Ad Code

Shadi Ki Shayari, Status, Quotes Hindi | शादी की शायरी

Shadi Ki Shayari - शादी एक ऐसा बंधन है जहाँ दो जिस्म एक जान बनते है और जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते है जो अटूट होता है। शादी बहुत ही किस्मत को नसीब होती है क्युकी इसको निभा पाना हर किसी की बस की बात नहीं। शादी करना तो आसान है लेकिन उसको जिंदगी भर निभा पाना बहुत मुश्किल है।

शादी करने के तरीके बहुत प्रकार के होते है और हर देश, शहर में अलग प्रथा देखने को मिलती है लेकिन शादी सिर्फ 2 प्रकार की होती है जिनको हम love marriage और arrange marriage कहते है। दोनों ही शादी के अपने फायदे और नुक्सान होते है। हिंदुस्तान में पहले arrange marriage को बहुत महत्व देते है लेकिन अब धीरे धीरे हिंदुस्तान बदल रहा है और अब love marriage भी लोग सुविकर कर रहे है।

Shadi Ki Shayari in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छी Shadi Ki Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो। यह शायरी आपको काफी प्रसन्न कर देगी और आप ख़ुशी से शर्म जायेंगे। तो अब वक्त को ज्यादा बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Shadi Ki Shayari in Hindi की ओर।

Shadi Ki Shayari Image

ख़ुशी की वो रात आ गयी कोई गीत बजने दो, गाओ रे कोई गीत 

खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से, जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे।

Shadi Ki Shayari in Hindi Image

इश्क तो दिल देखकर होता है, चेहरे देखकर तो शादियाँ होती हैं।

महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की, खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में, जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर, इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको।

Shadi Ki Shayari & Status

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ।

आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे, और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे।

एक अरसे के बाद आज मेरे उस सवाल का जवाब आया, बिना बोले उसने मेरे हाथों में अपनी शादी का कार्ड थमाया।

आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार हो, हर दिन खुशियों का साथ हो, आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हमसे ज्यादा करता है।

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।

जिंदगी की खुशियां आधी कर ले, चलो न अब हम दोनो शादी कर ले।

ये प्यार का बंधन है, दो दिलों का मिलन है, बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक, इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां। - Shadi Ki Status Shayari Hindi

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे।

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे, यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं, कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा, ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा।

Dost Ki Shadi Ki Shayari

तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है, आज मेरे यार की शादी वाली रात है, दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता, आपको शादी की लख-लख बधाइयां।

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे ।

एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश, प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।

उनके इश्क़ की तरक्की हो गयी, जब उनकी शादी पक्की हो गयी।

जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है, छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और दुःख छोटे दिखाई देते है ।

मुबारक दिन है आज, दोस्तों की शादी है आज, बने हैं हम भी बराती, सजी है बहारों की डोली आज।

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं, हो गयी शादी तो अब हम गीत ये गा सकते नहीं।

बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए, वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए, और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए, भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां।

दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी, तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी, उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा, पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी । - Shadi Ki Shayari in Hindi

मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी, एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी।

जो ज़ख्म भर रहे हैं अब मेरे, कमबख़्त तुम उन्हें सहलाया न करो, चेतावनी दे दो पहले, यूँ अचानक शादी का एल्बम दिखाया न करो।

शहनाइयो से गूंजी है आज की यह रात, रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा प्यारा यार, सजे है दूल्हा दुल्हन, सजा है पूरा आसमान, शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार।

इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी, दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी, तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी, तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा, उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा।

शुरू हो रहा है नया सफर, मिलने वाला है दूल्हे को हमसफर, होंगी खुशियां चारों ओर फैली हुई, आएगी दुल्हन महकी हुई।

Bf Gf Ki Shadi Ki Shayari

जब शहर की कुछ महफ़िले शहनाई में होती है, कुछ मुहब्बत उस वक़्त बस तन्हाई में रोती है।

आज दिन खुशियों का आया है दुआ है मेरी, खुशियों से महकता रहे आप का दामन, सलामत रहे प्यार भरा ये रिश्ता, आपको शादी की लख-लख बधाइयां।

रहना यूँ तेरे ख्यालों में, ये मेरी आदत हैं, कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत हैं।

धूप में छांव बन जाना, अंधेरे में रोशनी बन जाना, बन जाना आज दूल्हे से पति, भाभी के तुम दोस्त बन जाना।

कब तक तुम मनाओगे जश्न यूँ ही आजादी का, अब जल्द ही भिजवा दो कार्ड अपनी शादी का।

आप जियो हजारों साल, मिले आपको खुशियां हजार, रिश्तो में हो खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार। - Shadi Ki Shayari Hindi

तेरी मेरी शादी सीधी-सादी पंडित ना शहनाई रे, इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे।

विवाह है एक नई जिम्मेदारी, नवदम्पति को जिसे निभाना है, बनाये रखना है भरोशा एक दूजे पर, सुख दुःख दोनो में साथ निभाना है।

मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी, एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी।

मुबारक हो मेरे यार, शादी का ये अनुपम उपहार, दुआओं में याद रखना हमको भी यार, भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में।

चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी, खुशियों से भरा आंगन हो आपका, शादी का मुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी में।

आपके चरण कमल हमारे आँगन में पड़े, तो नए जीवन की नई शुरुआत हो, मिले आपका आशीर्वाद तो, नव-युगलों का जीवन भर साथ हो।

अब मैं थक चुका हूं मोहब्बत के झमेले से, हे ऊपर वाले मेरी भी शादी करा दे किसी चम्पा-चमेली से।

Best Friend Ki Shadi Ki Shayari

मेरी भाभी घर आयी है, खुशियों की सौगात लायी है, रब सलामत रखे आप की जोड़ी, शादी मुबारक हो भैया, भाभी।

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो, तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो, आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी, अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।

शादी के बाद लड़कियां तो सिर्फ घर छोड़ती है, पराए तो अकसर लड़के हो जाते है शादी के बाद।

दूल्हे का सेहरा, दुल्हन का श्रृंगार, चमक रहा है खुशियों से सबका चेहरा, बस यूं ही खुशियों से भरा रहे जीवन आपका, इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत मुबारकबात।

उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,  हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी, क्योकि हमें मालूम था वो बेवफ़ा निकलेगी, इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखा था।

नफरत हो गयी है शादी शब्द से भी अब, कही रिश्ते बन रहे हैं और यहाँ अरमान जल रहे हैं।

आज शादी है तुम्हारी, मिले फूलों से सजा घर आपको, सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी, शादी मुबारक हो आपको। - Shadi Wali Shayari in Hindi

जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो, लेकिन तेरी खुशियों में हमारा भी साथ हो, अकेला मत छोड़ देना एक दावत की तो बात हैं।

हर मोहब्बत का मतलब शादी नहीं होती, और हर शादी का मतलब मोहब्बत नही होती।

चारों ओर खुशियों की उमंग है, सदा खुश रहो यही हमारी दुआ है, भाई आपकी शादी है हमारी तरफ से आपको ढेर सारी बधाई है।

शादी मुबारक हो जोड़ी हमेशा तुम दोनों सलामत रहो, आज फिर हम दोस्तों की अलग से मस्त दावत हो।

मुझे ज्यादा कुछ नही चाहिए, बस मेरी शादी के Card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए।

खुश है दूल्हा, खुश है दुल्हन, नया है रिश्ता, नया है जीवन, करते है हम शुभकामना, शादी करके सुखी हो जीवन।

ये शादी नही आसान बस इतना समझ लीजे, एक फिनाइल की गोली है और चुश के खाना है।

मेरे होठों को पढ़ लो तुम, मैं तुम्हारी आंखें पढ़ लूंगा, इजाज़त दो अगर मुझको, मैं तुमसे शादी कर लूंगा।

गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है, सितारों की छांव में शादी का वरदान भेजा है, खुश रहो तुम जीवन भर यही दुआ है हमारी, शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई।

उनकी शादी की मण्डप तक बात हो गईं, मेरे शहर में बिन बादल की बरसात हो गई।

दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है, महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है, बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां, शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ।

प्यारी-प्यारी बहनों के प्यारे भैया, बन गए  हैं हमारी दुल्हन के सैया।

मेरे प्रेम में बस इतना दुःख आ रहा था, वो किसी और के संग फ़ेरे लगा रहा था।

परम परमात्मा की कृपा बनी रहे, खुशियों से भर जाए घर आपका, आप एक दूसरे से कभी ना रूठे, शादी की बहुत-बहुत बधाई।

ब्याह हुआ लक्ष्मी जी का विष्णु जी के संग,  राम विवाहि जानकी कृष्ण रुक्मणी संग,  व्याही उमा जी शिव जी से, लगी विभूति अंग, बना सुखद संयोग से श्याम-उर्मिला संग।

ख्वाहिश कुछ पल बिताने की नहीं, ज़िन्दगी भर साथ निभाने की है, पल भर की मुस्कान तेरे होटों में लाने की नहीं, उम्र भर हंसी सजाने की है।

जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है, रीत, प्रीत संग मिलने वाली है, बजाओ ढोल, पटाखे और शहनाई, शादी है आज आपकी आपको हो बहुत-बहुत बधाई।

दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है, महकते हुए गुलाब सा संदेश साथ लाया है, बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां शादी है आज आपकी आपको हो लख-लख  बधाइयाँ मेरे यार।

अनारकली और सलीम का बिछडना बुरा लगता है, हकीकत मे कोई प्रेमी जोड़े शादी करे तो गुनाह लगता है।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Shadi Ki Shayari in Hindi पसंद आयी होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी शायरी साझा की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से हर जगह शेयर करियेगा चाहे वो स्टेटस हो, स्टोरी हो या फॉर कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म। शादी में हगामा तो बनता है और वह हगामा में कुछ Shadi Ki Shayari हो तो वो दिन ही क्या गजब होता है तो आप इन शायरी का प्रयोग कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments