।

हाय टकरा गया साली से, चेहरे पर बहार आ जाती है, जब साली हाथ बढ़ाती है, बीबी अपनी जल जाती है। - Jija Sali Ki Shayari

हर किसी का दिल धड़कता हैं, देख कर साली को, दिल की तमन्ना होती हैं, काश ये होती दूसरी घरवाली।

चाँद की चांदनी का वास्ता है तुझे, इन हसीन नजारों का वास्ता है तुझे, प्यार का खत किसी को न देना, इसका भी जीजा वासता है, तुझे।

हर किसी का दिल धड़कता हैं, देख कर साली को, दिल की तमन्ना होती हैं, काश ये होती दूसरी घरवाली।

Jija Sali Funny Shayari

एक प्यार घर में रहेगी और दूसरी बाजार में, रहेंगे मस्ती में दोनों अपने #जीजा के प्यार में ।

तेरी याद आती हैं साली, जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली, याद दिलाती है तेरे होंठो की, उसके होठों की लाली।

ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का, मेरे तो क्या पास किसी के नहीं, यूँ तो समाया है नस नस में, दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही।

जब देखा तेरा सोने सा बदन, देखने लगे मलमल के आँख, छूना चाहा जब हमने साली को, हाय चुपके से आ गयी सास।

कच्ची गुलाब की कली एक दिन तुम्हारी दीदी थी, छलकती हुई शराब का नशा एक दिन तुम्हारी दीदी थी।

खत पाकर दिल को सुकून हुआ, तुम्हे प्यार करने पर मजबूर किया, तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है, दिल में प्यार का शोला भड़कता है।

क्राइम पेट्रोल वालो ने जीजा साली के रिश्तों को इतना शक के घेरे में ला दिया है कि आज कल सालियों ने जूते चुराना भी छोड़ दिया हैं।

साली और बीवी दोनों एक जैसे ही हे, गुस्सा होने के बाद पता चलता है कितना नुकसान हुआ है।

तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया, तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया, तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है, दिल में प्यार का शोला भड़कता है।

साली जी आप गुफ्तगु की बात करते हो, मुझे तो आपका हम हम कहना भी अच्छा लगता हैं। - Jija Sali Ki Shayari in Hindi

तुम्हारा यूँ धीरे से मुस्कुरा कर लिपट जाना, और भी कर देता है मुझको दीवाना।

मेरे दर्दे दिल की दवा क्या करोगें, बड़े ना समझ हो वफा क्या करोगें, वफा करके भूल जाओगे इक दिन, मेरे दिल का लेकर पता क्या करोगे।

दिल भी क्या कोई चीज है देने की, इसे हम दे बैठे जीजाजी को, कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का, बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को।

मेरे दिल के दर्द की दावा क्या दोगे, इतने नासमझ हो फिर प्यार क्या करोगे, एक दिन जब तुमसे हो जायेंगे दूर, तब प्यार करने पर हो जाओगे मजबूर।

Jija Sali Ke Upar Shayari Hindi

ये आग अब मुझे जला देगी, जलाकर ख़ाक बना देगी, मुझे अब तो आ जाओं इस तराई में भी वरना ये आग ही जला देगी मुझे।

वो नजर मिलते ही मुस्कुराती है, फिर धीरे से नजरे झुकाती है, ऐसी भी क्या अदा है साली तुझमे, मिलते ही मेरे दिलो जान पर छा जाती है।

हमारी भी ऐसी इच्छा है साली, काश तुम हो जाओ हमारी घरवाली।

बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा, ये दर्द गम सहा नही जाएगा, तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी, तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा।

जीजू जी ख़्वाहिश-ए-दीदार का ख़ासा ज़ुनून है, तुम्हरा चेहरे का दीदार ही मेरा सुकून है।

होली तो बस एक बहाना है, हमें साली के करीब जो आना है, ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे, ना भूल पाएगी इस जनम मुझे।

आपके ऊपर मेरी मुहब्बत का है असर, जिंदगी आपके बिना करते हैं इस बेसर, आ जाओं बाहों में और मिटा डालों कसर, ऐसा जीजा होता है प्यार का भी असर।

Jija Sali jokes in Hindi

तुम्हारी बहन चाँद और तुम चाँद का हूर हो, करेंगे मोहब्बत तुमसे भी, चाहे कितनी भी दूर हो।

हम आपके दिल में रहते हैं, हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं, कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको साली जी इसलिए एक दिन पहले ही होली विश करते हैं।

बजती नहीं है एक हाथ से ताली, अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली, गोरे गालों पे रंग लगाने को, अच्छी लगती है तो बस साली।


आखिरी शब्द:

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Jija Sali Ki Shayari साझा की है तो आप इन्हे जरूर प्रयोग करियेगा अपनी जीजा या फिर साली के सामने और उनसे खूब मजाक करियेगा। आजकल तो आधुनिक जमाना है तो आप इन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है जिससे की वह इन शायरी को पढ़कर खुश हो सकती है।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments