Shadi Ke Card Ki Shayari - शादी एक ऐसा बंधन है जिसमे हर एक व्यक्ति को बांधना ही होता है वरना कहा जाता है की अगर आपका इस धरती पर जीवन हुआ है तो आपके साथ देने के लिए आपकी पत्नी या पति भी इस धरती पर जन्मे जिसके साथ आपको अपनी जिंदगी बितानी होगी। जब भी किसी की शादी होती है तो लड़की और लड़का दोनों के अंदर एक उत्साह देखने को मिलता है जबकि वह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
Shadi Ke Card Ki Shayari Hindi
शादी का कार्ड छाप जाने का मतलब होता है आदि शादी का हो जाना और अपने देखा होगा की आजकल के कुछ Shadi Ke Card पर शायरी लिखी होती है जिससे वह और आकर्षित लगते है और पढ़ने वाले के मन को लुभाते है। अगर आप भी अपना Shadi Ke Card में शायरी लिखवाना छाते है तो हमने इस लेख में आपके लिए सबसे अच्छी Shadi Ke Card Ki Shayari साझा की है। जिनको आप पढ़ सकते हो।अर्पित है अति प्रेम सहित श्रीमान निमन्त्रण यह लेना, आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना।
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे, चाचू की शादी में सबको मनाएंगे।
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है, आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है।
खुशियों की रात होगी जशन जरा हट के होगा, हमारे मामा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा।
ईश्वर की कृपा से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है, शादी वाले घर में मेहमानों के आने से ख़ुशी उमड़ता है। - Wedding Card Shayari in Hindi
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को, हे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को।
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे, सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे।
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है, चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है।
मण्डप सज हुआ है, महफिल यहाँ जमी है, हर कोई देख रहा है, बस आपकी कमी है, खुशियों की रात होगी, उत्सव जरा हट के होगा, मेरे यहाँ शादी है, अंदाज जरा हट के होगा।
Marriage Card Shayari in Hindi
आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान, उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान।
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को, मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को।
शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगे, हमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे।
शुभ आशीर्वाद मिले आपका, सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें, आपके शुभ आशीर्वाद से नवयुगल, सफल जीवन की शुरूआत करें।
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान, मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान।
दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है, आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है।
शादी के कार्ड की शायरी
मण्डप सज हुआ है, महफिल यहाँ जमी है, हर कोई देख रहा है, बस आपकी कमी है, खुशियों की रात होगी, उत्सव जरा हट के होगा मेरे यहाँ शादी है, अंदाज जरा हट के होगा।
लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा, सब की आँखों का है तारा, बड़ो की आशीषों से पायेगा, जीवन का मधुर सहारा।
ख्वाब में आयेंगे मैसिज़ की तरह दिल में बस जायेंगे रिंगटोन की तरह, खुशियाँ कम ना होगी बेलेंस की तरह हमारी मौसी की शादी में बिजी ना होना नेटवर्क की तरह।
हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए, हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए, हम स्नेह से आपको बुलाते है, आपके आशीर्वाद के लिए।
बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे, दाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे। - Shaadi Ke Card Ki Shayari
बांध लगन का धागा, उबटन हल्दी चन्दन का, तेल चढाकर होगा पूरण, काज तेल पूजन का।
दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है, छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है, हमारी खुशियों में आपका स्वागत है।
ईश्वर के कृपा से शुभ कार्य का बीड़ा हमने उठाया है, आप के सहयोग से सम्पन्न करने का मन बनाया है।
शादी के कार्ड पर शायरी
डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस, बुआ जी की शादी में आया है यह चांस।
वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभः । निर्विघ्नम कुरुमे देव,सर्व कार्येषु सर्वदा ।।
राम सरिस वर दुलहिन सीता, संबंधी दशरथ जनक पुनीता।
विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश, प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।।
खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा, हमारे चाचा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा।
नाचना, गाना और पूड़ी, रसगुल्ले खाना जी, चाचा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी। - Shadi Ke Card Ki Shayari Hindi
ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई बहाना होगा, हमारे चाचू की शादी में जलूल जलूल आना होगा।
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में, हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में, हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है, प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.