Couple Status in Hindi - हमें बचपन से सिखाया जाता है की सबसे प्रेम से बात करो लेकिन जब एक लड़का और लड़की मिलते है और उनमें वो प्रेम सिर्फ बातों तक न रहकर, एक दूसरे के हर चीज में आता है तो उसे हम प्यार कहते है और इन दोनों लोगों को couple कहा जाता है। कहते की जोडिया स्वर्ग से बनकर आती है तो आप उन्हें नकार नहीं सकते है।
कहते ही की अच्छा जीवनसाथी मिल पाना जो आपसे प्यार करें, बहुत मुश्किल है लेकिन आजकल के युग में प्यार सिर्फ एक मजाक बनके रह गया है जहाँ एक व्यक्ति दूसरे के साथ कुछ समय तक रहता है और उससे मन भर जाने के बाद वह उसको छोड़ किसी और की तरफ आकर्षित हो जाता है तो ऐसे व्यक्तिओ से बच्चे और अपने लिए सही जीवनसाथी चुने जिसके साथ आपकी जोड़ी भी शानदार लगे।
कहते ही की अच्छा जीवनसाथी मिल पाना जो आपसे प्यार करें, बहुत मुश्किल है लेकिन आजकल के युग में प्यार सिर्फ एक मजाक बनके रह गया है जहाँ एक व्यक्ति दूसरे के साथ कुछ समय तक रहता है और उससे मन भर जाने के बाद वह उसको छोड़ किसी और की तरफ आकर्षित हो जाता है तो ऐसे व्यक्तिओ से बच्चे और अपने लिए सही जीवनसाथी चुने जिसके साथ आपकी जोड़ी भी शानदार लगे।
Couple Status in Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Couple Status in Hindi साझा किये जिनको आप pad सकते है और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शेयर कर सकते है। शेयर करने से किसी और couple की लाइफ में भी खुशियाँ आ सकती है इसलिए Couple Status को जरूर से शेयर करें। तो अब आपका ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Couple Status in Hindi की ओर।तुम पूछ लेना सुबह या शाम से, यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से।
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये।
तू मेरी कॉपी मैं तेरा पेस्ट, बेबी अपनी जोड़ी सबसे बेस्ट।
ना कम होगा, ना खत्म होगा, ये प्यार है जनाब हर पल होगा।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ, अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
प्यार इतना हो गया है तुमसे कि जीने के लिए “साँसों” की नहीं “तुम्हारी” जरूरत है।
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो, मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो।
बीवी मेरी शरारती होनी चाहिए मासूम तो में खुद हूँ।
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है, उस धड़कन की कसम तू जान मेरी है।
सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी, पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है।
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं, तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं, कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ, जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं। - Sweet Couple Status in Hindi
काश !!! वो पल वहीं थम जाएँ, जब वो मेरे सीने से लग जाएँ।
क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर पगलू तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता।
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता, हर रास्ते का मुकाम नही होता, अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ, तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता।
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ, लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते।
मेरी सबसे अच्छी गलती एक तो प्यार किया दूसरा तुम पागल से किये।
Couple Status in Hindi FB
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया, हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया।
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है।
हम दोनों दूर हे, पर प्यार करना छोड़ा नही हे, भले ही हम दोनों बात न करे, रिश्ता हमने तोडा नहीं हे।
सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है, कि उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है।
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी।
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से, मानना तेरी ये अदा भी कमल की है।
सब ने कहा मेरी आँखें बड़ी कमाल है, मैंने कहा इसमें बसने वाली भी बेमिसाल है।
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।
मेरी एक प्यारी सी विश पूरी करोगे, रोज़ सोने से पहले किश करोगे। - Cute Couple Status in Hindi
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो, जवानी से बुढ़ापे तक तेरा साथ हो।
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के, साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।
जो लड़की अपने घर की बातें भी तुम्हे बता दे उसे कभी धोका मत देना।
अपनी मोहब्बत की खुशबू से नूर कर दे, जुदा ना हो सकू इतना मगरूर कर दे, मेरे दिल में बस जाएँ वफ़ा तेरी, किसी और को ना देखू इतना मजबूर कर दे.
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।
खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान।
मैं, तुम और वक़्त तीनों एक जगह हो, इतनी गुंजाइश शायद अब मुमकिन ना हो।
Love Couple Status in Hindi 2 Lines
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।
क्या आपकी लाइफ में भी कोई ऐसा है, जिस पर आप ओनली में की प्राइवेसी लगाना चाहते हो।
तू हमसफ़र है, फिर क्या फिकर है।
वो जो लाखों में एक 1 होता है ना, बस मेरे लिए आप वही हो। - Couple Goals Status in Hindi
जल्दी से ऑफिसियल मेरे हो जाओ, फिर तुम्हे रोज़ तंग करूँगा।
तेरे मेहँदी वाले हाथों पर मेरा नाम लिखा हो, जरा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा हो।
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त, जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो।
हर किसी के पास ऐसा नोबिता हो, जो अपनी सुजुका को कभी रोने न दे।
कैसे कहूँ की इस दिल के लिए कितने ख़ास हो तुम, फ़ासले कदमो के है पर हर वक़्त दिल के पास हो तुम।
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है।
तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं, तुम्हे कोई और देखते किसी को हक़ नहीं।
मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है, वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है।
Couple Shayari Status in Hindi
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।
फ़िक्र तो होगी न पागल तुम मोहब्बत बनते बनते जान जो बन गई हो।
दिन में सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती है, जब तुमसे मेरी बात होती थी।
साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी, मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी।
दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ती जा रही है, लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
वो मजा नही दुनिया के किसी कोने में, जो मजा आता है अपनी जान की गोद में सोने में।
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।
संभाले नहीं संभलता है दिल, मोहब्बत की तपिश से न जला, इश्क तलबगार है तेरा चला आ, अब ज़माने का बहाना न बना।
जब किसी को मन का मीत मिल जाता है, तब जीवन में एक बड़ा जीत मिल जाता है।
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं, लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।
तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी माना लूंगा, तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नहीं, जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा।
तेरे बिना जीना मुश्किल है, ये तुझसे बताना और भी मुश्किल हैं।
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है, हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है। - Couple Romantic Status
मुझे वो रिश्ते चाहिए जिसमे मैं या तुम नहीं बस हम हो।
दिल में रहो या जिगर में रहो, बस उम्र भर के लिए मेरी नजर में रहो।
ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ, बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।
हस तो कभी भी लेंगे लेकिन दिल को खुसी सिर्फ तुम्हारे साथ मिलती है जान।
दिल के समन्दर में एक गहराई है, उस गहराई से तुम्हारी याद आई है, जिस दिन हम भूल जाए आपको समझ लेना हमारी मौत आई है।
किसी को चाहो तो इतना चाहो की किसी और को चाहने की चाहत न हो।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Couple Status in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Couple Status साझा किये है। अगर आपको यह स्टेटस पसंद आये हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से स्टेटस और स्टोरी पर जरूर से लगाए। प्रेम करिये और प्रेम बटिये बस यही मेरा उद्देश्य है और अपने जीवनसाथी के साथ में हमेशा रहिये और उन्हें बहुत प्यार दीजिये।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.