Ad Code

Miss You Didi Status, Shayari, Quotes in Hindi

Miss You Didi Status - हम सब अपने दीदी से बहुत प्रेम करते है और चाहते है की वो हमेश हमारे साथ रहे लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है। कहते है की हर एक लड़की को अपने ससुराल जाना ही होता है क्युकी यह संसार का नियम है लेकिन वह भाई अपने दीदी को बहुत मिस करते है जो उनसे प्रेम करते है क्युकी वह उनके साथ बड़े हुए, खेले कूद, लड़ियाँ की और भी बहुत कुछ।

Miss You Didi Status in Hindi

दुःख होता है जब दीदी हमको छोड़कर जाती है इसलिए आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Miss You Didi Status साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शेयर कर सकते हो। दीदी को miss करने का कोई दिन, वक्त नहीं होता। तो फिर ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Miss You Didi Status की ओर।

Miss You Didi Status Image

बहुत Lucky होते है वोह जिनको, बहुत Care करने वाली Behan मिलती हैं।

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है, बहना तेरा और मेरा रिश्ता, दूर होकर भी तू दिल में रहती है, तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है। - Miss You Didi Status Hindi

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता, और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो नहीं सकती।

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं, पर इनकी किस्मत में होती जुदाई है।

वक्त के साथ बदल जाते हैं हर रिश्ते, जरूरतें खत्म होते ही मर जाते हैं रिश्ते, पर लड़ने झगड़ने और दूर होने पर भी, जिसमें प्यार रहता है वो है भाई-बहन के रिश्ते।

बहन की विदाई हो जाती हैं, पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं।

एक बहन दूसरी बहन के लिए और एक बहन भाई के लिए, अहसासमंद होती है।

बचपन में शरारत करने का इरादा ना होता, बहना तुम न होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।

वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना, अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना।

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है..वो किसी और को तंग करने में नहीं।

Miss You So Much Sister SMS

बहना तेरी याद आती है, मुझको रुला जाती है।

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा, हो जिसपर बस खुशियों का पहरा, नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी है मेरी बहना। - Status For Missing Didi Hindi 

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता, दीदी! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।

प्यार में यह भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।

बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है, पर स्पर्श दिल को करती है।

भाई जितना भी तंग करें बहनों को, मगर बहनों की जान होते हैं भाई।

बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली, खुशियाँ देती हैं बहुत सारी।

कभी हमसे लड़ती है, कभी हम से झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को, समझने का हुनर भी बहन रखती है।

काश लौट आये वो बचपन, जब हम तुम आँगन में खेला करते थे।

Miss You Sister Status For Whatsapp

वो बहना प्यारी, तू है मेरी राजदुलारी, आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे।

बहन बचपन की यादें और बड़े हुए सपने साझा करती है।

तुझे सताना अच्छा लगता है, तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है, तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है, भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

प्यार वो हैं जब बहन कहती हैं देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा।

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता है, बहन तब भी आपके साथ खड़ी होती है।

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता, मेरी प्यारी बहन !तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।

बहन तुम मेरी वह दोस्त हो,जिससे मै लड़ तो सकता हूँ,पर कभी बिछड़ नहीं सकता। - Miss You Didi Status

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकतीइसलिए उन्होनें बहन बनाई!

ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें, फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें।

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा, खुद रो कर भी तुझे हँसाउंगा ।

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो, जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको।

Miss You Didi Status Hindi

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए, हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए।

अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं, वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।

लोग पूछते है, तू गम में भी इतना खुश कैसे है,अरे मेरे हाथ पकड़ने के लिए मेरी बहन जो खड़ी है

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं, ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।

खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी हो,जिस तरफ आपके कदम पडे, वह फूलों की बरसात हो।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Miss You Didi Status पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके और आपकी दीदी के लिए सबसे अच्छी Miss U Didi Status साझा किये है। घर की बहार चली जाती है जब घर की बेटी दूसरे के घर लक्ष्मी बांके जाती है, खुशिओ से भर देती है वो उस घर को तभी वह के अच्छी माँ, बेटी और बहु कहलाती है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments