Ad Code

Jalane Wale Status, Shayari, Quotes in hindi

Jalane Wale Status in Hindi - जलन बहुत खतरनाक होती है किसी व्यक्ति के अंदर आ जाए तो उसको तबाह कर देती है लेकिन कहते हैं ना जो व्यक्ति आपसे जलता है उसको और जलाना चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्तियों के लिए और कोई इलाज नहीं है। अक्सर देखा जाता है कि हमारा पड़ोसी हमारी सफलता से जलता है तो ऐसे लोगों को और दिखाएगी की आप और सफल होंगे।

Jalane Wale Status in Hindi

जलता वही है जो कभी आपके जैसा बनने की नहीं सोच सकता। आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Jalane Wale Status in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो। जीवन में कुछ भी करिये लेकिन ऐसे व्यक्तिओ से कभी संपर्क मत बनाइये जो किसी की कामियाबी देखकर उससे जलते है। तो आपका ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Jalane Wale Status in Hindi की ओर।

Jalane Wale Status Hindi

कामयाबी किसी के जलन होने से नहीं रूकती है इसलिए बेहतर है की खुश हो और सहयोग करे।

हम अपने से ज्यादा दुश्मनो पर नज़र रखते हे इसलिए तो कब अपने दुश्मन बन जाते हे पता ही नहीं चलता।

मुझसे नाराज रहने वाले लोग अक्सर ज्यादा नज़र रखते है मुझ पर।

वक़्त बदल चुका है अब हमसे जलने वाले कुत्ते गली में नही सोशल मिडिया पे भोकते है।

महसूस तब हुआ जब सारा शहर मुझसे जलने लगा, तब समझ मे आया कि साला अपना भी नाम चलने लगा है।

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में, वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।

अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो भाई साब Akad तो बढ़ ही जाएगी उनकी।

चाँद भी पूरी रात जला था उन दोनों को साथ देखकर सुना हे दाग आज तक नहीं मिटा।

रिश्ते में प्यार की ताक़त कुछ वक़्त बीत जाने के बाद पता चलती हे, वरना पहली मुलाकात में तो दुश्मन भी प्यार से बाते करता हे।

गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा।

दोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है, और हमारे खून में सिर्फ जलाना।

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है।

उसके गालों को युं हर वक़्त चुमना, जलन होने लगी है मुझे उसके झुमको से।

कुछ न करने से उलझन होती हे खुद को, और कुछ कर जाने से उलझन होती हे दुसरो को।

जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता, हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

खुद को शहंशाह समझ कर घर से ना निकालो क्योंकि आज शहंशाह भी भर्ती हो गए हैं।

अगर तुम्हे लगता है की गलत हूँ मै, तो सही हो तुम क्युकी थोड़ा अलग हूँ मैं।

Logo Ko Jalane Wale Status in Hindi

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वालें, महफिलें खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं।

राज तो हमारा हर जगह पर है। पसंद करने वालो के दिलो में न पसंद करने वालो के दिमाग में।

दुश्मन प्यारा नहीं होता वो एक ही इंसान ऐसा होता हे, जो हमारी कमजोरी और हमारी ताक़त की परख रखता हे।

जलने वाले जलते रहो जलना तुम्हारा काम है, हम भी तुम्हे भुजने नहीं देंगे क्योंकि यह हमारा काम है। - Status jalane ke liye 

जो तालाबो पे चौकीदारी करते है, वो समुंदरों पे राज नही कर सकते।

न जाने कब दूसरों के लिए खुशी जलन में बदल जाती हैं।

कही दादा तो कही Don कही सलमान तो कही John पर जहा अपनी Entry पड़ीं लोग बोले, Baap रे Baap YE है कौन।

वो बोले ताली तो हाथ से बजती है, मेने चमाट मार के बजा दी एक हाथ से ताली।

न गरूर इतना की जिए दौलत का साहिब, बड़ो बड़ो को मौत ने मिट्टी में दफ़न किया हैं।

अब न यकीन किसी पर करीब से करेंगे, दुःख सुख अपने किसी करीब से करेंगे, दोस्त ही आखिर बन गए दुश्मन मेरे, जब कभी की दोस्ती तो सीधे रक़ीब से करेंगे।

मोह में हम बुराई नहीं देख पाते और जलन में हम अच्छाई नहीं देख पाते।

ये वक़्त वक़्त की बात है जनाब आज धुप में सुकून है, तो कल इसी धुप से तुम्हे जलन होगी।

Dushmano Ko Jalane Wale Status

अगर वो तुमसे जलने लगे है तो समझ जाओ, तुम वो बन चुके हो जो वो बनना चाहता था पर बन ना सका।

समझदार को इशारा काफी, बच्चो को गुब्बारा काफी, जलने वाले जलते रहो।

उडी जो ढूंड जलन नफरत और खुदगर्ज़ी की आँचल हवाओ का मेला हो गया राह में चलते चलते।

जब आपके दुश्मन बढ़ते जाये तो समझ लेना की बेटा तुम कामयाब हो रहे हो।
 
सुरमे की तरह पिसा है हमे हालातों ने, तब जा के चढे है लोगो की निगाहों में। - Dusro ko jalane wale status

अगर लोग तुम्हारी बुराई पीठ पीछे करते है तो समझ लो तुम उसने बहुत आगे हो।

तू क्या हमारी बराबरी करेगा पगले हमारे तो नींद में भी खींची हुई फोटो भी लोग Dp लगाते है।

तुमसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले हर बात पर कहते हे की तुझे नहीं छोड़ेंगे।

तू हसीं इतनी और मुझे मोहब्बत तुझसे दुनिया को तो खिलना ही था, जब सारा प्यार मिले जहाँ का चाँद को सूरज को तो जलना ही था।

अबे ओये मेरी बुराई करनी है तो मुँह पे कर न, मैंने कोई अपनी 10 जगह ब्रांच नही खोल रखी है।

जब इरादा बना ही लिया है ऊँची उड़ान का तो फिर कद क्या घण्टा देखना है आसमान का।

मैं दुनिया को सफाई क्यों दू मैं जो हु वो हु सबको गवाही क्यों दू।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Jalane Wale Status in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे स्टेटस साझा किये है। अगर आपको यह Jalane Wale Status पसंद आये हो तो इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से स्टेटस, स्टोरी आदि पर जरूर से लगाइये जिससे की जलने वाले और जल सके।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments