Tute Dil Ki Shayari - शायद बहुत पथ्थर दिल होते है वो लोग जो आसानी से दिल तोड़कर चले जाते है क्युकी जो व्यक्ति प्यार करता है वही कभी भी आपको छोड़कर नहीं जाता और नहीं कभी आपका दिल को तोड़ता है। कभी कभी लगता है की प्यार सिर्फ और सिर्फ यूज़ करना और फिर उसके बाद छोड़ देना ही है। दिल टूटने का दुःख सिर्फ व्है व्यक्ति बता सकता है जिसने वह महसूस किया है।
Tute Dil Ki Shayari
आज के इस लेख में हमने Tute Dil Ki Shayari लिखे है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से इनको शेयर भी कर सकते हो। अपने दुःख को हल्का करने का सबसे अच्छा जरिया सोशल मीडिया है जहाँ आप अपने मन को हल्का कर सकते हो। तो आपको ज्यादा समय बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Tute Dil Ki Shayari की ओर।दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में, इक आइना था टूट गया देख-भाल में।
लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं, किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं, दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा, लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।
जिंदगी में हमने जिसको चाहा था वह हमें ना मिला, पत्थर से दिल लगाया था हमने दर्द के सिवा कुछ भी हमें ना मिला।
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही, बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही।
मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम, मगर पल-पल रुलाएगी… सताएगी कमी मेरी।
काश वो मौत होती तो, एक दिन जरूर मेरी होती ।
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए, कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए, मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े, मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें, हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें, मर गए हम मगर खुली रही आँखे, क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं। - Kuch Tute Dil Ki Shayari
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता, इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता, ऐ बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता, की टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता।
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए, कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए, मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े, मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।
कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला, सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला, जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया, अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकवा करो तो उन्हें मजाक लगता है, कितनी सिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं, और वो एक है जिन्हे ये सब मजाक लगता है।
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ, कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।
खाली शीशे भी निशान रखते हैं, टूटे हुए दिल भी अरमान रखते हैं, जो ख़ामोशी से गुज़र जाये, वह दरिया भी दिल में तूफ़ान रखते हैं।
समझने वाला कोई नहीं, समझाने वाले लाखों में, दिल से साथ कोई नहीं, लालच है सबकी आंखों में।
ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ, टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो? ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह, पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो?
Tute Dil Ki Shayari SMS
किसी का कत्ल करने पर सजा-ए-मौत है लेकिन, सजा क्या हो अगर दिल कोई किसी का तोड़ दे?
खामोशियां बेवजह नहीं होती कुछ दर्द इंसान की आवाज छीन लेते है।
जब प्यार ही नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते, खत किस लिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते, किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम, मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।
दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया, खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया।
वो गैर हो चुके है इस बात की ज़माने को खबर है, पर हम तो सिर्फ उनके ही है, इस बात से वो आज भी बेखबर है।
ऐसा तल्ख़ जवाबे-वफ़ा पहली ही दफा मिला, हम इस के बाद फिर कोई अरमां न कर सके। - Tute Dil Ki Shayari 2 Line
एक तुम मिल जाते बस इतना काफ़ी था, सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम।
अजीब अंधेरा है तेरी महफ़िल में ऐ इश्क़, किसी ने दिल भी जलाया तो उजाला ना हुआ।
दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है, दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है, दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे, काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है।
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं, कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।
इस कदर दूर हुए है वो हमसे प्यार तो छोड़ अब नफरत भी नहीं करते।
Pyar Me Tute Dil Ki Shayari Hindi
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर, जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है, इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
वो वक़्त कैसे बीत गया जब हम साथ थे, कम्भख्त ये वक़्त जुदाई का बीतता ही नही।
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी, मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी, न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से, आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी।
वफ़ा की हमने और तुमने जफा की, तुम अच्छे हम बुरे कुदरत खुदा की। - Tute Dil Ki Shayari For Girl
हाथ छोड़ कर साथ छोड़ दिया पल भर में ही दिल तोड़ दिया।
होंठों की हँसी को न समझ हकीक़त-ए-जिंदगी, दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम।
तुमने दिल तोड़ा हमने माफ़ किया, हमने दिल तोड़ा तुमने रिश्ता ही तोड़ लिया।
तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया, लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में, अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद, अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।
फिर से कर दे कोई सजा मुकर्रर, या इन्तेहां कर दे इस कशमकश की।
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको, दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.